इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2016- फरियादिया श्रीमति रश्मि पति संदीप जमीदार उम्र 45 साल निवासी ई-20 शिवमोती नगर नवलखा भंवरकुआ इंदौर ने थाना आकर रिपोर्ट की, कि दिनांक 23.07.16 को फरियादिया अपनी बेटी तान्या के साथ अपनी बड़ी बहन अनीता के घर आनंद हास्पीटल के सामने अपने घर शिवमोती नगर नवलखा जा रही थी तभी फरियादिया ने आनंद हास्पीटल के सामने ब्रिज के नीचे से एक ऑटो रिक्शा किया। फरियादिया ने ऑटो रिक्शा में अपने सामान में से एक बैग बेटी तान्या के पास व एक बैग बेटी तान्या के पैर के पास रख दिया तथा दूसरा बैग अपने पैरों पर रख लिया था इसके बाद शाम करीब 06.30 बजे अपने घर शिवमोती नगर उतर गई। इसके बाद पता चला कि एक बैग जो तान्या के पैरों के पास रखा था वह बैग आनंद हास्पीटल से शिवमोती नगर के बीच में ऑटो चालक ने चोरी कर लिया। जिसमें फरियादिया की सोने व चांदी की ज्वेलरी थी जिसमें एक सोने की चेन 22 ग्राम, एक सोने का मंगलसूत्र 35 ग्राम, एक अन्य मंगलसूत्र 12 ग्राम, एक सोने का हार 12 ग्राम, तीन सोने की अंगूठियाँ10 ग्राम, कान की 8 बालियाँ 30 ग्राम, चांदी की बिछियाँ व पायजैब 50 ग्राम तथा नगदी 127000 ( एक लाख सत्ताईस हजार रू ) लेडीज कपडे कुल कीमती 50000 रू के रखे हुए थे। ऑटो चालक ने कुल 04 लाख 50 हजार रूपये का सामान चोरी कर लिया। जिससे पुलिस थाना जूनी इंदौर पर अपराध क्रमांक 261/16 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आरोपी त्वरित पतारसी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में थाना प्रभारी जूनी इंदौर श्री पवन सिंघल एवं उनकी टीम द्वारा आरोपी की तलाश करते हुये फरियादिया से घटना के बारे में पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा एक जगह बीच में गाड़ी का रोककर संगम इलेक्ट्रानिक्स पर रिक्शा चालक का जाना बताया। जिससे टीम द्वारा संगम इलेक्ट्रानिक्स पर पूछताछ की गई तो रिक्शा चालक टेप रिकार्डर सुधरवाने हेतु आया था यह ज्ञात हुआ तथा वहॉ से टीम को रिक्शा चालक का मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ।
उक्त मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया व सीसीटीव्ही फुटेज की सहायता से ऑटो रिक्शा चालक की तलाश की गई तथा ऑटो स्टेण्ड के अन्यरिक्शा चालकों द्वारा रिक्शा चालक का नाम रईस निवासी लालबाग का होना ज्ञात हुआ। जिससे थाना प्रभारी जूनी इंदौर श्री पंवन सिंघल एवं उनकी टीम द्वारा ऑटो रिक्शा चालक के घर पर दबिश दी गई तथा आरोपी को पकडाकर उससे पूछताछ की गयी तो उसने अपना नाम रईस पिता रसूल अब्दुल (50) निवासी 90 लालबाग लाईन इंदौर बताया तथा जिससे चोरी किया हुआ माल अपने रहने वाले घर के अतिरिक्त अन्य घर में टाँढ ( सेल्फ ) पर छुपाकर रखना बताया जिससे उक्त चोरी किये गये सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी कुल कीमती 4 लाख 50 हजार रूपये का जप्त किया गया कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में एवं सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी बरामद करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री पवन सिंघल एवं उनकी टीम के उपनिरीक्षक एसएल भंवर , उप निरीक्षक के. एन. पाण्डेय, प्र.आर. संजय, आर. राहुल, आर. नीरज , आर. राजू , आर अजय की सराहनीय भूमिका रही है।
No comments:
Post a Comment