Saturday, February 25, 2017

चैकिंग के दौरान, 3 शातिर वाहन चोर पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की गिरफ्त में, आऱोपीयो के कब्जे से चोरी की 05 मोटर सायकलें बरामद



इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2017-इन्दौर शहर मे वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अपने मुखबीर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियो व संदिग्धो की गतिविधियों पर नजर रखते हुये कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम इदौर श्री मनीष अग्रवाल, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनिल पाटीदार की देखरेख मे कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा मोटर सायकल चोरी के तीन आऱोपीयो को पकडने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की टीम दिनांक 24.2.17 को थाना क्षेत्रान्तर्गत चोईथराम मण्डी के सामने वाहन चेकिंग कर रही थी उसी समय केशरबाग ब्रिज की तरफ से एक काले रंग की मोटर सायकल पर तीन लडके आते दिखे जिन्हे रोककर गाड़ी के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर कोई कागज नही पाये गये और संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। पूछताछ पर उन्होने अपने नाम 1. रामरुप उर्फरामस्वरुप पिता जलाल सिंह कर्मा (27) निवासी ग्राम पोखरखुर्द थाना सतवास जिला देवास हाल 122/5 पवन पुरी कालोनी पालदा थाना  भंवरकुआं इंदौर, 2. परसराम पिता बद्रीप्रसाद बंजारा (35) निवासी ग्राम सामरधा थाना टिमरनी जिला हरदा हाल 154 चौधरी पार्क मूसाखेडी इंदौर, 3. विष्णु पिता रामभरोसे चौहान बंजारा (22) निवासी ग्राम पोखरखुर्द थाना सतवास जिला देवास हाल 122/5 पवन पुरी कालोनी पालदा इंदौर का बताया। पुलिस द्वारा तीनो से पूछताछ करते उक्त मो.सा. आर्बिट माल के पास विजय नगर इन्दौर से चोरी करना स्वीकार किया। मौके पर उक्त मो.सा. धारा 41(1), 102 जा.फौ. तथा 379 भा.द.वि. मे जप्त की गई तथा आऱोपीयो को गिरफ्तार किया गया। तीनो आरोपीयो से सखती से पूछताछ करते इनके द्वारा इन्दौर शहर के चौईथराम मण्डी, राऊ शराब दुकान, घुंघट गार्डन, नवलखा बस स्टेण्ड से भी मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा आरोपीयो की निशादेही पर इनके कब्जे से तीन सी.डी. डिलक्स तथा दो पेशन प्रो. इस प्रकार कुल 5 मोटर सायकलें. जप्त की गई है। आरोपी परसराम एक शातिर चोर होकर इसके विरूद्ध पूर्व में थाना आजाद नगर पर चोरी के दो अपराध एवं थानातेजाजी नगर पर चोरी का एक अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त वाहन चोरों को पकडने मे वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे इंचार्ज थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर उनि जी.एस. रावत, सउनि अमरदास नागवे, प्रआर.1788 मनोहर परते, आर. 3347 शशांक दुबे, आर. 1567 मनीष, आर. 377 रविन्द्र तथा आर. 1786 नारायण पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment