Saturday, February 25, 2017

डीआईजी इन्दौर द्वारा मां तुझे प्रणाम अनुभव यात्रा को किया गया रवाना


इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2017-जिला खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में म.प्र. शासन की '' मां तुझे प्रणाम'' योजनान्तर्गत इन्दौर संभाग के चुनिंदा 72 युवकों का दल जिसमें प्रतिभावान खिलाड़ी, एनसीसी, एनएसएस, सामाजिक कार्यकर्ता, स्काउट गाईड एवं मेधावी छात्र शामिल है, को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा जैसलमेर (राजस्थान) के तनोत माता मंदिर लोंगेवाला पर भारत की सैन्य गतिविधियों का अवलोकन करने हेतु, अनुभव यात्रा को आज दिनांक 25.02.17 को रवाना किया गया।

      रवानगी की पूर्व संध्या पर आज पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर के सभागार में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के मुखय आतिथ्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो. युसुफ कुरैशी, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मनोज राय, अति. पुलिस अधीक्षक प्रोटोकाल श्री प्रशांत चौबे, खेल और युवा कल्याण समन्वय अधिकारी संचनालय भोपाल एवं मां तुझे प्रणाम योजना के प्रभारी अधिकारी श्री ओ.पी. हरोड़, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी इन्दौर श्री जोसेफबक्सल, उक्त अनुभव यात्रा में जाने वाले युवाओं का दल एवं अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहें। इस दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा यात्रा पर जाने वाले दल को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भेंट किया गया। कार्यक्रम में मां तुझे प्रणाम योजना के संबंध में जानकारी दी गयी एवं इस विषय पर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इस यात्रा के दौरान उक्त दल दिनांक 26.02.17 से इन्दौर से रवाना होकर दिनांक 01 मार्च 2017 तक अपनी इस देशभक्ति से ओत-प्रोत यात्रा में अनुभव प्राप्त करेगा।


No comments:

Post a Comment