इन्दौर-दिनांक
28 अगस्त 2016-पुलिस
थाना लसूड़िया द्वारा प्रिन्सेस स्टेट कालोनी का विकास के नाम पर लोगों के साथ
धोखाधड़ी कर प्लाट बेचने वाले, कालोनाईजर महेन्द्र जैन एवं अरूण
डागरिया को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 05.07.16 को
आवेदक महेश शर्मा पिता मंगलराम शर्मा निवासी मेवाती मोहल्ला इन्दौर ने एक शिकायत
आवेदन पत्र तर्फे नलिन पाटनी, प्रतिभा पाटनी, महेशचन्द्र
जैन, कुसुम लता जैन, सुधा
मोहता, शोभा शर्मा, मनोरमा
अग्रवाल, पवन कुमार कटारिया, सुनील
कुमार भट्ट, संदीप पटवारी की ओर से उप पुलिस
महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के समक्ष में उपस्थित होकर दिया था।
उक्त आवेदन पत्र में उल्लेखित किया गया कि उपरोक्त आवेदन में उल्लेखित लोगों
व्दारा फेनी क्नट्रक्शन प्रायवेट लिमीटेड द्वारा विकसित की गई कालोनी प्रिन्सेस
स्टेट लसूङिया मोरी के डायेक्टर महेन्द्र पिता नाथूलाल जैन निवासी 330
साकेत नगर इन्दौर तथा अरूण डागरिया पिता नैमीचन्द डागरिया निवासी 54
सम्पत एवेन्यू इन्दौर से इस बात पर प्लाट क्रय किया था कि फेनीकन्स्ट्क्शन द्वारा
कालोनी का विकास कार्य कर प्लाट का आवंटन किया जाएगा। किन्तू आवेदकों के प्लाट की
राजिस्ट्रियां 1998 के बाद ही मे होने के बाद भी आज
दिनांक तक फेनी कन्स्ट्रक्शन के द्वारा न तो कालोनी का पूर्व में बताए मुताबिक
विकास किया गया न ही गेस्ट हाऊस, क्लब, गार्डन
आदि का डेवेलपमेन्ट किया और न ही प्लाट आवन्टित किए गए, जबकि
इनके व्दारा भूखण्ड बेचते समय वितरित ब्रोसर पम्पलेट,विज्ञापन
आदि में उपरोक्त सुविधा प्रदान करने के वादे कर, सब्जबाग
दिखाये गये थे। उक्त शिकायत पर उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा तत्काल प्रकरण
की जांच कर, उचित वैधानिक कार्यवाही करने के
निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना
लसूड़िया द्वारा अप. क्र. 662/16 धारा 420 भादवी
का अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना
शिकायत प्रथम दृष्टया सही पायी गई जिस पर आज दिनांक को फेनी क्नट्रक्शन प्रायवेट
लिमिटेड द्वारा विकसित की गई कालोनी प्रिन्सेस स्टेट लसूङिया मोरी के डायेक्टर
महेन्द्र पिता नाथूलाल जैन तथा अरूण डागिया पिता नैमीचन्द इन्दौर को गिरफ्तार किया
गया है।
No comments:
Post a Comment