Friday, September 30, 2016

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 139 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 30 सितम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 29 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 76 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
28 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 29 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 28 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती वारन्टी, 18 गिरफ्तारी तथा 113 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 30 सितम्बर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 सितम्बर 2016 को 04 गैर जमानती वारन्टी, 18 गिरफ्तारी तथा 113 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ/सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 11 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 30 सितम्बर 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 सितम्बर 2016 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, गोविन्द नगर खारचाा, इंदौर, से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले रमेश पिता पन्नालाल यादव, रज्जनलाल पिता अवसाद यादव, रामचंद्र पिता औंकारलाल पटेल, विलास पिता जगन्नाथ बद्रीप्रसाद पिता शिवमोहन कुशवाह तथा जमुनालाल पिता मीसालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 960 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 29 सितम्बर 2016 को लसूडिया थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले कृष्णबाग कॉलोनी निवासी राजेश पिताइस्टीफन, धीरज नगर निवासी संदीप पिता हेमराज भारिया तथा मालवीय नगर इंदौर निवासी मनोज पिता कैलाश चंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2100 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 29 सितम्बर 2016 को 21.30 बजे, तंजीम नगर खजराना, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले साही बाग कॉलोनी खजराना निवासी शाहरूख पिता आमीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 29 सितम्बर 2016 को 20.55 बजे, कसाई मण्डी कार्नर छावनी, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले आरएनटी मार्ग कसाई मण्डी इंदौर निवासी रऊफ पिता गफूर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा/जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 सितम्बर 2016-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 सितम्बर 2016 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परभेरूबाबा मंदिर के सामने एमआर रोड भागीरथपुरा बाणगंगा, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले 149 शिव मंदिर कमेटी हाल के पास भागीरथपुरा निवासी विजय उर्फ लल्लू पिता महावीर पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15 हजार 750 रूपयें कीमत की 63 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 30 सितम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 29 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 63 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

22 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 आदतन व 11 संदिग्धबदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती वारन्टी, 25 गिरफ्तारी तथा 99 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 30 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 सितम्बर 2016 को 01 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 99 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 सितम्बर 2016-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 29 सितम्बर 2016 को 20.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बुद्ध नगर पीपल के पेड के पास, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिली झोपड पट्‌टी बुद्ध नगर निवासी कविता पति मधुकर महावर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना महूू द्वारा कल दिनांक 29 सितम्बर 2016 को 21.50 बजे, भोई मोहल्ला महू, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिले कंचन बिहार कॉलोनी महू निवासी मोह. अनसार पितामोह. जलील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2500 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 30 सितम्बर 2016-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 29 सितम्बर 2016 को 14.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, कालानी नगर चौराहा, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 111 नयापुरा निवासी गणेश पिता पन्नालाल काछी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 29 सितम्बर 2016 को 23.50 बजे, बीजलपुर चौराहा एबी रोड, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 129 कोहीनूर कॉलोनी आजाद नगर निवासी संजय उर्फ भूरा पिता महेश राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


No comments:

Post a Comment