इन्दौर-दिनांक
25 फरवरी 2017-पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्रान्तर्गत
दिनांक 23.02.17 को नगर पालिका निगम इन्दौर द्धारा चलाई जा रही
स्वच्छ भारत अभियान एवं इन्दौर महानगर में सडकों पर आवारा मवेशीयों के कारण होने
वाली दुर्घटनाओं में वृद्धि के विरुद्ध मवेशी पकडने की मुहिम चलाई जा रही थी तभी
श्रमिक क्षेत्र के कुछ पशु पालकों ने मिलकर निगमकर्मी शुभम कुशवाह की धारदार
हथियार से निर्मम हत्या कर दी थी। जिसके पश्चात शासन व प्रशासन द्वारा अवैध पशु
पालकों के विरुद्ध ठोस एवं कठोर तथा कारगर कार्यवाही के निर्देश दिये थे।
तत्पश्चातप्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस के आला अधिकारीयों के बीच मीटिंग में अवैध
पशु पालकों के विरुद्ध की जाने वाली कार्यवाही की योजना तैयार कर इन्दौर महानगर को
स्वच्छ व मवेशी मुक्त बनाने पर चर्चा हुई।
उप
पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व पुलिस अधीक्षक पूर्व
श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय एवं नगर पुलिस
अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन को इस संबंध में कठोर कार्यवाही करने के
निर्देद्गा दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में थाना प्रभारी हीरानगर व उनकी
टीम को सक्रिय कर थाना क्षेत्र में अवैध रुप से कब्जा कर एवं अवैध मवेशी पालने
वाले तथा हमेशा से ढोर पकडने की मुहिम का आपराधिक बल प्रयोग कर विरोध करने वाले
पारस पिता विपत यादव उम्र 42 साल नि. 123 आदर्श मौलिक
नगर इन्दौर जो कि पूर्व में नगर पालिका निगम की मवेशी पकडने वाली टीम पर खतरनाक
हथियारों से लेस होकर मारपीट कर वाहन जलाने एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर
मवेशी लूट कर भागने का आरोपी है जो कि पूर्व में थाना एरोड्रम में इस प्रकार की
घटना को अंजाम दे चुका है तथा भविष्य में भी इस प्रकार की घटना करने का दुर्दान्त
अपराध करनेकी मंशा रखता है एवं अपने आसपास के अवैध पशु पालकों का अपने आपकों
स्वंयभू नेतृत्व करता मानता है । अपने वर्चस्व के लिये किसी भी समय अत्यंत
सनसनीखेज अपराध को घटित कर सकता है। उक्त आरोपी के विरूद्ध जिला दण्डाधिकारी
इन्दौर द्धारा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत निरुद्ध कर भोपाल जेल भेजने के
आदेश दिया गया है।
इसी प्रकार अभियान के दौरान थाना प्रभारी
शशिकान्त चौरसिया के संज्ञान में आया कि थाना क्षेत्र का अवैध पशु पालक अक्कू उर्फ
आकाश पिता दिलीप सिंह तोमर उम्र 23 साल नि. 183/2 हीरानगर इन्दौर
पशु पालक की हत्या में अपने भाई आशु तोमर के गिरफ्तार होने के बाद से काफी खतरनाक
इरादों के साथ में गैंग बनाकर अशांति फैलाने की योजना बना रहा है तथा किसी भी समय
क्षेत्र में गंभीर व सनसनीखेज घटना को अंजाम दे सकता है । अक्कू तोमर थाना क्षेत्र
का खतरनाक अपराधी होकर इस पर करीब 6 अपराध मारपीट, अवैध शस्त्र व
लोगों को धमकाने के पंजीबद्ध है । अक्कू उर्फ आकाश तोमर नें कम उम्र के लडकों की
गैंग बना रखी है एवं उन्हे अवैध रुप से नशे का आदि बनाकर नशे की हालत में अपराध
करवाता है तथा किसी भी समय बडी घटना को अंजाम दे सकताथा। पुलिस द्धारा आरोपी के
विरूद्ध कार्यवाही हेतु आवेदन किया गया था जिस पर से जिला दण्डाधिकारी द्वारा उक्त
आरोपी के विरूद्ध भी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत निरुद्ध कर केन्द्रीय
जेल भोपाल भेजने के आदेश प्रदान किये गये है।
उक्त आरोपियों को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरा नगर श्री शशिकांत चौरसिया, प्रधान
आरक्षक राजाराम जाट, आरक्षक मनोज पटेल, आरक्षक प्रवीण
सिंह का सराहनीय योगदान रहा। इन्दौर पुलिस द्वारा उक्त कठोरतम कार्यवाही का अभियान
निरंतर जारी रहेगा ।
No comments:
Post a Comment