Wednesday, August 12, 2015

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 163 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 12 अगस्त 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 70 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत :-

                                                 03 आदतन, 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 12 अगस्त 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                        07 गैर जमानती वारन्टी, 32 गिरफ्तारी तथा 115 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 12 अगस्त2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 अगस्त 2015 को 07 गैर जमानती, 32 गिरफ्तारी तथा 115 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील करवाकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                      जुऑ/सट्‌टे गतिविधियों से लिप्त मिलें 09 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 12 अगस्त 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, देवेन्द्र पिता रतनलाल, अमित पिता रणधीर सिंह तथा दीपक पिता दीगम्बर पाटिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2370 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2015 को 19.10 बजे, यादव नगर रवि किराना के पास रोड किनारे इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, हीरालाल पिता बालकराम, मोहनलाल पिता बिठ्‌ठल विद्गवकर्मा  तथा जगदीश पिता मिश्रीलाल सुतार को पकडा गया। पुलिस द्वाराइनके कब्जे से 120 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2015 को 23.45 बजे, कोहीनूर मस्जिद के सामने बबलू की चाय की दुकान से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, इमरान पिता हनीफ, अतीक पिता अय्युब खान तथा असलम पिता नूर मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 12 अगस्त 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 93 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

                                                   10 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 12 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसेआदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                                   18 गैर जमानती, 47 गिरफ्तारी तथा 114 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 12 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 अगस्त 2015 को 18 गैर जमानती, 47 गिरफ्तारी तथा 114 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                         सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 12 अगस्त 2015-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2015 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, संस्कार कॉलेज के पास धार रोड इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिलें, 58 श्रृद्धापुरी कॉलोनी इंदौर निवासी शुभम पिता सुरेश बैरागी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 हजार 40 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थानासिमरोल द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2015 को 17.10 बजे, बाजार चौक दतोदा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले सुनील पिता रमेशचंद्र राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                 अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 अगस्त 2015-पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2015 को 23.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भावना नगर हैण्ड पंप के पास इंदौर से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलें, यही के रहने वाले लक्ष्मण उर्फ मनोज पिता धन्नालाल करोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1150 रूपयें कीमत की 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2015 को 19.30 बजे, किरमानी मोहल्ला इब्राहिम के घर के पास महू से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिलें, किरमानी मोहल्ला महू निवासी अजहर पिता इब्राहिम मुसलमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 240 रूपयें कीमत की 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                 अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 अगस्त 2015-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2015 को, 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, अंग्रेजी वाईन के सामने महूनाका, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 17 बाराभाई इंदौर निवासी अरूण पिता वीरसिंह  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
     पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2015 को, 20.05 बजे, स्मृति टाकिज के सामने सुभाष मार्ग इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 26/3 मराठी मोहल्ला इंदौर निवासी राजू पिता पूनमचंद गौड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
    पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment