Sunday, July 24, 2016

चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

1,00,000/-रूपये कीमत के सोने चॉंदी के जेवर बरामद


इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर चोरी व नकबजनी करने वाले आरोपियों पर नकेल कसने हेतु उचित दिशा निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के तारतम्य में थाना प्रभारी चंदननगर श्री योगेश सिंह तोमर एवं उनकी टीम को चोरी करने वाले एक आरोपी तथा उसकी एक साथी आरोपिया को पकडने में सफलता प्राप्त हुई है। 
पुलिस थाना चंदन नगर की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर संदिग्ध महिला व पुरूष को पकडा जो अपने आपको शादीसुदा बताते हुये एक ही मोहल्ले में रहने से आपस में प्रेम करना स्वीकार किया। उनसे नाम व पता पूछने पर उन्होने अपना नाम 1. रवि उर्फ दिनेश उर्फ चिकल पिता रामगोपाल तवर निवासी एकता नगर इंदौर हाल नंदन नगर इंदौर तथा 2. मीना पति राजकुमार जाति भील निवासी एकता नगर इंदौर हाल नंदन नगर इंदौर का बताया तथा उन्होने सोने-चादी के जेबर चोरी करना स्वीकार किया। दोनो आरोपी दोपहर व शाम के समय खुले दरबाजे एवं लोगो के सोये हुये होने पर उनके मकानमें प्रवेश कर सोने चादी के जेबर व नगदी आदि चोरी कर भाग जाते थे। दोनो आरोपियों से चोरी किया हुए सोने चांदी के जेवर कुल कीमती 1,00,000/-रूपये का माल बरामद किये गये है। 
           उपरोक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर ,उनि श्याम सुंदर राजपूत, आर पंकज सांवरिया, आर.आरिफ खान, आर. संजय आर. जितेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment