इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष
कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय सुश्री अंजना
तिवारी के मार्गदर्शन में रक्षाबंधन त्यौहार पर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में
रखते हुए, इन्दौर शहर में भीड़ भाड़
वाले इलाको में असामाजिक तत्वों एवं संदिग्धों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चार विशेष
महिला पीसीआर को लगाया गया।
इस दौरान मालवा मिल की महिला पीसीआर द्वारा
निरीक्षक सुश्री सोमा मलिक के नेतृत्व में मालवा मिल क्षेत्रान्तर्गत असामाजिक
तत्वो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, निम्म चार आरोपियों को पकड़ा गया-
1. राजू पिता संतोष राजावत निवासी जिला बुरहानपुर
2. तात्या ठाकुर पिता गोपाल ठाकुर निवासी गोटू की चाल इन्दौर,
उक्त दोनों बाजार में लड़कियों को छेड़ रहे थे, जिन्हे पुलिस की टीम द्वारा पकड़ा गया।
3. रोहित पिता शिवकुमार निवासी मालवा मिल रूस्तम का बगीचे के
पीछे इन्दौर, पाटनीपुरा मेहता
इलेक्ट्रानिक्स के पीछे रहने वाले फरियादी मो. अकील पिता मो. सलीम के 9 हजार रू. छीनकर भाग रहा था, जिसे पुलिस द्वारा पीछा कर पकड़ने में सफलता
प्राप्त की।
4. हेमंत यादव निवासी न्यू पलासिया इन्दौर, नशे में होकर, बाजार में एक राखी की दुकान से खरीददारी कर उसके पैसे नहीं
दे रहा था और विवाद कर रहा था तथा वहां स्थ्ति महिलाओं से भी छेड़छाड़ कर रहा था,
जिसे पुलिस द्वारा पकड़ा गया।
उक्त चारों आरोपियों को मालवा मिल की महिला
पीसीआर की टीम द्वारा पकड़ कर, अग्रिम वैधानिक
कार्यवाही हेतु, पुलिस थाना
परदेशीपुरा के सुपुर्द किया गया।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों
के मार्गदर्शन में पीसीआर मालवा मिल की प्रभारी अधिकारी निरीक्षक सुश्री सोमा मलिक
के नेतृत्व में सउनि रूक्मणी शर्मा, म.आर. सीमा सिंह, आर. निलेश पटेल,
आर. दिलीप धाकड़ तथा आर. सत्येन्द्र की
महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment