Friday, September 30, 2016

बदमाश मनोज परमार का साथी, अवैध पिस्टल व राउंड सहित, पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 30 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, क्षेत्र मे लगातार सघन चैकिंग कर, कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा एक शातिर बदमाश को मय अवैध हथियार के पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
            पुलिस थाना एरोड्रम को दिनांक 2930.09.16 की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बदमाश मनोज परमार का साथी व क्षेत्र का शातिर बदमाश राजा पिता जगदीशचंद्र सांखला (28) निवासी 47 बैंक कालोनी अन्नपूर्णा रोड़ इन्दौर, अपने साथ हथियार लिये अपराध करने की नीयत से छोटा बांगड़दा रोड़ स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के पास घूम रहा है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना एरोड्रम की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर, त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर आरोपी राजा सांखला को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से एक देशीपिस्टल मय एक जिंदा राउंड के मिला, जिसे जप्त किया गया है। आरोपी राजा क्षेत्र का शातिर बदमाश होकर, इसके विरूद्ध पुलिस थाना एरोड्रम, मल्हारगंज, चंदन नगर, अन्नपूर्णा सहित विभिन्न थानों में विभिन्न प्रकार के 15-20 अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

            उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी एरोड्रम श्री बलजीत सिंह बिसेन, सउनि एम.एल. मीणा, आर. 435 आशीष, आर. 3457 विरेन्द्र शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उक्त टीम द्वारा किये गये कार्य की सराहना वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा करते हुए, टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।


No comments:

Post a Comment