Saturday, August 27, 2016

डकैती की योजना बनाते, 4 शातिर बदमाश, पुलिस थाना चन्दन नगर की गिरफ्त में, आरोपियों के कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस के, एक छुरा, एक फालिया तथा एक एयर पिस्टल बरामद


इन्दौर-दिनांक 25 अगस्त 2016-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर कार्यवाही के निर्देश, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर  श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए, चार बदमाशों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस को कल दिनांक 26.08.16 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि धार रोड़ इंदौर स्थित ग्रीन पार्क कालोनी के नये गेट के पास 5-6 बदमाश अवैध हथियारों से लैस होकर ग्रीन पार्क कालोनी के प्रापर्टी ब्रोकर साजिद भाई व जावेद भाई के यहां डकैती डालने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश कुमार द्विवेदी एवं नगर पुलिस अधीक्षकअन्नपूर्णा श्री सुनील कुमार पाटीदार द्वारा तत्काल मौके पर जाकर कार्यवाही करने हेतु, पुलिस थाना चन्दन नगर की टीम को निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी चन्दन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश देकर व घेराबंदी कर चार बदमाशों को पकड़ा। पकड़े गये बदमाशों के नाम- 1. सागर उर्फ अनिल पिता राजू मराठा (20) निवासी 10 राम बलराम नगर इंदौर,  2. अनीस उर्फ काला पिता चांद खां (30) निवासी 82 ई सेक्टर चंदन नगर इंदौर, 3. मोहित उर्फ लल्लू पिता सुनील झवर (24) निवासी 774 बी सेक्टर स्कीम 71 इंदौर तथा 4. धर्मेन्द्र उर्फ डबला पिता कुंजीलाल (24) निवासी 1239 फर्सीवाली गली बाबा किराने के पास भागीरथपुरा इन्दौर है। दो बदमाश राहुल उर्फ झटका निवासी लोकनायक नगर इंदौर एवं अज्जू उर्फ अजय सोनकर निवासी राऊ इंदौर मौके से फरार हो गये। पुलिस द्वारा पकड़े गये बदमाशो से एक 12 बोर का देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस, एक छुरा, एक फालिया तथा एक एयर पिस्टल सहित हथियार बरामद किये गये है। पुलिस द्वारा चारो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे से अन्य वारदातो के संबंध में भी कड़ी पूछताछ की जा रही है।
         गिरफ्तारसुदा चारों बदमाश आदतन अपराधी होकर, इनके विरूद्ध पूर्व के कई अपराध पंजीबद्ध है, जिनमे आरोपी सागर उर्फ अनिल के विरूध्द कुल 8 अपराध पंजीबध्द होना पाये गये जिसमें मारपीट, चाकूबाजी, अवैध वसुली करने एवं लूट करने जैसे अपराध शामिल है। आरोपी अनीस उर्फ काला के विरूध्द पूर्व के 20 अपराध जिसमें घर में घुसकर मारपीट करने, चोरी, नकबजनी जैसे अपराध, आरोपी मोहित उर्फ लल्लू के पूर्व के कुल 21 अपराध पंजीबध्द है जिसमें घर में घुसकर मारपीट करने, चाकू से मारपीट करने एवं चोरी-नकबजनी जैसे अपराध, आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ डबला के विरूध्द कुल 14 अपराध पंजीबध्द है जिसमें हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने, अवैध वसूली करने, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने जैसे संगीन अपराध शामिल है। ये कुखयात बदमाश इन्दौर शहर में एक और अपराध को अंजाम देने वाले थे, जिने इन्दौर पुलिस की सक्रिय एवं त्वरित कार्यवाही के कारण सफलता नहीं मिल सकी।

    उक्त बदमाशों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चन्दन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उनि. अशरफ अली अंसारी, उनि. विशाल कुमार यादव, सउनि. रामसेवक मीणा,प्रआर. महेन्द्र, प्रआर. राकेश सिंह आर. आरिफ खान तथा आर. अर्जुन का सराहनीय योगदान रहा।



No comments:

Post a Comment