इन्दौर -दिनांक 27 मार्च 2014 - पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि दिनांक 16.03.14 को फरियादी बलवंत सिंह पिता महेन्द्रसिंह निवासी 12 तुलसीयाना रेसीडेंसी अपने परिवार सहित होली मनाने के लिए लेबड़ जिला धार गये थे। इसी बीच नौकर भानसिंग पिता रतिराम यादव (20) निवासी-ग्राम पंचोरा थाना-जखोरा जिला ललितपुर (उ.प्र.) द्वारा उसी दिन घर में रखे सोने के जेवरात व नगदी कुल कीमत 20 लाख चुरा कर भाग गया था, जिसकी रिपोर्ट फरियादी द्वारा दि. 19.03.14को करने पर थाना लसूड़िया पर अपराध क्रं-269/14 धारा 381 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त चोरी के प्रकरण में पतारसी हेतु उनके (पु.अ. पूर्व) व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राजेश सहाय के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री के.के. शर्मा द्वारा लसूड़िया थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। उक्त टीम द्वारा प्रकरण में शीघ्रता से पतारसी कर, आरोपी भानसिंग पिता रतिराम यादव को ग्राम खनियाधाना जिला शिवपुरी से मय उक्त चोरी का मश्रुका (सोने के जेवरात व नगदी) तथा एक नई पल्सर मोटर सायकल, जो कि उक्त चोरी के रूपयों से खरीदी गई थी, के साथ पकड़ा गया। आरोपी से कुल 16 लाख रूपयों का सामान जप्त किया गया है, शेष माल मश्रुका के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
इस चोरी की वारदात के आरोपी को पकड़ने में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री राजेश सहाय के मार्गदर्शन में सीएसपी विजय नगर श्री के.के. शर्मा, थाना प्रभारी लसूड़िया श्री नरेन्द्र सिंह गहरवार, उप निरीक्षक रमेश चौहान, आरक्षक 569 लोकेन्द्र तथा 3299 महेन्द्र की सराहनीय भूमिकारही।
No comments:
Post a Comment