Tuesday, November 24, 2015

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 145 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 24 नवम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 66 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 24 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

14 गैर जमानती वारन्टी, 36 गिरफ्तारी तथा 98 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 24 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 नवम्बर 2015 को 14 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी तथा 98 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 24 नवम्बर 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 नवम्बर 2015 को 19.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवकी नगर खजराना इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले यही के रहने वाले लोकेश पिता उदर रायकबार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 315 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 नवम्बर 2015-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 नवम्बर 2015 को 12.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, देशी कलाली के पास एनटीसी ग्राउण्ड मालवामील इंदौर से अवैध हथियार लेकरघूमते हुए मिलें, अनुराधा कॉलोनी तेजाजीनगर इंदौर निवासी आकाश उर्फ बकरी पिता सुनील भिलवारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 24 नवम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 79 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 24 नवम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

15 गैर जमानती वारन्टी, 38 गिरफ्तारी तथा 99 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 24 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 नवम्बर 2015 को 15 गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी तथा 99 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 नवम्बर 2015-पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 23 नवम्बर 2015 को 21.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई बस्ती पालदा आरोपी के घर पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचत मिलें, नई बस्ती पालदा इंदौर निवासी राधी उर्फ सुधीर पिता नंदकिशोर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 9600 रूपये कीमत की 240 अवैध शराब जप्त की गयी।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment