Sunday, August 28, 2016

क्राईम वॉच ''एकसूचना इन्दौर के लिये''



इन्दौर-दिनांक 28 अगस्त 2016-इन्दौर पुलिस की ऑनलाईन पहल 'क्राईम वॉच' पर इस सप्ताह में 219 सूचनाऍ आई जिसमें -
मादक पदार्थ विक्रय संबंधी                            05%
यातायात व्यवस्था संबंधी                             05%
एटीएम पासवार्ड जानने संबंधी                         15%
आवारा तत्वों की उपस्थिति संबंधी                      20%
जुआ व सट्‌टा संबंधी                                05%
रात को देर तक डीजे बजने संबंधी,                                                05%
अज्ञात मोबाईल द्वारा फोन पर परेशान करने संबंधी            10%
सिटीजन कॉप की शिकायत का स्टेटस जानने संबंधी                 10%
अन्य                                            25%

                अन्य सूचनायें जैसे, अज्ञात वाहन खडे रहने संबधी, प्रापर्टी विवाद में कार्यवाही करवाने संबंधी, रूपये लेकर नौकरी न दिये जाने फ्रॉड संबधी, किरायेदार द्वारा मकान न खाली करने संबधी फरार आरोपियों की सूचना देने संबंधी, फेसबुक एण्ड व्हाट्‌स एप पर आपत्ति जनक पोस्ट की सूचना देने, प्रायवेट कंपनी द्वारा कई महिने तक नौकरी पर रखने के बाद वेतन न दिये जाने संबंधी, हुक्का बार, मोबाइल चोरी संबंधी आदि सूचनाएं प्राप्त हुई, जिनमें-    
                                                               
वाट्‌सअप से         30%                                        मोबाईल से           50%                        लेंडलाईन से       20%

''प्रमुख सफलताऐं''

·         क्रॉइमवॉच ने रोका ऑनर किलिंग होने से  :- सूचनाकर्ता युवती ने बताया कि मैं गुना में रहती हू, मैने उडीसा निवासी युवक से प्रेम विवाह किया है। मेरे परिवार वाले उडीसा आ गये हैं और हम दोनों को गुना ले जा रहे हैं, कहीं रास्ते में हमारे साथ कोई घटना घटित न कर दें आप हमारी मदद करें, जिस पर हमारे द्वारा तत्काल थाना कोतवाली गुना से संपर्क कर युवती तक मदद पहुंचाई ।

·         राजस्थान से खोये छात्र को इंदौर में तलाशा क्रॉइम वॉच ने :-सूचनाकर्ता ने बताया कि मेरा 15 वर्षीय बालक घर से बिना बताये कही चला गया है अभी मुझे एक व्यक्ति का फोन आया जिसने बताया कि मेरा बेटा इंदौर में है आप उस व्यक्ति से संपर्क कर मेरे बेटे को तलाश करने में मेरी मदद करें। इस पर हमारे द्वारा तत्काल फोन करने व्यक्ति से संपर्क कर इंदौर रेल्वे स्टेशन से तलाश कर, उसके पिता के सुपुर्द किया ।
·         उडीसा में पदस्थ कर्मचारी ने भी बनाया क्रॉइम वॉच को मित्र :- सूचनाकर्ता इंदौर निवासी है जो वर्तमान में उडीसा में कार्यरत है तथा उसका परिवार इंदौर में ही रहता है क्रॉइम वॉच के बारे में पता चलने पर कहा, मैं उडीसा में रहता हू, मेरे बीवी बच्चे इंदौर में अकेले रहते हैं, आप इनकी सुरक्षा करें ।
·         अहमदाबाद गुजरात निवासी से कुछ गुण्डे कर रहे थे अवैध वसूली तो मॉंगी मदद क्राइम वॉच से :-सूचनाकर्ता के मौहल्लें में आये दिन कुछ गुण्डे अवैध वसूली कर गरीबों को परेशान करते हैं लोग डर के कारण पुलिस को सूचना नहीं देते हैं आपका नंबर टीवी पर देखा कृपया आप मदद करें इस पर हमारे द्वारा सूचना अहमदाबाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को देकर मदद पहुचाई गई
·         चोरी हुआ पालतु डॉग, मॉंगी मदद क्राईम वॉच से हमने तत्काल ढूंढ निकाला :- सूचनाकर्ता ने बताया कि मेरा पालतु डॉग कोई मेरे घर के बाहर से चुरा ले गया है आप उसे ढूंढने में मेरी मदद करें। जिस पर हमारे द्वारा तत्काल सूचनाकर्ता के कॉलानी वासियों से संपर्क कर खोये हुये डॉग को खजूरी बाजार में ढूंढ निकाला ।
·         डी-फार्मा में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी मोटी रकम तो आई सूचना क्रॉइम वॉच पर :- छात्र को डी-फार्मा में एडमिशन दिलाने के नाम पर मेघदूत गार्डन स्थित कंसलटेंसी फर्म में मोटी रकम ठगी नही दिलाया एडमिशन जिसकी जॉच की जा रही है ।
·         रायसेन निवासी महिला के घर में कब्जा करने आये कुछ लोग, तो मांगी मदद क्राइम वॉच से:- बेगमगंज रायसेन निवासी महिला के घर पर कब्जा करने के लिये कुछ लोग उसके घर में घुस गये हैं घबराकर सूचना की क्रॉइम वॉच पर इस पर हमारे द्वारा तत्काल थाना बेगमगंज से संपर्क कर महिला तक मदद पहुचाई गई ।
·         गर्ल्स हॉस्टल की लडकियां पास वाली पान की दुकान पर देर रात तक खडे रहकर अवारा-गर्दी करने वाले युवकों से थी परेशान, सूचना दी क्रॉइम वॉच पर :- बाम्बे हॉस्पिटल चौराहे के पास एक गर्ल्स हॉस्टल के बगल वाली पान की गुमटी में देर रात तक आवारा लडके खडे रहकर हॉस्टल की लडकियों को कमेंट व आवारागर्दी, तो लडकियों ने सूचना दी क्रॉइम वॉच पर जिस पर हमारे द्वारा तत्काल थाना लसुडिया द्वारा कार्यवाही की गई ।
·         क्रॉइम वॉच पर बनी शॉर्ट स्टोरी प्रसारित हुई दूरदर्शन पर :-क्रॉइम वॉच पर शॉर्ट स्टोरी दूरदर्शन पर प्रसारित होने के बाद लगातार भारत के कई शहरों जैसे - उ0प्र0, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र्‌, दिल्ली, उडीसा, आन्ध्राप्रदेश, कर्नाटक आदि जगहों से सूचनाकर्ता हमें फोन कर का्रॅइम वॉच की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ले रहे हैं ।
·         मादक पदार्थः-1. रूस्तम का बगीचा में गांजा बिकने की सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना एमआईजी में कार्यवाही की गई ।
2.थाना क्षिप्रा के अंतगर्त अवैध शराब चार पहिया वाहन में सप्लाई होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुये भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त करते हुये थाना क्षिप्रा में अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
·         मोबाइल फोन पर युवती को अश्लील मैसेज करने वाले पकडायें:- मोबाइल फोन पर परेशान करने  के संबंध में 14 शिकायते प्राप्त हुई जिन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सूचनाकर्ताओं की समस्या का समाधान किया गया।
·         आवारातत्व :- 1. तीन इमली ब्रिज के नीचे असमाजिक तत्व खडे रहने और शराब पीकर हुडदंग मचाने की सूचना पर थाना भंवरकुआ द्वारा कार्यवाही की गई ।
2.सूचना कर्ता ने बताया कि बियावानी  क्षेत्र में प्रेमकुमारी हॉस्पिटल के सामने आवारातत्वों का जमावडा लगा रहता है  जिस पर तत्काल थाना छत्रीपुरा द्वारा आवारातत्वों पर कार्यवाही की गई।
3 थाना संयोगितागंज क्षेत्र में आवारा तत्वों द्वारा शीतलामाता मंदिर वाली गली में नशा करने की सूचना परथाना संयोगितागंज द्वारा  कार्यवाही की गई ।
4.कृष्णा टॉकिज के सामने स्पोर्टस वाली गली  में आवारातत्वों द्वारा शराब पीकर गाली-गलौच एवं हुडदंग मचाने की सूचना पर थाना एमआईजी द्वाराकार्यवाही की गई ।
5गोमा की फेल में असामाजिक तत्व द्वारा शराब पीकर हुडदंग मचाने की सूचना पर थाना तुकोगंज द्वारा कार्यवाही की गई ।
6.जबरन कॉलोनी जूनी इंदौर में  अवारातत्वों नशा करने की सूचना पर थाना जूनी इंदौर द्वारा कार्यवाही की गई
·         देर रात तक डीजे बजने संबंधी सूचना :- देर रात्रि में तेज आवाज में चल रहे डीजे को बंद कराने के लिए सूचनाकर्ताओं ने मांगी मदद। क्राईम वॉच टीम द्वारा अलग अलग स्थानों पर तत्काल कार्यवाही कर डीजे बंद कराकर रहवासियों को पहुंचाई मदद।
·         सिटीजन कॉप :-सिटीजन कॉप एनड्रयड एप्लीकेशन पर दर्ज की गई मोबाइल चोरी व अन्य शिकायतों का स्टेटस जानने हेतु लगातार सूचनाकर्ता ले रहे हैं क्रांइम वॉच का सहयोग, जिस पर सूचनाकर्ताओं को उनके द्वारा की गई शिकायत का स्टेटस प्रदाय किया जा रहा है ।
·         एटीएम फ्रॉडः-कई सूचनाकर्ताओंने की सूचना अज्ञात कॉलर द्वारा स्ंवय को बैंक अधिकारी बताते हुए  अकाउंट व एटीएम पिन की जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है, सभी सूचनाकर्ताओं को दी गई उचित समझाईस ऐसे फ्रॉड कॉल्स पर कोई जानकारी न दे व अज्ञात मोबाइल नम्बरों को डाटा बेस मे सर्च  पर डालें।
·         यातायात:-यातायात से संबधित कई सूचनाओं प्राप्त हुई जिसमें अवैध पार्क्गि, बिना नंबर प्लेट की गाडी चलाना, बिना हेलमेट पेट्रोल देना, तेज गति से गाडी चलाते हुये कट मारकर निकलने जैसी कई सूचनायें प्राप्त हुई, जिनपर हमारे द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये सूचनाकर्ता को संतुष्ट किया ।

·         क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचनाओं के माध्यम से 06 दर्जन से अधिक आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही की गई।

No comments:

Post a Comment