Friday, September 30, 2016

नकली पुलिस बन व गाड़ी पर नीली बत्ती लगाकर, अवैध वसूली करने वाले 6 बदमाश, पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 30 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, क्षेत्र मे लगातारसघन चैकिंग कर, कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा क्षेत्र में अपनी गाड़ी पर नीली बत्ती लगाकर व नकली पुलिस बनकर लोगो से अवैध वसूली करने वाले 6 बदमाशों को मय अवैध हथियार के पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
                पुलिस थाना एरोड्रम को दिनांक 2930.09.16 की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सुपर कॉरीडोर छोटा बांगड़दा चौराहे पर 5 से 6 लड़के एक इंडिका कार में नीली बत्ती लगाकर, कार को साइड में खड़ी करके पुलिस की वर्दी पहन कर, लोगो से अवैध वसूली करने के लिये या कोई अन्य अपराध करने के लिये खड़े हुए है तथा उनके पास कट्‌टा, चाकू, हॉकी व डंडे जैसे हथियार भी हैं। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस थाना एरोड्रम की टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर, त्वरित कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर मौके से 6 आरोपियों को पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपियों के नाम- 1. कमल पिता लक्ष्मणसिंह कुशवाह (21) निवासी मंगल मार्ग गांधी नगर इन्दौर, 2. विजय पुरी पिता शंकर पुरी निवासी 186/1 गांधी नगर उज्जैन थाना चिमनगंज हाल व्यंकटेश विहारपब्लिक स्कूल के पास इन्दौर, 3. विनोद पिता रामरतन भारती (33) निवासी 22 रूक्मणी नगर इन्दौर, 4. नीलेश पिता गजानंद गिरी (22) निवासी कई कांकवा गौतमपुरा इन्दौर, 5. मनोज पिता चिमनलाल राठौर (25) निवासी 35 जगदीशपुरी कालोनी धार रोड़ इन्दौर तथा 6. संदीप सालुंके पिता यशवंतराव सालुंके निवासी 88-89 श्रीनाथ विहार छोटा बांगड़दा इन्दौर है। ये सभी बदमाश खाकी वर्दी पहने व म.प्र. पुलिस का मोनो लगाकर, नीली बत्ती लगी इंडिका कार के पास खड़े थे, जिनके कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्‌टा, एक चाकू, एक हॉकी व एक डंडा सहित मय वाहन के जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

                उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी एरोड्रम श्री बलजीत सिंह बिसेन, सउनि आर.सी. धनगर, सउनि बघेल, आर. 435 आशीष, आर. 1659 दीनदयाल शर्मा तथा आर. 1898 कमलेश की महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय भूमिका रही है। उक्त टीम द्वारा किये गये कार्य की सराहना वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा करते हुए, टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।


No comments:

Post a Comment