इन्दौर-दिनांक
16 फरवरी 2017-इंदौर
पुलिस की अभिनव पहल ''संजीवनी एक कदम जीवन की ओर'' हेल्प
लाइन दिनांक 16.01.17 से प्रारंभ होकर सफलतापूर्वक कार्य कर
रही है। इस अभिनव पहल को और आगे बढ़ाते हुए, इंदौर
पुलिस द्वारा सिटीजन कॉप फाउंडेशन एवं डॉ.सावित्री पाठक शैक्षणिक एवं सामाजिक
संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 16.02.17 को
पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में ''डर कर नहीं डट कर दे परीक्षा'' कार्यशाला
का शुभारंभ उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के करकमलों
द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री मोहम्मद युसुफ कुरैशी, अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री मनोज कुमार राय, अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल/सुरक्षा श्री प्रशांत चौबे, न्यू
जीडीसी कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. खालिदा दुधाले, सिटीजन
कॉप एप के संचालक श्री राकेश जैन व परेश पाठक एवं इनके साथी वॉलेंटियर्स, महिला
परामर्श केन्द्र के सदस्यगण एवं नगर सुरक्षा समिति इंदौर के सदस्यगण आदि उपस्थित
रहे।
कार्यक्रम में उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर व
उपस्थित अतिथियों ने बताया कि शिक्षा हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, हम
सभी चाहते है कि हमारा समाज, हमारा शहर, हमारा
देश के सभी नागरिक शिक्षित बने और हम सभी उसके फायदो से लाभान्वित हो। हम सभी यह
भी जानते है कि शिक्षा ग्रहण करने के लिये कड़ी मेहनत लगती है, इसमे
निरंतरता एवं ध्यान केन्द्रीकरण की आवश्यकता होती है। हमारे कई नौनिहाल पारिवारिक, सामाजिक
व अन्य कई परिस्थितियों के कारण विषयों को ध्यान पूर्वक नहीं पढ़ पाते और कई बार
अच्छी मेहनत करने के बावजूद अपने ज्ञान को सही ढंग से अभिव्यक्त नहीं कर पाते है।
यहीं कठिनाई एवं परिस्थिति हमारे बच्चों के मानसिक अवसाद का कारण बनती है। इसलिये
हर बच्चा परीक्षाओं के आते ही तनाव में रहने लगता है। परीक्षाओं के दौरान जागरूक
रहने, सचेत रहने तक तो ठीक है, परंतु
तनाव नहीं होना चाहिये। तनाव सीमित होना भी आवश्यक है परन्तु तनाव अधिक हो जाये तो
वह अवसाद का रूप ले लेता है जिससे व्यक्ति की कार्यक्षमता पर प्रभाव पडता है। आज
के समय में युवाओं की कार्यक्षमता में कोई कमी नही है परन्तु छोटी-छोटी असफलताओं
आदि के डर से वह तनावग्रस्त हो जाते है तथा वह अपने लक्ष्य से भटककर गलत कदम उठा
लेते है। इसी विषय को ध्यान में रखते हुए बच्चों को परीक्षाओं के तनाव से दूर कैसे
रहे एवं बिना तनाव के परीक्षाएं कैसे दे, इसी
विषय पर इन्दौर पुलिस के सहयोग से सिटीजन कॉप फाउंडेशन एवं डॉ.सावित्री पाठक
शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्थान के 150
स्वंय सेवको के माध्यम से 500 स्कूलों में जाकर, वहां
के छात्र/छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया जावेगा। उक्त कार्यशाला के माध्यम से
छात्र/छात्राओं से बात कर उनकी पढ़ाई से सम्बधित समस्याओं का समाधान किया जावेगा
तथा उन्हे बताया जायेगा कि किस तरह हम बिना तनाव के पढाई कर परीक्षा पास कर सकते
है। यदि कोई छात्र/छात्रा पढाई आदि तनाव सम्बन्धी समस्याओं से ग्रसित है तो वह
समास्या के समाधान हेतु हेल्पलाईन नंबर 7771911911
एवं 7049708080 पर संपर्क कर अपनी समस्याओं को बता
सकता है जिससे विशषज्ञों के साथ काउंसलिंग कर उनकी समस्याओं का हर संभव समाधान
किया जावेगा।
इस कार्यशाला का उद्देश्य समाज के हर वर्ग में
यह जागरूकता फैलाना है कि, परीक्षाओं के दौरान बच्चों की
मनःस्थिति को समझे एवं उन पर अनावश्यक बोझ न डाले। यदि संभव हो तो हर वर्ग अपने
करीबी किसी भी बच्चें को इस विषय पर मार्गदर्शित करे।
No comments:
Post a Comment