Wednesday, February 15, 2017

इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाहीं


इन्दौर-दिनांक 15 फरवरी 2017-इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा शहर में वाहन दुर्घटनाओं के रोकथाम एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्‌देश्य से निम्न कार्यवाही की गयी है।
यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा 01 जनवरी 2017 से 14 फरवरी 2017 तक वाहन चेकिंग के दौरान शराब का सेवन कर, वाहन चलाते पाए जाने पर 'ब्रीथ एनालाइजर' के द्वारा कुल-1235 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई है।
भार वाहन ट्रक एवं आयशर आदि वाहनों के कुल-1550 चालकों का नेत्र परीक्षण हार्डिया नेत्र चिकित्सालय राऊ इन्दौर एवं टी-चोइथराम नेत्र चिकित्सालय नावदा पंथ इन्दौर में कराया गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-03 पर तेजपुर गडबडी पुल से राऊ आकाद्गावाणी तक सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु डामर के ड्रमों से अस्थायी रोड़ डिवाइडर बनवाए गए हैं एवं इन पर रेडियम के पट्‌टे लगवाए गए हैं, जिससे दुर्घटनाओं में कमी आई है।
दिनांक 01.01.17 से 14.02.17 तक की अवधि में विभिन्न वाहन चालकों के विरुद्ध यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत चालानी कार्यवाही की जाकर सी.एफ.चालान एवं कोर्ट चालान, कुल-22371 बनाए गए हैं तथा समन शुल्क राशि 92,01,500/- रुपये मौके पर वसूल की गई है।

No comments:

Post a Comment