Thursday, March 27, 2014

अवैध शराब सहित 12 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 मार्च 2014- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेन्तार्गत से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले जेतपुरा निवासी जितेन्द्र रामचंद्र चौधरी (25), सोलसिन्दा निवासी कमल पिता रामाजी गारी (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2450 रूपयें कीमत की 49 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2014 को 21.50 बजे, लोहा मंडी से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी कमल पिता मिश्रीलाल बारिया (27) को पकडा गया। पुलिस द्वाराइनके कब्जे से 2700 रूपयें कीमत की 45 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2014 को 10.30 बजे, खातीवाला टैंक से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले जबरन कॉलोनी निवासी रोशन पिता शिवाराव (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2014 को 15.00 बजे, बजरंगपुरा से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यही के रहने वाले समनसिंह पिता रतनसिंह पारदी (49) तथा लाखन पिता समनसिंह पारदी (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 70 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2014 को 21.30 बजे, सुदामानगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यही के रहने वाले आशीष पिता महेन्द्र जैन (38) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 880 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी। 
         पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2014 को थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले ग्राम बंजारी निवासी अब्दुल हादीपिात समद (52) तथा अभिनंदन ढाबा किशनगंज निवासी कैलाश पिता रामेश्वर (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 850 रूपयें कीमत की 17 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी। 
         पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2014 को 19.15 बजे, कबीटखेड़ी पुलिया इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले रघुनंदनबाग कॉलोनी निवासी शवनेर पिता शेरू (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी। 
         पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2014 को 17.50 बजे, ग्राम बदरखा से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यही के रहने वाले जगदीश पिता हरीकिशन चौकसे (55) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी। 
         पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2014 को 13.00 बजे, किरवानी मोहल्ला से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यही के रहने वाले सज्जू पिता मुन्ना (31) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 240 रूपयें कीमत की 08 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब जप्त की गयी। 
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरणपंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment