इन्दौर-दिनांक 29 अगस्त 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष
कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही स्थाई एवं
फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा आज
दिनांक 29.08.15 को करीब 15 वर्ष से फरार गैर जमानती वारंटी कालू उर्फ
छोटू पिता कमल सिंह ठाकुर (40) निवासी नट कालोनी
सिरपुर धार रोड़ इन्दौर को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। उक्त आरोपी कालू पुलिस थाना चंदन नगर के अप.
क्रं. 734/2001 धारा 376(2),
450, 34 भादवि. में बलात्कार की
घटना घटित कर मौके से फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी के घटना दिनांक से लगातार प्रयास जारी थे। माननीय न्यायालय
द्वारा उक्त आरोपी का स्थाई बारंट जारी किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी की
गिरफ्तारी के काफी प्रयास किये गये किंतु उक्त बारंटी लगातार अपना पता ठिकाना
बदलकर अन्यत्र रहता रहा। आज दिनांक 29.08.2015 को चंदन नगर पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली की उक्त
फरार स्थाई बारंटी कालू उर्फ छोटू राजस्थान के कोटा जिलें मेंमजदूरी कर जीवन यापन
कर रहा है, जो अपने घर रक्षाबंधन का
त्यौहार मनाने के लिये आज यहां पर आया हुआ है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा
मौके पर दबिश दी गयी, तो फरार स्थाई
बारंटी कालू उर्फ छोटू पिता कमलसिंह मिला, जिससे सदर बारंट के संबंध में पुछताछ करते अपना स्वयं का होना स्वीकार किया।
उक्त बदमाश 15 वर्ष से फरार चल
रहा था जिसे पुलिस थाना चंदन नगर की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त वारंटी को पकड़नें में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन
में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उनि. वाय एस
रघुवंशी तथा आर. 626 मनीष की सराहनीय
भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment