इन्दौर-दिनांक
17 मार्च 2017-इन्दौर
पुलिस क्राईम ब्रांच द्वारा 10 हजार रूपयें के इनामी बदमाश व प्लाट
की फर्जी रजिस्ट्री बनाने में मास्टर माइंड आरोपी वीरेन पिता अमल घोष (40) निवासी
एच-47 नालंदा परिसर केशरबाग रोड इंदौर कल गिरफ्तार
किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है, जिसमें
पता चला कि करीब एक वर्ष पूर्व आरोपी वीरेन द्वारा नितिन शर्मा के फर्जी हस्ताक्षर
कर प्राप्त मोबाईल सिम से ग्रीन कॉटेज कालोनी के मालिक सुरेशशर्मा को एसएमएस भेजे गये थे कि ग्रीन कॉटेज कालोनी बिजलपुर के
लगभग पांच सात प्लाटों की फर्जी रजिस्ट्री बनाकर नितिन शर्मा ने नकली आदमी खड़े कर, उन
प्लाटों को बेच दिये है। वह मोबाईल सिम व फोन आरोपी वीरेन घोष से जप्त किये गये
है। पूछताछ पर आरोपी वीरेन द्वारा अशोक कपूर की तरह ही डॉ. बलीराम मल्होत्रा
निवासी ग्वालियर के प्लाट के भी फर्जी दस्तावेज तैयार कर, उनके
प्लाट को हांगकांग में निवासरत पूना महाराष्ट्र के संजय पटनायक को 45
लाख रूपयें में प्लाट बेचना कबूल किया है। संजय पटनायक से आरोपी के बैंक खाते में
पैसे विदेश से जमा कराना बताया है तथा और भी कई महत्वपूर्ण खुलासे किये गये है।
पुलिस
द्वारा आरोपी का माननीय न्यायालय से दिनांक 21.03.17 तक
का पुलिस रिमांड लिया गया है, जिसमें और भी कई खुलासे एवं अन्य
आरोपियों के पकड़े जाने की संभावना है।
No comments:
Post a Comment