इन्दौर
27 अगस्त 2016-इन्दौर
पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एमपीईबी की गुमी हुई सरकारी सिम से एक युवती
को अश्लील मैसेज कर परेशान करने वाले, आरोपी
को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने
वाली आवेदिका ने उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के समक्ष
में उपस्थित होकर, शिकायत की थी, मेरे
मोबाईल नम्बर पर कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार-बार अश्लील मैसेज भेजकर, परेशान
कर रहा है। उक्त शिकायत पर उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा प्रकरण में जांच कर, तत्काल
वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देश के तारतम्य में, वी
केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, उक्त
मोबाईल के आधार पर जांच की गयी तो, उक्त
नम्बर, एमपीईबी विभाग इन्दौर के नाम से रजिस्टर्ड होना
पाया गया, जिसका उपयोग एमपीईबी द्वारा मीटर
रीडिंग में होता है, जो कि गुम गई थी।जांच करने पर उक्त
नम्बर अनावेदक जूजर पिता शब्बीर हुसैन (36) निवासी
66 बु्रकबांड कालोनी इन्दोर के द्वारा उपयोग करना
पाया गया, जिसे पकड़कर पूछताछ करने पर यह सिम किसी
से खरीदना बताया, जिसके संबंध में जांच की जा रही है।
पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी
जूजर को पकड़कर, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर के सुपुर्द
किया गया है, जिस पर पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा
अप. क्रं. 639/16
धारा 509,507,506 भादवि
का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी है। जिसे मान. न्यायालय पेश किया जावेगा।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम
की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment