Thursday, March 16, 2017

रंगपंचमी के अवसर पर यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी


इन्दौर-दिनांक 16 मार्च 2017-इन्दौर शहर में कल दिनांक 17.03.17 को रंगपंचमी का त्यौहार मनाया जाएगा। रंगपंचमी के अवसर पर राजबाडा एवं इसके आसपास के क्षेत्र/बाजारों में अत्यधिक भीड रहेगी। सभी गैर का आयोजन राजबाडा एवं आसपास के क्षेत्र में ही रहेगा। यातायात के  दृष्टिकोण से राजबाडा  के आसपास का यातायात डायवर्शन प्लान आम नागरिकों की सुविधा हेतु निम्नानुसार रहेगा :-

1. मृगनयनी, नंदलालपुरा, यद्गावंत रोड, राम लक्ष्मण बाजार, नरसिंह बाजार, मालगंज, बडागणपति, जिंसी,  गोवर्धन टेलर टी, इमली बाजार, हेमिल्टन रोड से राजबाडा की ओर आने वाला यातायात दो पहिया एवं चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें।

2. मृगनयनी, नगर निगम चौराहा, इमली बाजार, जिंसी, सुभाष मार्ग, बडा गणपति होकर वायरलेस चौराहा एयरपोर्ट, राजमोहल्ला होकर गंगवाल की ओर दो पहिया एवं चार पहिया वाहन आवागमन कर सकेगें।

3.नन्दलाल पुरा से यशवन्त चौक, नृसिंगबाजार,मालगंज राजमोहल्ला तक जवाहर मार्ग पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहन आ जा सकेगें। जवाहर मार्ग एवं राजबाडा क्षेत्र में सिटीबस एवं अन्य लोडिंग वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें।

4. सिटी बसें मृगनयनी, नगरनिगम चौराहा, ईमली बाजार सुभाष मार्ग, जिन्सी, बड़ागणपति गंगवाल बस स्टेड, महूनाका, पलसीकर चौराहा, टॅावर चौराहा की ओर आवागमन कर सकेगें।

5. यह डायवर्शन दिनांक 17.03.2017 को समयानुसार आवशयकता होने पर किया जाएगा।


6. पार्किंग व्यवस्था - जो लोग अपने वाहन पार्किंग कर राजबाडा जाना चाहते हैं वह प्रेमसुख टॉकिज पार्किग, संजय सेतु पार्किग, रिव्हर साईड रोड एवं शिवाजी मार्केट शासकीय पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर जा सकेगें।

No comments:

Post a Comment