इन्दौर-दिनांक
25 फरवरी 2017-पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के
तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही फरार आरोपियों व गैर जमानती एवं फरार
वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा आज दिनांक 25.02.17 को
लम्बे समय से फरार सात प्रकरणों के स्थायी वारंटी तापस राय पिता आनंद मोहन राय (59) निवासी
निपानिया इन्दौर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
आरोपी
तापस राय पुलिस थाना लसूड़िया के प्रकरण में फरार था। मान. न्यायालय द्वारा आरोपी
के विरूद्ध 7 स्थायी वारंट जारी किये गये थे, जिसमें
आरोपी की तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी हेतु जब भी इसके घर पर
जाती थी तो वहां पर आरोपी की पत्नी, उसके
संबंध में बताती थी कि उसका पति कैंसर बीमारी से पीड़ित है, जो
कलकत्ता में जाकर अपना कहीं अपना ईलाज करा रहा है, जिसकी
जानकारी उसको नहीं है। वहां पर उपस्थित पुरूष के संबंध में पूछने पर वह उसको अपना
देवर बताती थी। पुलिस द्वारा जब वहां परमिलने वाले शक्स की पहचान आरोपी की आईडी
आदि से की गयी तो वो ही असली आरोपी निकला। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया
गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा
रही है।
उक्त
आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना
प्रभारी लसूड़िया व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment