Wednesday, February 15, 2017

पौने दो किलो अवैध गांजे के साथ, आरोपी पुलिस थाना आजाद नगर की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 15 फरवरी 2017- इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, अवैध मादक पदार्थो के कारोबार से जुड़े लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा अवैध गांजे के साथ एक आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना आजाद नगर की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अवैध गांजे के साथ एक आरोपी दिनेश पिता देवीसिंह भीलाला (19) निवासी ग्राम बागलिया थाना मनावर जिला धार हाल आईडीए मल्टी इन्दौर को पकड़ा गया, जिसके पास से पौने दो किलो अवैध गांजा जप्त किया गया है। आरोपी भंवरकुआं में पान की गुमटी लगाता है और इसके बारे में अवैध गांजे रखने के संबंध मे जानकारी प्राप्त हो रही थी, जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर, एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह उक्त गांजाकहां से लाया और इसमें उसके साथ कौन कौन संलिप्त है।
उक्त आरोपी को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी व उनकी टीम के उनि एन.एस. चौहान, प्रआर. राधेश्याम, आर. अनिल तथा आर. धर्मेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment