इन्दौर -दिनांक 27 मार्च 2014 - पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि लसूड़िया थाना क्षेत्र में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए उनके व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राजेश सहाय के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर श्री के.के. शर्मा द्वारा वाहन चोरी राकने हेतु लसूड़िया थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। उक्त टीम द्वारा निरंजनपुर चौराहे पर वाहन चोर सूरज पिता मोहन कंजर(22) निवासी-ग्राम पिलरवा देवास को चोरी की मोटर सायकल, चाकू व मास्टर चॉबी के साथ रंगेहाथो पकड़ा। आरोपी सूरज से पूछताछ करने परलगभग 03 लाख रूपयें कीमत की 09 मो.सा. जप्त की गई। आरोपी से शहर के और भी चोरी के वाहन मिलने की संभावना है।
इस वाहन चोर गिरोह के आरोपी को पकड़ने में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री राजेश सहाय के मार्गदर्शन में सीएसपी विजय नगर श्री के.के. शर्मा, थाना प्रभारी लसूड़िया श्री नरेन्द्र सिंह गहरवार, उनि ओ.एस. भदौरिया, सउनि एन.एस भदौरिया, आरक्षक 1398 संतोष, 998 अभिषेक सेंगर तथा 2309 मुकेश यादव की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment