Saturday, August 27, 2016

इन्दौर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान, तीन नाबालिग सहित, कुल 6 आरोपी अवैध हथियार (चाकू) सहित गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 27 अगस्त 2016-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा गोगा नवमी के पर्व के दौरान सुरक्षा व्यस्था को मद्‌देनजर रखते हुए, शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, प्रभावी चैकिंग एवं कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना एमजी रोड़ एवं पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतलवाी द्वारा प्रभावी चैकिंग करते हुए, अवैध हथियार चाकू सहित, कुल 6 आरोपियों पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 26.08.16 को गोगा नवमी के पर्व के दौरान सुरक्षा व्यस्था के तहत, थानाक्षेत्रान्तर्गत पत्थर गोदाम, डीआरपी लाईन, वीर सावरकर मार्केट आदि विभिन्न स्थानो पर प्रभावी चैकिंग कार्यवाही करते हुए, अवैध हथियार चाकू के साथ में नितिन पिता पूनमचंद (23) निवासी कालीसिंध सोनकच्छ, जिला देवास, रवि रत्नाकर पितारमेशचंद्र (25) निवासी सालवी बाखल इन्दौर तथा तीन नाबालिग आरोपी सहित, कुल पांच आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार चाकू बरामद कर, 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर, गिरफ्तार किया गया है।
इसी प्रकार पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 26.08.16 को प्रभावी व सक्रिय रूप से चैकिंग की कार्यवाही के दौरान थाना क्षेत्रान्तर्गत संजय सेतु इन्दौर से अवैध रूप से चाकू के साथ घूम रहे, आरोपी रितिक उर्फ मोनू पिता राजू अरण्डवाल (19) निवासी 115 नार्थ तोड़ा इन्दौर को पकड़ा गया। पुलिस थाना कोतवाली द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार चाकू जप्त कर, इसके विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर, गिरफ्तार किया गया है। इन्दौर पुलिस द्वारा प्रभावी व सक्रिय कार्यवाही करते हुए, 6 अवैध चाकूबाजों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली श्री सी.एस. चढार व उनकी टीम के सउनि महेश चौहान व आर. विक्रम सिंह तथा  इंचार्ज थाना प्रभारी एमजी रोड़ श्री बी.एस. रघुवंशी व उनकी टीम के सउनि दिनेश त्रिपाठी, सउनि विनोद गौड़, सउनि सुरेन्द्र दान, सउनि ज्ञानेश्वर चौहान, सउनि रमेश, प्रआर. बाबूलाल, आर. जवाहर सिंह, आर. सुरेश का सराहनीय योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment