Thursday, August 4, 2016

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 94 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 04 अगस्त 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 45 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती वारन्टी, 22 गिरफ्तारी तथा 81 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहरमें विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 अगस्त 2016 को 04 गैर जमानती वारन्टी, 22 गिरफ्तारी तथा 81 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते मिलें आरोपी 04 गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2016-पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2016 को 22.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्रीकार डेकोर दुकान नं. 22 भमौर प्लाजा के औंटले पर भमौरी, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, सागर पिता कुण्डलिक गदेरे, गुड्‌डु उर्फ उमाशंकर पिता रामप्रसाद बैरवा, शाहरूख पिता गुलशेर खान तथा शशिकांत पिता गजराज नरेले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3500 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2016-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 03अगस्त 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, करनावदहाट पिपलिया देवास निवासी परवेज पिता गब्बूखान, महाकाल मार्ग गया बाजार हाट पिपलिया देवास निवासी इमरान पिता कमालू तथा 87 बादशाही रोड एमईएच स्कूल के सामने शाजापुर निवासी आशिफ उर्फ आसू पिता अब्दुल गफ्फार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो कट्‌टे व एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 04 अगस्त 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 03 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 49 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

06 आदतन 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर हीअपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती वारन्टी, 29 गिरफ्तारी तथा 107 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 अगस्त 2016 को 06 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी तथा 107 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2016-पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सदरबाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, मराठी मोहल्ला इंदौर निवासी सचिन पिता मधुकर देवकर तथा 95 आदर्श बिजासन नगर परदेशीपुरा निवासी विनोद पिता ओमप्रकाश राय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2200 रूपयें कीमत की 46 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिसथाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2016 को 21.00 बजे, डी मार्ट के पीछे रेती मण्डी, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, भडकिया निहालपुर मुण्डी इंदौर निवासी सतीश पिता राधेश्याम मालीवान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1050 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment