Saturday, August 29, 2015

महिला पीसीआर द्वारा कार्यवाही करते हुए, अपराधिक प्रवृत्ति के दो संदिग्धों को पकड़ा गया



इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय सुश्री अंजना तिवारी के मार्गदर्शन में रक्षाबंधन त्यौहार पर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इन्दौर शहर में भीड़ भाड़ वाले इलाको में असामाजिक तत्वों एवं संदिग्धों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चार विशेष महिला पीसीआर को लगाया गया।
                इन्दौर पुलिस द्वारा रक्षाबंधन पर बाजारो में भीड़ भाड़ वाले इलाको में महिलाओं की सुरक्षा हेतु चार विशेष महिला पीसीआर- 1. पीसीआर खातीपुरा-निरीक्षक मंजू यादव, 2. पीसीआर मालवा मिल-निरीक्षक सोमा मलिक, 3. पीसीआर राजवाड़ा-निरीक्षक अलका सिंगार, 4. पीसीआर पाटनीपुरा-निरीक्षक क्लेर डामोर को लगाया गया। इन महिला पीसीआर में उक्त महिला निरीक्षको को प्रभारी अधिकारी बनाकर, संदिग्धो एंव असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु निर्देशित किया गया । इन महिला पीसीआर द्वारा इन्दौर शहर के अति व्यस्त बाजारों में संदिग्धों एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखते हुए, लगातार पेट्रोलिंग की गई।
                खातीपुरा की महिला पीसीआर द्वारा निरीक्षक श्रीमती मंजू यादव के नेतृत्व में असामाजिक तत्वो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, दो आरोपियों 1. रोहित पिता दिनेश निवासी बाणगंगा को संजय सेतु खाती पुरा के पास नशे की हालत में पकड़ा, जो लोगों को परेशान कर रहा था। उक्त आरोपी पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली के धारा 302 के एक प्रकरण में जमानत पर होकर अपराधिक प्रवृत्ति का है।
2. दीपक पिता जयराम निवासी फूलमण्डी पंढरीनाथ को उक्त पीसीआर की टीम द्वारा संजय सेतु झूला पुल पर से एक चाकू के साथ पकड़ा। उक्त दोनों आरोपियों को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली के सुपुर्द किया गया है।
                उक्त दोनों आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पीसीआर खातीपुरा की प्रभारी अधिकारी निरीक्षक श्रीमती मंजू यादव के नेतृत्व में सउनि अंजू बक्क्षी, म.आर. राधा, आर. दिनेश, आर. अशोक तथा आर. चालक गोविंद की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment