Friday, September 30, 2016

दिनांक 02.09.2016 को बड़ा गणपति से बिजासन मंदिर तक आयोजित चुनरी यात्रा हेतु यातायात मार्ग व्यवस्था


इन्दौर-दिनांक 30 सितम्बर 2016-इन्दौर शहर पश्चिमी क्षेत्र में दिनांक 02.09.16 को बड़ा गणपति से रामचंद्र नगर, कालानी नगर होते हुए, बिजासन मंदिर तक आयोजित होने वाली चुनरी यात्रा कार्यक्रम का समय निम्नानुसार संभावित रहेगा-

1. बड़ा गणपति चौराहा-                        10.30 बजे।
2. वॉयरलेस टी-                             11.00 बजे।
3. कालानी नगर-                             12.00 बजे।
4. एरोड्रम थाने के सामने मंच पर आयोजन-                 13.00 बजे।
5. एयरपोर्ट गेट के सामने-                     14.00 बजे।
6 बिजासन माता मंदिर                       14.30 बजे।
7. चुनरी यात्रा का पिछला हिस्सा ऑल क्लियर-     16.00 बजे।

इस चुनरी यात्रा में हजारों की संखया में श्रृद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। उक्त चुनरी यात्रा बड़ा गणपति से वायरलेस टी, कालानी नगर, बीएसएफ के सामने, एयरपोर्ट आदि मार्गो से होते हुए बिजासन माता मंदिर पहुंचेगी। चुनरी यात्रा के दौरान शहर की आम जनता को मुखय मार्ग पर आवागमन करने में परेशानी न हो और एयरपोर्ट से आने जाने वालों को सुविधा हेतु निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग रहेगें-

A-     चुनरी यात्रा मार्ग - बड़ागणपति से वायरलेस टी, कालानी नगर, बीएसएफ के सामने होते हुए एयरपोर्ट से बिजासन माता मंदिर तक

B-     वैकल्पिक मार्ग शहर से एयरपोर्ट जाने वालों के लिये - मरीमाता चौराहा व्हीआईपी मार्ग से टाटा स्टील होते हुए शिव मंदिर ,एसएएफ ,क्वार्टर ,60 फीट रोड से पंचशील होकर एयरपोर्ट जा सकेंगें।

C-     वैकल्पिक मार्ग एयरपोर्ट से शहर की ओर जाने वालों के लिये - एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर ,बांगडदा चौराहे से दाहिने मुडकर छोटा बांगडदा ,लक्ष्मीबाई नगर टाटा स्टील चौराहे से मरीमाता की ओर जा सकेंगे।
D-     पूर्वी क्षेत्र से एयरपोर्ट जाने वालों के लिये वैकल्पिक मार्ग - विजयनगर से बापट चौराहा, सुखलिया, चन्द्रगुप्त चौराहा, भंवरासला, सुपर कॉरीडोर होकर एयरपोर्ट की ओर आ जा सकेगें।

E-     पश्चिम क्षेत्र के भंवरकुआं, राजेन्द्रनगर की ओर से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले- महूनाका, रंजीत हनुमान, फूटी कोठी, चंदननगर, धार रोड़, नावदा पंथ से दाहिने टर्न करके रिंजलाय ,दिलीप नगर ,बिजासन होते हुए एयरपोर्ट की ओर आ जा सकेगें।

भारी वाहन प्रतिबंधित एवं डायवर्शन -
1.            समय प्रातः 8:00 बजे से देपालपुर की ओर से आने वाले वाहन सुपर कॉरीडोर टर्निंगसे वायरलेस टी, बड़ा गणपति की ओर नही आ सकेगें, ये वाहन सुपर कॉरीडोर से भंवरासला एवं टाटा स्टील की ओर जा सकेगें।

1.            महू एवं एबी रोड़ की ओर से आने वाले वाहन फूटी कोठी से चंदननगर चौराहा से धार की ओर एवं धार की ओर से आने वाले वाहन इसी मार्ग से महू, एबी रोड़ की ओर जा सकेगें, महूनाका एवं गंगवाल की ओर प्रवेश निषेध रहेगा।

2.            उज्जैन की ओर से आने वाले भारी वाहन जो धार की तरफ जाते है वह वाहन भंवरासला से एमआर 10 होते हुए बायपास से धार की ओर जा सकेगें, यह वाहन सुपर कॉरीडोर की ओर प्रतिबंधित रहेगे। लक्ष्मीबाई नगर, छोटा बांगड़दा रोड़ एवं मरीमाता से एयरपोर्ट तक भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगें।

3.            राजमोहल्ला, टोरी कार्नर और जिंसी, वायरलेस टी एवं एयरपोर्ट की ओर से बड़ा गणपति की ओर आने वाली यात्री बसें, भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगें।

सामान्य वाहन प्रतिबंधित एवं डायवर्शन -
1.            चुनरी यात्रा के दौरान, चुनरी यात्रा के मार्ग पर बड़ा गणपति से बिजासन तक सामान्य वाहन आवश्यकतानुसार प्रतिबंधित किये जायेगें।

2.            यात्रा मार्ग पर जब वाहन को प्रतिबंधित किया जायेगा तब वैकल्पिक मार्ग -
बी-टाटा स्टील से छोटा बांगड़दा रोड़ होते हुए सुपर कॉरीडोर,
सी- पंचशीलनगर से 60 फीट रोड़ होते हुए टाटा स्टील होकर मरीमाता,
डी- पूर्वी क्षेत्र से एयरपोर्ट जाने वाले विजयनगर से सुखलिया, बापट चौराहा, चन्द्रगुप्त चौराहा, भंवरासला होकर सुपर कॉरीडोर की ओर आ जा सकेगें।
इ- पश्चिम क्षेत्र से एयरपोर्ट जाने वाले महू नाका, फूटी कोठी, चंदननगर, जवाहर टेकरी नावदापंथ तिराहे से बिजासन होकर एयरपोर्ट की ओर आ जा सकेगें।

आम जनता एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि कृपया असुविधा से बचने के लिये समयानुसार वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। चुनरी यात्रा के एयरपोर्ट के पास होने पर एयरपोर्ट पहुंचने में होने वाली असुविधा से बचने के लिए एयरपोर्ट यात्री समय पूर्व एयरपोर्ट पहुंच जायें।
हज यात्रियों के आने पर चुनरी यात्रा की मार्ग पर स्थिति के अनुसार 60 फीट रोड एवं वायरलेस चौराहे की ओर या सुपरकॉरिडोर होकर गंतव्य की ओर रवाना होंगे।

जिंसी बस स्टेण्ड से चलने वाली बसें दिनांक 2 अक्टूबर से चुनरी यात्रा वाले दिन जिंसी बस स्टेण्ड से न चलकर टाटा स्टील चौराहे से छोटा बांगडदा सुपर कॉरिडोर होकर आ जा सकेंगी।

No comments:

Post a Comment