Tuesday, November 24, 2015

एडव्होकेट योगेश गर्ग हत्याकाण्ड का पर्दाफाश, शूटर सहित चार अपराधी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 24 नवम्बर 2015-      दिनांक 18.11.2015 को रात्रि 11:30 बजे महू शहर के एडव्होकेट श्री योगेश गर्ग, महू के सॉघी स्ट्रीट अपने कार्यालय से अपने घर जाने की तैयारी पर थे, तभी दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोटर साईकिल से आकर, उनके ऊपर पिस्टल से फायर कर कातिलाना हमला किया, जिन्हें सीने में गोली लगी, तत्काल एडव्होकेट श्री योगेश गर्ग को उपचारार्थ महू के मेवाडा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनकी हालत गंभीर होने से महू से इंदौर गहन चिकित्सा हेतु रवाना किया गया, जिनको इंदौर के गोकुलदास अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर श्री गर्ग को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एडव्होकेट श्री योगेश गर्ग की हत्या के संबंध में थाना महू में अप. क्रमांक 734/15 धारा 302, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
                प्रकरण की विवेचना के लिये पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती के पर्यवेक्षण में ग्यारह सदस्यीय विशेष विवेचना टीम गठित की गयी जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्रीअरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महू श्री अरूण मिश्रा, थाना प्रभारी महू श्री अशोक तिवारी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों ने इस जघन्य हत्याकाण्ड की गुत्थी सुलझाने के लिये दिन-रात लग कर कठिन परिश्रम किया। कस्बे के एवं घटना स्थल के आस-पास में लगे विडियो कैमरे की फुटेज भी खंगाली गई एवं पूर्व में हत्या के आरोपियों तथा एडव्होकेट श्री योगेश गर्ग के पास में चल रहे दीवानी प्रकरणों की एवं फौजदारी प्रकरणों की सूची प्राप्त की जाकर, संभावित प्रकरणों के माध्यम से आरोपियों के संबंध में जानकारी खंगाली गई। अनुसंधान के दौरान ऐसा प्रतीत हुआ कि एडव्होकेट श्री योगेश गर्ग की हत्या किसी साजिस के तहत की गई है।
                प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा 20 हजार रूपये एवं अधिवक्ता संघ द्वारा 50 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गयी।
                प्रकरण के आरोपियों की तलाश आस-पास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गयी तो ज्ञात हुआ कि दो अज्ञात बदमाश पल्सर मोटर साईकिल से आये थे, जिनके फुटेज देखकर मुखबिरद्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मुखय शूटर आरोपी का हुलिया विकास निवासी इंदिरा कालोनी से मिलता जुलता है। उक्त सूचना पर संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पूरी घटना का खुलासा हुआ। प्रकरण में आरोपी 1. विकास पिता रमेश चौहान जाति हरिजन निवासी 19, इंदिरा गांधी कालोनी महू, 2. सावन पिता राजेन्द्र खोडे जाति हरिजन 26 साल निवासी लिटिल एंजिल्स स्कूल के पास तेलीखेडा महू, 3. मांगीलाल पिता राजाराम ठाकुर निवासी पानदा हाल संस्कृति पैराडाईज कालोनी पिगडम्बर तथा 4. सुरेश उर्फ सूरज पिता स्व. केदार सिंह निवासी 190, ग्राम पिगडम्बर रेल्वे क्रासिंग के पास थाना किशनगंज को गिरफ्तार किया गया।
                प्रकरण के अनुसंधान के दौरान ज्ञात हुआ है कि मांगीलाल ठाकुर निवासी पानदा ने इंदिरा नगर कालोनी महू निवासी विकास चौहान एवं सावंत तेलीखेडा महू को एडव्होकेट श्री योगेश गर्ग की हत्या हेतु भेजकर, षडयंत्र पूर्वक हत्या करवायी, क्योंकि एडव्होकेट श्री योगेश गर्ग ने आरोपी मांगीलाल की जमीन संबंधी सौदो पर कानूनी रूप से पिटीशन लगाई गयी थी जिससे आरोपी मांगीलाल को जमीन खरीदनें में बाधा पैदा हो गयी थी, इसलिये दीपावली के पूर्व आरोपी मांगीलाल सिंह ठाकुर ने शूटर विकास चौहान से एडव्होकेट श्री योगेश गर्ग की हत्या करने की योजना बनाकर, हत्या को अंजाम दिलवाया। आरोपी मांगीलाल सिंह ठाकुर ने श्री गर्ग की हत्या करवाने का षडयंत्र रचकर अपने भाई आरोपी सुरेश सिंह ठाकुर को जिम्मेंदारी सौंपी थी।
                आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल पल्सर काले रंग की एमपी/09/क्यूएफ/6306, एक पिस्टल, मारूति स्विफ्ट कार एमपी/09/सीएन/9073, महेन्द्रा बोलेरो एमपी/09/सीएन/9920 जप्त की गई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर आगे विस्तृत पूछताछ की जावेगी तथा घटना में लिप्त अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जावेगी। प्रकरण में धारा 120 बी भादवि बढाई गई है।
                आरोपी मांगीलाल के विरूद्ध कुल करीबन 15 अपराध दर्ज हैं, जिसमें हत्या के 02, जिसमें एक दोहरा हत्याकांड शामिल है तथा हत्या के प्रयास के 02 अपराध शामिल है। आरोपी सुरेश उर्फ सूरज ठाकुर भी दोहरा हत्याकाण्ड में शामिल रहा है। आरोपी विकास चौहान के विरूद्ध भी थाना किशनगंज में धारा 376 भादवि बलात्कार का अपराध दर्ज है। ऐसी जानकारी मिली है कि आरोपी सावन के विरूद्ध थाना पीथमपुर जिलाधार में मारपीट का प्रकरण दर्ज है, जिसकी तस्दीक की जा रही है।

                पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा इस हत्याकाण्ड का पर्दाफाश करने वाली विशेष विवेचना टीम के सदस्यों को जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अरूण मिश्रा, थाना प्रभारी महू अशोक तिवारी, थाना प्रभारी किशनगंज राकेश मोदी, थाना प्रभारी मानपुर कमलेश शर्मा एवं थाना प्रभारी उप निरीक्षक बडगोंदा अमोद सिंह राठौर, उनि जितेन्द्र मावई, उनि अमृतसिंह गौरी, उनि बी.के. गोयल, उनि राजकुमार दीक्षित, सउनि जितेन्द्र मिश्रा, सउनि सत्यनारायण यादव, प्रआर. मुकेश नागर, प्रआर संजय गायकवाड़, आरक्षक योगेश रघुवंशी, आदर्श दीक्षित, श्याम, प्रकाश, कमल, विजय सिंह, राजाराम, सुरेश, कैलाश चौधरी, रणजीत सिंह चौहान को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।





No comments:

Post a Comment