इन्दौर-दिनांक 15 फरवरी 2017- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा जिलाबदर अवधि का उल्लंघन करते हुए, एक जिलाबदर बदमाश को 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस थाना भंवरकुआ का शातिर बदमाश राजू पिता नेपाल सिंह (24) निवासी प्रोफेसर कॉलोनी, झुग्गी झोपडी, इंदौर थाना क्षेत्र का कुखयात बदमाश होकर लगातार अपराधिक गतिविधियों होने के कारण, पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी थी, जिसपर अपर जिलादण्डाधिकारी द्वारा दिनांक 8.02.17 को उक्त आरोपी को 6 माह के लिये इन्दौर की राजस्व सीमा से जिला बदर किया गया था। पुलिस थाना भंवरकुआं की टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त जिलाबदर आरोपी क्षेत्र में घूम रहा है। उक्त् सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी राजू सिंह को आज दिनांक 15.02.17 को देवी अहिल्या विश्वविघालय खण्डवा रोड़ इन्दौर के गेट पर से जिला बदर अवधि का उल्लंधन करते हुए पकड़ा गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध 14 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाकर, कल दिनांक 16.02.17 को मान. न्यायालय पेश किया जावेगा।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआं श्री शिवपाल सिंह कुशवाह के नेतृत्व में उनि नरसिंह यादव, सउनि लोकेन्द्र सिंह कुशवाह तथा प्रआर. 165 सुमेर सिंह की सराहनीय भूमिका रही
No comments:
Post a Comment