इन्दौर-दिनांक
24 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों
व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना हीरा नगर
द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश सन्नी पिता राजू जतेरिया नि. 186
गौरीनगर इन्दौर को पकड़ा गया है। कुखयात बदमाश सन्नी जतेरिया विगत कई दिनों से
हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी
हेतु पुलिस पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा 5000
रुपये ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी क्षेत्र का शातिर बदमाश होकर लगातार अपराधिक
गतिविधियों में संलिप्त होकर फरारी के दौरान भी अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे
रहा था। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है फिर
भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी सन्नी के विरूद्ध
राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी
इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा
आरोपी सन्नी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल
में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया था।
उक्त फरार ईनामी
बदमाश की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के
निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी, अति.
पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह के मार्गदशन में व नगर पुलिस अधीक्षक श्री
अजय जैन की देखरेख में थाना प्रभारी हीरानगर श्री शशिकान्त चौरसिया व उनकी टीम को
मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सन्नी जतेरिया नाम का गुण्डा क्षेत्र में झगडा करने
की नियत से आने वाला है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिस देकर घेरा बन्दी कर आरोपी
सन्नी को निरोध आदेश के पालन में गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।
उक्त ईनामी
बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर
श्री शशिकान्त चौरसिया के नेतृत्व में सउनि अमरजीत सिंह राठौर, आर.
देवेन्द्र सिंह जादौन, आर. राजेन्द्र सिंह रघुवंशी, आर.
प्रवीण सिंह तथा आर. मुद्रिका प्रसाद तिवारी की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक
पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्धारा उक्त आरोपी को पकड़ने वाली टीम को पुरुस्कृत करने
की घोषणा की गई है ।
No comments:
Post a Comment