Wednesday, August 12, 2015

एक जिला बदर बदमाश एवं एक शातिर चैन स्नेचर, अवैध शराब बेचते गिरफ्‌तार, 60 लीटर अवैध शराब बरामद



इन्दौर-दिनांक 12 अगस्त 2015-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा एक जिला बदर बदमाश एवं एक शातिर चैन स्नेचर को अवैध रुप से शराब बेचते पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना एरोड्रम को आज दिनांक 12.08.15 को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि, एयरपोर्ट के बगल वाले बगीचे मे दो व्यक्ति तीन सफेद प्लास्टीक केन मे शराब बैचते है। उक्त सूचना पर पुलिस की टीम द्वारा दबिश दी गई तो, तीन केन मे अवैध शराब बेचते दो बदमाद्गा दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ पर उनका नाम परसराम बैरागी तथा रिंकू सारवान बताया।
पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ और जांच की गई तो पता चला कि आरोपी परसराम उर्फ परसिया पिता शेलेन्द्र उर्फ सीताराम बैरागी (38) निवासी अंबिका पुरी थाना एरोड्रम, एक शातिर बदमाश होकर, इसी वर्ष जुलाई मे छ माह के लिये जिला बदर हुआ है, और इसके  विरूद्ध पुलिस थाना एरोड्रम, चंदननगर तथा अन्नपुर्णा मे दो दर्जनसे अधिक अपराध पंजीबद्ध है।
आरोपी रिंकु पिता ओमप्रकाश सारवान (23) निवासी भंवरकुआं थाने के पीछे हरिजन कालोनी इन्दौर, एक शातिर चैन स्नेचर है, इस पर भी इन्दौर जिले के विभिन्न थानों पर एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया है, इनके विरुद्ध आबकारी एक्ट एवं 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री के.एल. दांगी व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment