Sunday, August 28, 2016

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 92 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 28 अगस्त 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 38 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
03 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती वारन्टी, 15गिरफ्तारी तथा 59 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 अगस्त 2016 को 05 गैर जमानती वारन्टी, 15 गिरफ्तारी तथा 59 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2016-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2016 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, कालीसिंध मार्ग सोनकच्छ देवास हाल 8 वाल्मिकी नगर इन्दौर निवासी-नितिन पिता पूनमचंद बागले, 50-51 सालवी बाखल इन्दौर निवासी-रवि पिता रमेश चन्द्र रत्नाकर तथा तीन अन्य नाबालिगो सहित कुल पांच आरोपियों को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2016 को 21.50 बजे, अभिलाषा नगर कलली इंदौर से अवैध हथियारलेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम मोरधड़ी थाना मांधाता जिला खण्डवा हाल पालदा भंवरकुआं इन्दौर निवासी दीपक पिता संतोष गिरी तथा एक अन्य नाबालिग को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2016 को 14.30 बजे, संजय सेतु इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 115 नार्थ तोड़ा इन्दौर निवासी मोनू पिता राजू अरण्डवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 28 अगस्त 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 अगस्त 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 54 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2016को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती वारन्टी, 27 गिरफ्तारी तथा 61 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 अगस्त 2016 को 05 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 61 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें, 05 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2016-पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2016 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, तराना चौराहा से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, लीलाधर पिता भागीरथ खाती, नौशाद पिता अजीज, अर्जुन पिता देवीसिंह, जगदीश पिता रमेशचन्द्र कुमावत तथा निर्भयसिंह पिताबद्रीलाल मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।       
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2016-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2016 को 10.20 बजे, मुखबिर की सूचना के आधार पर स्कीम नं. 103 तेजपुर गड़बड़ी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यहीं के रहने वाले पवन पिता शंकरलाल बंजारा तथा नीलेश पिता मदन तंवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21 हजार रूपये कीमत की 7 पेटी (350 क्वाटर) अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2016 को 15.30 बजे, सोनी पेट्रोल पंप के सामने एबी रोड़ से बोलेरो गाड़ी क्रं एमपी-09/सीजी-7200 से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, सर्विस रोड़ पीरकराडिया के रहने वाले संजय पिता अशोक कुमार साहू तथा भीमसिंह धुर्वे पिता पुरषोत्तम धुर्वे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 26 हजार  रूपये कीमत की 10 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कलदिनांक 27 अगस्त 2016 को 18.00 बजे, इन्दौर नेमावर रोड़ ट्रिचिंग ग्राउण्ड से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, बायपास देवगुराड़िया निवासी जितेन्द्र पिता गुड्‌डू पचाया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2016-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2016 को 18.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, सुभाष स्कूल के गेट के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 59 मालगंज इन्दौर निवासी लखन पिता विरेन्द्र यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।




No comments:

Post a Comment