Tuesday, November 24, 2015

व्हाट्‌सअप पर बार-बार मैसेज कर, परेशान करने वाला आरोपी वी केयर फोर यू द्वारा गिरफ्‌तार


इन्दौर 24 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को उसके व्हाट्‌सअप नम्बर पर बार-बार मैसेज भेजकर, परेशान करने वाले युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
            पुलिस थाना जूनी इन्दौर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली युवती ने आवेदन दिया था कि कुछ दिनो से उसके व्हाट्‌सअप नम्बर पर कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार-बार मैसेज परेशान कर रहा है।
      उक्त आवेदन पत्र प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त अज्ञात नम्बर की जानकारी प्राप्त करने पर उक्त नम्बर परवेज पिता हारून शेख (28) निवासी जूनी कसेरा बाखल, बड़वाली चौकी इन्दौर का होना पाया गया, जिसके बारें में पता चला कि वह पलासिया स्थित प्रायवेट स्कूल में टीचर है, तो पुलिस टीम द्वारा परवेज को वहीं स्कूल से पकड़ा गया। जिसने पूछताछ पर बताया कि वह आवेदिका को पहले से जानता है, आवेदिका और वह चार साल पहले खजराना स्थित स्कूल में साथ में पढ़ाते थे, लेकिन आवेदिका की शादी हो जाने के कारण, आवेदिका ने वह नौकरी छोड़ दी थी। परवेज ने किसी तरह आवेदिका का नम्बर पता करके, उससे दोस्ती करने व बात करने के लिये आवेदिका को व्हाट्‌सअप पर मैसेज करने लगा, जिससे परेशान होकर आवेदिका द्वारा शिकायत की गई। जांच पर से आरोपी परवेज शेख के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर, प्रकरण पुलिस थाना जूनी इन्दौर को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु भेजा गया हैं।

            उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment