इन्दौर-दिनांक
14 मार्च 2017-उप
पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा होली के त्यौहार
पर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु,प्रभावी
चैकिंग कर बदमाशो व संदिग्धों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे।
उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के
मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस
थाना राजेन्द्र नगर द्वारा अपनी दुश्मनी निकालने के लिये अपराध करने के नीयत से
चाकू लेकर घूमते हुए मिलें, एक बदमाश को अवैध चाकू सहित पकड़ने में
सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस
थाना राजेन्द्र नगर की टीम द्वारा क्षेत्र में प्रभावी चैकिंग की जा रही थी, इसी
दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तेजपुर गड़बड़ी मल्टी में एक व्यक्ति चाकू
लिये हुए है, जो अपनी रंजिश के चलते किसी घटना को
अंजाम दे सकता है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी
अक्षय पिता सुरेश (21) निवासी गणेश तलाई खण्डवा हाल जे ब्लाक
आईडीए मल्टी तेजपुर गड़बड़ी इन्दौर को पकड़ा गया, जिसके
पास सके एक खटकेदार चाकू जप्त किया गया। आरोपी अक्षय की सोनू भूरा से दुश्मनी है, जिसके
कारण ही आरोपी उसे मारने के लिये चाकू लेकर घूम रहा था, लेकिन
पुलिस की त्वरित कार्यवाही के कारण किसी अप्रिय घटना के पहले ही पकड़ा गया। पुलिस
द्वारा आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्टका अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी
को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त
आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर श्री व्ही.पी. शर्मा के नेतृत्व
में उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment