Saturday, August 29, 2015

इंदौर पुलिस द्वारा अवैध हथियार की खरीद फरोखत करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

 

इंदौर दिनांक 28 अगस्त 2015 :- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह ने इंदौर पुलिस को अवैध हथियारों की खरीद फरोखत करने वाले गिरोह का पता लगाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस को मुखबिर द्वारा यह सूचना मिली की थाना बाणगंगा क्षेत्र में अवैध हथियारों की एक बडी डील होने वाली है जिसमें महंगी और अच्छी क्वालिटी की पिस्टल व रिवाल्वर शामिल है। जब पुलिस बाणगंगा क्षेत्र में पहुंची तो मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्तियों को अवैध हथियरो का सौदा करते हुए घेराबंदी कर पकडा गया तो एक आरोपी के पास से महंगी रिवाल्वर मिली। नाम पता पूछते उसना अपना नाम भेरू नि. पिरगली बताया। भेरू ने बताया की वह इस रिवाल्वर को 2 लाख रूपए में बेचने आया था। जब उसके साथ बैठे अन्य तीन आरोपियों को पकडा गया और उनकी तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से कुल 5 पिस्टल, एक 12 बोर का कट्‌टा एवं तीन 315 बोर के कट्‌टे पकडे गए। आरोपियों का नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम खुशाल उर्फ गांधी भाऊ नि. 91/1 बाणगंगा इंदौर, संतोष उर्फ विजय नि. 276 वृन्दावन कांलोनी इंदौर एवं आकाश उर्फ अक्कू नि. 101/2 बाणगंगा इंदौर बताया। खुदशाल उर्फ गांधी भाऊ के पास से एक पिस्टल, एक 12 बोर का कट्‌टा और 2 कारतूस, संतोष उर्फ विजय से एक पिस्टल, एक 315 बोर का कट्‌टा और 2 कारतूस एवं आकाश उर्फ अक्कू के पास से एक पिस्टल व एक कारतूस मिले है। जब इन आरोपियों से गहन पूछताछ की गई तो भेरू नामक आरोपी ने बताया की मैं पहले भी इन व्यक्यिों को कई हथियार और कारतूस बेच चुका हूं। इन सभी आरोपियों से पूछताछ करते यह पता चला कि यह महंगी रिवाल्वर सोनकच्छ के पप्पू सरदार के यहां से पप्पू उर्फ कचरा, त्रिलोक उर्फ पप्पू एवं हेमंत चुराकर लाए थे और इस महंगी रिवाल्वर के साथ चांदी की गिलास, चांदी की कटोरी, चांदी का चम्मच, तीन घडी और कुछ नगदी भी चुराकर लाए थे। इस महंगी रिवाल्वर को आरोपियों ने भेरू को बेचा था। भेरू ने रिवाल्वर को खरीदने के बाद यह योजना बनाई थी कि वह इस रिवाल्वर को किसी बढे अपराधी गिरोह को महंगे में बेच देगा। भेरू से ओर पूछताछ करते भेरू ने बताया कीमैंने कुछ समय पहले संजय उर्फ संजू पिता कमल सिंह तोमर नि. 508 शीतलनगर को एक पिस्टल और एक कारतूस दिया है, संजू उर्फ संजय वार्ड क्र. 10 के पाषर्द पति दीपू यादव का ड्राइवर है। भेरू ने बताया कि मैं पिस्टल 5 हजार रू. और कट्‌टे 3 हजार में धानी धामनोद के सिकलीगर प्रधान व उसके भाई मलखान से खरीदकर लाता और पिस्टल 10 से 15 हजार रू. में एवं कट्‌टे 7 से 8 हजार रू. में इंदौर के कुखयात अपराधियों को बेच दिया करता हूं। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

No comments:

Post a Comment