इन्दौर -दिनांक 31 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 45 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Friday, January 31, 2014
09 स्थायी, 80 गिरफ्तारी, 261 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 31 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को 09 स्थायी, 80 गिरफ्तारी व 261 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त 38 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 31 जनवरी 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर साईं मंदिर के पीछे बड़ी रेल्वे लाईन बाणगंगा एवं कुमेड़ी कांकड़ फैक्ट्री के पाससे ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें कमलेश, मर्ली, जितेन्द्र, दिनेश, तोलाराम, रमेश, अजीज, कालू, एवं संतोष को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8180 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को आशीर्वाद अपार्टमेंट श्रीनगर, नेहयू नगर रोड़ नं.-4 एवं लाला के बगीचा बड़ कुएं के पास से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें अकील, रशीद, रहीश, इरफान, पूनमचंद्र, संतोष, राजेश, आकाश एवं सुनील को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2280 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को 17.00 बजे, राऊ गोल चौराहे के पास एमपी-09 एचजी-7290 नम्बर के डम्पर पर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें सुरजीत, धर्मेन्द्र, अजय, अनिल एवं विष्णु को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को 13.10 बजे, लोखंडे पुल के पास से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें सरदार, दिलीप एवं प्रकाश को पकड़ा। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से 770 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को 13.25 बजे, भेरू मंदिर के पास धार नाका महूं से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें गागला खेड़ी बड़गौंदा निवासी दीपक पिता रमेश चौहान (25) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को 20.40 बजे, एमआर-9 रोड़ सेठी नगर के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सेठी नगर निवासी विशाल पिता भगवान दुधाले (22) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1035 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को 13.55 बजे, कमला नेहरू नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें वृन्दावन कालोनी निवासी गोलू पिता नंदकिशोर आर्य (17) एवं गोलू पिता महेश वाघेला (22) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 680 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को 19.30 बजे, रेडीमेड कॉम्पलेक्सइन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें गौरी नगर निवासी रामजीवन पिता लीललधर लुनिया (24) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 480 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को 18.25 बजे, नंदा नगर रोड़ नं.-14 से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें कबीटखेड़ी इन्दौर निवासी संतोष पिता छोटेलाल कुशवाह (40) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 470 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को 13.05 बजे, मस्जिद वाली गली मेवाती मोहल्ला इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सर्वहारा नगर निवासी राजू पिता गंगाराम (52) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 370 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को 17.30 बजे, बस स्टेण्ड सिमरोल से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सिमरोल निवासी अजय पिता नानूराम (28) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 31 जनवरी 2014- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिलीकान सिटी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले सांतेर किशनगंज निवासी मधु पिता केशरसिंह (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2160 रूपयें कीमत की 48 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को 17.45 बजे, पालिका प्लाजा दुकान के सामन से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले कुशवाह नगर निवासी विजय पिता अजय (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 06 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को 18.00 बजे, एचपी गैस के सामने राउखेड़ी से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले लवकुश कालोनी मांगाल्या निवासी़ बंटी उर्फ अखलेश पिता निर्तल कुमार (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त कीगयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को 16.00 बजे, ग्राम अरनिया जंगल के पास पुलिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के निवासी ईश्वर पिता गंगालाल केवट (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को 20.20 बजे, बक्षीबाग दरगाह के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं की निवासी अलका पति दुलीचंद गौड़ (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 650 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को 13.30 बजे, शांति नगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले साउथ गाडरा खेड़ी निवासी कमल पिता तेजराम राठौर (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 24 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 31 जनवरी 2014- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नई सड़क महिन्द्रा शोरूम के सामने तथा मयंक तोलकांटा देवास नाका इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, स्कीम नं.-78 इन्दौर निवासी-विक्की पिता मधुकर वानकर एवं रंगमहल रोड़ भोपाल निवासी-रिंकू पिता श्रीराम फलके को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से क्रमशः एक तलवार एवं एक गंडासा जप्त किया गया।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को 15.30 बजे, चमेली देवी स्कूल के सामने खण्डवा रोड़ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, तेजाजी नगर निवासी-सुरेन्द्र पिता देवराव एवं अनुराधा नगर निवासी-शिव विजय ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से दो लोहे के बंके जप्त किए गए।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को 17.50 बजे, मूसाखेड़ी बस स्टैण्ड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, चांदमारी का भट्टा धार रोड़ इन्दौर निवासी शैलेन्द्र पिता सुभाष (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा कल दिनांक 30 जनवरी 2014 को 16.00 बजे, ग्राम बांक धार रोड़ इन्दौर से अवैधहथियार लेकर घूमते हुये मिले, राजकुमार नगर इन्दौर निवासी शाकिर उर्फ राजू पिता नवाब खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Thursday, January 30, 2014
06 आदतन, 19 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 30 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन तथा 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
10 स्थायी, 56 गिरफ्तारी, 210 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 30 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जनवरी 2014 को 10 स्थायी, 56 गिरफ्तारी व 210 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील कियेगये।
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 30 जनवरी 2014- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2014 को 18.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नन्दलालपुरा चौराहा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें शिवपार्वती नगर पालदा निवासी दिनेश पिता सदाशिव चौहान (39) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2750 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2014 को 19.00 बजे, शिव नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी नाथू पिता मोहनलाल (39) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 810 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2014 को 19.20 बजे, फिरोज गांधी नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी सोनू उर्फ महेन्द्र पिता विजय तिवारी (30) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 580 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2014 को 16.30 बजे, टप्पा के सामने सेक्षिप्रा से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें ग्राम पीर कराड़िया निवासी माणक पिता बाबूलाल अग्रवाल (62) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 160 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2014 को 18.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्टैट बैंक के पीछे अनाज मंडी इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें राहुल पिता रमेश, नाथूराम पिता हरभिलाले एवं संजय पिता मुकदारसिंह बघेला को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 740 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 30 जनवरी 2014- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2014 को 17.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बजरंगबली मंदिर के सामने आजाद नगर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले भील कालोनी निवासी रवि पिता चैनसिंह (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1150 रूपयें कीमत की 23 क्वाटर अवैध देशी शराबजप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2014 को 22.10 बजे, बैरवा समाज के बगीचे के पास परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के निवासी अशोक पिता उदयलाल (55) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2014 को 16.30 बजे, ओमेक्स सिटी के सामने बायपास रोड़ इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले फौजी ढाबे के सामने बायपास रोड़ इन्दौर निवासी हरजिन्दर पिता तेजा सिंह (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2014 को 15.30 बजे, राजमोहल्ला माताजी के मंदिर के पास महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के निवासी विशाल पिता गुलाबचन्द्र वर्मा (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 630 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 30 जनवरी 2014- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस स्टैण्ड देपालपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के निवासी चम्पालाल पिता सुभाष शर्मा (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया ।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Wednesday, January 29, 2014
केन्द्रीय विक्रय कर के जाली "C" फार्म बनाकर सरकार को करोड़ो की हानि पहुॅचाने वाले अंर्तप्रांतीय गिरोह का पर्दाफाश
इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2014- अपराध शाखा इंदौर को कुछ समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि इंदौर शहर में कुछ लोग केन्द्रीय विक्रयकर के जाली "C" फार्म बनाकर कर केन्द्रीय सेल्स टेक्स की चोरी कर शासन को राजस्व की हानि पहुॅचा रहे है। पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा द्वारा अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री देवेन्द्र पाटीदार व श्री दिलीप सोनी को इस संबंध में कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय अपराध शाखा द्वारा उपपुलिस अधीक्षक श्री आर.सी. राजपूत के नेतृत्व में निरीक्षक पी.एस. कनोजे की टीम को इस कार्य हेतु लगाया गया। जिस पर आज दिनांक 29/01/14 को केन्द्रीय विक्रय कर के जाली "C" फार्म बनाकर सरकार को करोड़ो के राजस्व की हानि पहुॅचाने वाले अंर्तप्रांतीय गिरोह के एक आरोपी सुरेशचंद्र पिता रूपनारायण गोयल (60) निवासी 13 नीलकंठ कॉलोनी थाना सदरबाजार इंदौर को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है।
आरोपी सुरेश गोयल अपने एकअन्य साथी अशोक शाह निवासी हाथीजन अहमदाबाद गुजरात जो कि फिलहाल फरार है के साथ मिलकर एक राज्य से माल खरीदकर दूसरे राज्य में विक्रय करने वाले व्यापारियों से साठ-गांठ कर व्यापारियों की आवश्यकतानुसार संबंधित राज्यों एवं शहर के केन्द्रीय विक्रय कर के नकली सी फार्म तैयार कर उन पर केन्द्रीय विक्रय कर विभाग की नकली सीलें लगाकर व्यापारियों को उपलब्ध कराता है। इन नकली "C" फार्म के आधार पर कर चोरी करने वाले व्यापारी दोनो राज्यों में लगने वाले टैक्स की चोरी कर अवैध मुनाफा कमाते हैं। यह गिरोह विगत दो वर्षो से इस बड़े धंधे में लिप्त है तथा अभी तक इनके सहयोग से कई व्यापारी सरकार के करोड़ो रूपयें के राजस्व की चोरी कर चुके हैं।
गिरफ्तार आरोपी सुरेशचंद्र गोयल के 13 नीलकंठ कॉलोनी इंदौर स्थित निवास से भारत के 23 प्रांतो के केन्द्रीय विक्रय कर विभाग की मध्यप्रदेश सहित 103 सीलें तथा मध्यप्रदेश सहित 26 राज्यों में उपयोग होने वाले केन्द्रीय विक्रय कर के ष्ब्ष् फार्म के 439 घोषणा प्रपत्र, शहरों एवं राज्यों की रबर की सीलें बनाने वाले अल्फाबेटिकल अक्षरों की 20 डिब्बीयॉ, प्रिटींग प्रुफ के 05 फार्म, मध्यप्रदेश वैट अधिनियम2002 से संबंधित फार्म नं. 49 के भरे हुये मेसर्स नियो कार्पोरेशन इंदौर के 363 फार्म एवं मेसर्स स्कॉश इंडिगों प्रायवेट लिमिटेड इंदौर के भरे हुये 50 फार्म भी बरामद किये गये हैं। आरोपी सुरेश गोयल पूर्व में बालसमुंद एवं आगर में केन्द्रीय सेल्स टेक्स से संबंधित ष्ब्ष् फार्म भरने का कार्य कर चुका है। घटना के संबंध में थाना सदरबाजार में धारा 420,467,468,120 बी भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्व करवाया जाकर अग्रिम विवेचना की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में अपराध शाखा इंदौर के निरीक्षक पी.एस.कनौजे, उपनिरीक्षक पी.एन. गोयल, विनोद राठौर, सउनि रोहित डेविड, ओमप्रकाश तिवारी, प्रआर. राजभान, विजयसिंह, ओमप्रकाश सोलंकी, आरक्षक महेन्द्रसिंह, बलवंत, योगेन्द्र, सुभाष सूर्यवंशी, दीपक वर्मा आदि की महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय भूमिका रही।
एनडीपीएस एक्ट में आरोपियों को 05 वर्ष का कठोर कारावास एवं 02 हजार रूपयें का अर्थदण्ड
इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2014- माननीय विद्गोष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा विद्गोष प्रकरण कं्र. 10/12 आरोपी आलोक प्रधान तथा विरेन्द्र कंहर के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. आलोक पिता बालाराम प्रधान (22) निवासी थाना किंरगिया जिला कंधमाल (उड़ीसा) को धारा 8/20(बी)(2)(बी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये 05 वर्ष के कठोर कारावास एवं 02 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 02 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश दिये गयें।
इसी प्रकार आरोपी विरेन्द्र पिता भुवनेश्वर कंहर (27) निवासी बबडंगिया, थाना किंरगिया जिला कंधमाल (उड़ीसा) को धारा 8/20(बी)(2)(बी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये 02 वर्ष के कठोर कारावास एवं 01 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश दियेगयें।
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 18.05.12 को प्रातः मल्हारगंज थाने पर उपनिरीक्षक एम.आय. कुरैशी को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बैग में लेकर ऑटो रिक्शा से गांजे की डिलेवरी देने के लिये जनता कॉलोनी तरफ आने वाले है। सूचना पर मय फोर्स के घेराबंदी कर ऑटो रिक्शा क्रं. एमपी-09/टीए/3648 को रोककर चैक किया उसमें दो लड़के बैठे थे दोनो अपने हाथ में 01-01 बैग लिये थे, तलाशी लेने पर आलोक प्रधान के पास 13 किलो 150 ग्राम गांजा तथा विरेन्द्र कंहर के पास 04 किलो 290 ग्राम गांजा पाया गया जिसे जप्त कर आरोपियों को 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर इनके विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई विद्गोष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।
13 आदतन, 22 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्धबदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन तथा 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05 स्थायी, 43 गिरफ्तारी, 205 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को 05 स्थायी, 09 गिरफ्तारी व 205 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त 26 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बड़ी लाईन के किनारे साई मंदिर के पीछे से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें रवि, कुटुल, रामस्वरूप एवं जीवन को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3150 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कैलोदकांकड़ कालोनी इन्दौर एवं एबी रोड़ इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें राकेश, विलास, मुकेश, सुरेश, दिलीप, करन, रमेश, मोनू, कैलाश, अर्जुन एवं मनीष को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2380 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को 18.30 बजे, मुमताज बाग तिराहा से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें अर्जुन, दिलीप, ईश्वर, कल्याण, महेश एवं मुरली को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कारसदेव नगर, रेडीमेड कॉम्पलेक्स, खातीपुरा चौराहा, हरिजन कालोनी एवं देशी कलाली के पास हीरानगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें अमन, महेन्द्र, गेंदालाल, घीसू, एवं ओमप्रकाश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1890 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2014- पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हिम्मत नगर पालदा एव तीन ईमली चौराहा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले सचिन पिता मुकेश, गणेश पिता रमेश चावरे एवं गोलू उर्फ योगेन्द्र पिता सुरेश कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2550 रूपयें कीमत की 59 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को खातीवाला टैंक, साजन नगर एवं हिम्मत नगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले मोहन, प्रकाश एवं संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 66 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राहुल गांधी नगर के सामन एवं लक्की ढाबे के पास बायपास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले राहुल गांधी नगर निवासी-मेथ्यु पिता चम्पालाल भील एवं अरण्डिया बायपास निवासी-विजय पिता संसार सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2050 रूपयें कीमत की 46 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिसथाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को 11.00 बजे, चम्बल नाला गौतमपुरा से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के निवासी अर्जुन पिता रामप्रसाद गारी (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को 20.00 बजे, छोटी भमोरी पुलिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले छोटी भमोरी निवासी संतोष पिता कन्हैयालाल (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को 20.50 बजे, मलैया एग्रो. रेल्वे ग्राउण्ड के पास बाणगंगा से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले भागीरथपुरा निवासी दीपक पिता मानसिंह (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 880 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को 15.30 बजे, जोशी मोहल्ला महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के निवासी गौरव पिता कमल धानुक (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 700 रूपयें कीमत की 18क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2014- पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गांधी पैलेस इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के निवासी राजेश पिता मदन भारती (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गई।
पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को 11.00 बजे, सिंधी कालोनी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, बी.के. सिंधी कालोनी निवासी सुन्दर पिता धरमदास शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया ।
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को 11.00 बजे, प्रतीक्षा ढाबे के पीछे राहुल गांधी नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, श्यामाचरण शुक्ल नगर निवासी आनंद पिता गोपाल कुडे़ (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया ।
पुलिस थानालसूड़िया द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को 09.45 बजे, निरंजनपुर नई बस्ती से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के निवासी लखन पिता गोपाल कोटी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया ।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Tuesday, January 28, 2014
कई वाहनों की चोरी की वारदातो में लिप्त गिरोह गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2014- पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) जिला इन्दौर श्री अनिल सिंह कुशवाह द्वारा बताया कि आज दिनांक 28.01.2014 को पुलिस थाना चन्दन नगर पर मुखबिर से प्राप्त सूचना पर विगत कई समय से थाना क्षेत्रान्तर्गत बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं के आरोपियों को पकड़ने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक श्री विनय पॉल व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा एवं उनके मार्गदर्शन में थाना चन्दन नगर की एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें थाना प्रभारी विनोद दिक्षित के नेतृत्व में टीम द्वारा 02 वाहन चोरो को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी 1.सन्नी पिता रतनलाल (18) निवासी-207 समाजवाद इन्दिरा नगर, 2. मोहित पिता सुनिल (19) निवासी-774 सेक्टर बी स्कीम नं.-71 इन्दौर है।
दोनो आरोपियों से पूछताछ में थाना चन्दन नगर व अन्य थाना क्षेत्रों की करीब एक दर्जन से अधिक वारादातें कबूल की है तथा इनसे कई दुपहिया वाहन एवं कार जप्त की गई है। दोनो अपराधियों ने बताया कि अपराध की शुरूआत फिल्म डॉन-2 जनवरी-2012 में देखने के बाद डॉन बनने व उसके जैसा रहने की लालसा की। इन्होने पहलाअपराध जनवरी-2012 में घर में घुसकर मारपीट कर, लोगो को डराना धमकाना शुरू किया। फिर अगला अपराध मार्च-2012 में चाकू दिखाकर अवैध वसूली करने लगे, डॉन जैसा जीवन जीने के लिए धन कमाने के उद्देश्य से यह थाना क्षेत्र एवं अन्य थाना क्षेत्रों में चोरी करने लगे। अपनी अय्याशी एवं शौक को पूरा करने के लिए यह मास्टर चाबी का उपयोग कर सूने स्थानों से वाहन चुराते थे। थाना चन्दन नगर में इनके द्वारा माह जनवरी-2014 में तकरीबन 08 अपराध घटित किए गए।
अपराधियों को पकड़ने, पूछताछ करने व अन्य कार्य को अंजाम देकर सफलता अर्जित्त करने में श्री विनय पॉल अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन-2, श्री आर.एस. घुरैया नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा, श्री विनोद दिक्षित थाना प्रभारी चन्दन नगर, आरक्षक बशीर, शैलेन्द्र, मनीष व जितेन्द्र के साथ पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
वाहन चोर गिरोह का सरगना चोरी के वाहन बेचने जाते हुए रंगे हाथो पकड़ाया
इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2014- पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) जिला इन्दौर श्री अनिल सिंह कुशवाह द्वारा बताया कि आज दिनांक 28.01.2014 को पुलिस थाना छत्रीपुरा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक आटोवाला मोटरसाईकिल के खुले चेसिस एवं इंजन रखकर, किसी कबाड़ी को बेचने जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी छत्रीपुरा द्वारा गठित टीम ने वाहनो को चेक करते आटो रिक्शा नं.-एमपी-09 आर-4118 में खुले हुए मोटर साईकिल के चार चेसिस एवं दो इंजन, दो टंकी, दो मास्क, चार पहिए एवं दो सीटे एवं एक बैग जिसमें कुछ कागजात रखे थे, दिखने पर उक्त आटो को रोका गया, जिस पर उसने भागने का अथक प्रयास किया, जिसे थाने की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा उक्त सामान के संबंध में आरोपी से पूछताछ करने पर कोई कागजात नहीं होना बताया तथा उसने अपना नाम गब्बू उर्फ शेखर पिता शंकरलाल राजोरिया (23) निवासी-50/2 बियाबानी इन्दौर बताया। मौके पर धारा 41(1) 102 जा.फौ. 379 भादवि मे सामान जप्त कर, जांच करने पर दो इंजन व दो चेसिस थाना छत्रीपुरा के अपराध क्रं-17/14 एवं 18/14 का, एक एमआईजी थाने से चोरी गई सीबीझेड एवं एक भंवरकुआ थाने से चोरी गई हीरोहोंडा पैशन होना पाया गया । आरोपी से अन्य चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि वह यह काम यथ दुबे के साथ मिलकर करता है तथा जीएनटी मार्केट में तेजसिंह कबाड़ीके यहा सामान बेचता हूं। तस्दीक करते आरोपी शेखर पूर्व में भी वाहन चोरी के अपराध में लिप्त रहा है। आरोपी अन्य चोरी के संबंध में भी पूछताछ जारी है।
अपराधियों को पकड़ने, पूछताछ करने व अन्य कार्य को अंजाम देकर सफलता अर्जित्त करने में श्री उमराव सिंह थाना प्रभारी छत्रीपुरा, रही।उनि आरबीएस रघुवंशी, उनि विजेन्द्र शर्मा, सउनि शिवबहादुर सिंह प्रआर प्रहलाद, आरक्षक बलराम एवं आरक्षक लक्ष्मीकांत के साथ पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
टायर चोर गिरोह क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में
पुलिस अधिक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक क्राईम श्री देवेन्द्र पाटीदार व श्री दिलीप सोनी को बढती हुई चोरीयों पर लगाम लगाने हेतु निर्देशित किया था। जिस पर से उप पुलिस अधिक्षक क्राईम श्री सलीम खान के निर्देशन में एक टीम सउनि गोविंद सिह कुशवाह के नेतृत्व में गठित की गई । टीम द्वारा पतारशी के दौरान उक्त टीम को मुखबिर से सुचना मिली की टांसपोर्ट नगर भंवरकुआ में 4 लडके चोरी के टायर बेचने की फिराक में घूम रहे हैं । मुखबिर के बताये हुलिये अनुसार 04 लडको को क्राईम ब्रांच एवं थाना भवंरकुआ के सहयोग से पकडा । पुछताछ पर उन्होने अपना नाम 1.बशीउल्ला खांन पिता जुबेर उल्ला खान 24 साल नि 255 सिल्वर कालोनी खजराना, 2. इकबाल पिता युसुफ खान 23 साल नि खजराना, 3. मो सादिक उर्फ तनवीर पिता अब्दुल मजीद 18 साल नि साउथ तोडा इंदौर, 4. मोह नावेद पिता मोह आरिफ खान 20 साल नि 41 महेश जोशी नगर इंदौर ने बताया की साक्षी टायर सर्विस टांसपोर्ट नगर इंदौर भंवरकुआ पर जितेन्द्र प्रजापति की दुकान से ट्रक के पुराने इस्तेमाली टायर कुल 12 नग चुराये थेजिनको बेचने की फिराक में घुम रहे थे।
उक्त आरोपियों में आरोपी बशीउल्ला खान की टायर की दुकान है। उक्त आरोपीगण जो 12 नग ट्रक के टायर, एक लोडिंग रिक्शा में चुरा कर ले गये थे । उक्त मश्रुका जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भंवरकुंआ में प्रकरण दर्ज होने से सुपुर्द किया।
उक्त आरोपियों को पकडने में सउनि गोविंद सिंह कुशवाह, प्रआर दीपक पंवार, रज्जाक खान, आभाराम, रामाअवतार दीक्षित, आर धर्मेन्द्र शर्मा , नरेन्द्र सिंह तोमर का सराहनीय योगदान रहा ।
11 आदतन, 30 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27जनवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन तथा 30 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04 स्थायी, 44 गिरफ्तारी, 181 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जनवरी 2014 को 04 स्थायी, 44 गिरफ्तारी व 181 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ खेलते मिलें 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2014- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2014 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जगजीवनराम नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें दीपक, संजय तथा राकेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 850 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद कियेगये।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2014 को ग्राम गांगलाखेड़ी से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें इब्राहिम, अजय तथा रमजान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 450 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2014- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2014 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर किला मैदान रोड़ से अवैध शराब ले जाते मिले महाराणाप्रताप नगर निवासी भरत पिता रवि उर्फ आनंद सुरोसी (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6000 रूपयें कीमत की 150 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2014 को 12.20 बजे, बड़ी ग्वालटोली इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले संदीप पिता महेश उर्फ चंगीराम धीमान (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना जूनी इंदौरद्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2014 को 13.30 बजे, माणिकबाग ब्रिज के नीचे इन्दौर से अवैध शराब ले जाते मिले जोशी मोहल्ला इंदौर निवासी दीपक पिता चंदरसिंह (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 50 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2014 को 13.30 बजे, सिकन्दराबाद पुल के पास से अवैध शराब ले जाते मिले सेन्ट्रल कोतवाली निवासी जीतू पिता देवीलाल पंवार (44) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2014 को 17.00 बजे, गोकुलपुर से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले मदन पिता मांगीलाल बागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2014- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2014 को 12.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना केआधार पर कमला नेहरू बगीचा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, कुम्हारखाड़ी निवासी प्रदीप पिता ओमप्रकाश कौशल (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी कट्टा जप्त किया गया।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2014 को 11.07 बजे, पंचम की फेल इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले आदित्य उर्फ बिट्टू पिता कन्हैयालाल जाटवा (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2014 को 17.30 बजे, पाटनीपुरा चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, रूस्तम का बगीचा निवासी लखन उर्फ भूत पिता सुदरंलाल माथने (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Monday, January 27, 2014
गणतंत्र दिवस पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी गयी
इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2014- कल दिनांक 26 जनवरी 2014 को 65 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया, पुलिस महानिरीक्षक इंदौर रेंज इंदौर, उपपुलिस महानिरीक्षक शहर इंदौर, पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर, पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र इंदौर तथा पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षैत्र इंदौर के कार्यालयों में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी दी गयी।
09 आदतन, 14 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन तथा 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
09 गिरफ्तारी, 80 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 जनवरी 2014 को 09 गिरफ्तारी व 80 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में,न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ खेलते मिलें 19 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2014- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मयूर नगर मूसाखेड़ी एवं शिवनगर सांवरिया मंदिर के पास से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें राजेन्द्र, गणेश, अजय, सन्नी, काजू, सुमेरसिंह, विकास, विनय, रामस्वरूप, राजेश, रोहित, भूपेन्द्र, राजेश एवं राज को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 19640 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंदन बाटल फैक्ट्री सांवेर रोड़ से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें कैलाश, तकतसिंह, मनोज, महेश एवं जगदीश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 14 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2014- पुलिसथाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंदननगर थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले मुकेश पिता माधव, हीरासिंह पिता बृजलाल, गीतूबाई पति हरिसिंह, संदीप पिता भगवानदीन, सरता पिता रावावु दीक्षित तथा जितेन्द्र पिता रामभरोसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 41500 रूपयें कीमत की 149 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2014 को बायपास रोड़ कनाड़िया से अवैध शराब ले जाते मिले छत्रछाया कालोनी पीथमपुर निवासी राहुल पिता सत्येन्द्र राजपूत (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5880 रूपयें कीमत की 98 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2014 को आदर्श बिजासन नगर इन्दौर एवं एनटीसी ग्राउण्ड मालवा मिल इन्दौर से अवैध शराब ले जाते मिले आदर्श बिजासन नगर निवासी-मोनू पिता बहादुर सिंह (21) एवं पाटनीपुरा निवासी-धर्मेन्द्र पिता जीवनलाल विश्वकर्मा (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2200 रूपयें कीमत की 44 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वाराकल दिनांक 26 जनवरी 2014 को 18.00 बजे, राहुल गांधी नगर के सामने से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी मेथ्यू पिता चम्पालाल (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1050 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2014 को 12.00 बजे, माणिकबाग ब्रिज के नीचे से अवैध शराब ले जाते मिले एमओजी लाईन निवासी नितेश पिता सुरेन्द्र सिंह सेंगर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें कीमत की 7 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2014 को 16.00 बजे, मंगलवारिया देपालपुर से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी सुभाष पिता रायसिंह नागर (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2014 को 20.50 बजे, पंचायत चौराह महूं के पास से अवैध शराब ले जाते मिले लुनियापुरी निवासी संतोष पिता सूर्यप्रकाश (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 700 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2014 को 19.30 बजे, रामबाग पेट्रोल पम्प के सामने से अवैध शराब ले जाते मिले ग्राम मईसॉंब, तह-गुढ़, जिला-रीवा निवासी राजू पिता भीमसेन चौरसिया (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 24 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 27 जनवरी 2014- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 26 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कांकरिया तिराहा हातोद से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, बरोठा जिला देवास निवासी अंगुरा पिता बाबू खां (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Saturday, January 25, 2014
फर्जी मार्कशीट बनाने वाला गिरोह पुलिस रिमांड पर
इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2014- पूर्व में गिरफ्तारशुदा आरोपी आफताफ एवं मोह0 अथर की निशादेही पर दिनांक 24.01.14 को गिरफ्तारशुदा आरोपी 1. शाहब पिता इस्तियाक खान नि अशरफ नगर खजराना, 2. विनोद उर्फ राजेश पिता चंद्रशेखर तिवारी नि सी एम 2 - 252 सुखलिया इंदौर, 3. अब्दुल राजिक पिता नजर हुसैन नि राजीव नगर बडला खजराना, 4. प्रफुल्ल पिता लक्ष्मीनारायण सोनी 24 मंगलम हाउस 301 अनूप नगर, 5. प्रवीण पिता किशोर शर्मा 452 व्यंक्टेश बिहार कालोनी छोटा बंगडदा इंदौर, 6. समी उर्फ जीवाजीराव सूर्यवंशी पिता अनिल राव नि 54 राजीव नगर खजराना, 7. ब्रजवल्लभ पिता ताराचंद्र महेश्वरी नि बी 128 आंनद नगर बहोडापुर ग्वालियर 8. अभिषेक उर्फ लाला पिता नरेन्द्र जायसवाल नि सी एम सेकंड 252 न्याय नगर सुखलिया को न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय के द्वारा आरोपी क्रमांक 01 से 07 तक का पुलिस रिमांड स्वीकृत किया गया तथा आरोपी क्रं 08 को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया । पुलिस रिमांड प्राप्त आरोपीगणों से जप्त दस्तावेज एवं कम्प्युटर, प्रिंटर, लैपटाप की जांच की जा रही है ।
सराहनीय कार्य हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आम नागरिकों को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जावेगा
इन्दौर -दिनांक २५
जनवरी २०१४- उपपुलिस महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि
गणतंत्र दिवस पर सराहनीय कार्य हेतु निम्न अधिकारियों, कर्मचारियों व आम नागरिकों
को सम्मानित व पुरूष्कृत किया जावेगा।
क्रं.
|
अधिकारियों,
कर्मचारियों तथा आम नागरिकों का नाम
|
सराहनीय कार्य
|
१.
|
श्री सौरभ बुले
पिता सुनिल बुले एवं रोहित बुले पिता राजेन्द्र बुले निवासी १२२० डी, सुदामानगर
इंदौर
|
दिनांक २१
जनवरी, २०१४ को महिला मीना डिडवानी के गले से सोने की चैन खींच कर भाग रहे
बदमाशों का पीछा कर एक बदमाश सादिक को पकड़ा।
|
२.
|
कु. प्रीति
वर्मा पिता रमेश वर्मा (२६) निवासी २२४०, ई सेक्टर सुदामानगर इंदौर
|
दिनांक ०४ जनवरी
२०१४ को मार्ग पर टहल रही महिला रीना से मोबाईल छीनकर एवं चाकू मारकर भागने वाले
अज्ञात बदमाश को आगे आकर पहचाना एवं लूट की वारदात को पते में लाने में
महत्वपूर्ण सहयोग किया।
|
३.
|
श्री राजपाल
जोशी पिता कैलाश मोहन जोशी (३२) निवासी २३ ओल्ड राज मोहल्ला, इंदौर
|
दिनांक ०४
दिसम्बर २०१३ को सोने की चैन तोड़कर भागने वाले बदमाश संतोष धानक का पीछा कर पकड़ा
गया। जिसकी निशादेही पर ३ अन्य लूट के प्रकरणों में सफलता हासिल हो सकी।
|
४.
|
श्री मोहसिन
पिता अब्बासी निवासी ११४ नया बसेरा, छोटी खजरानी थाना एमआयजी तथा मोहम्मद अली
पिता जाहिद निवासी मस्जिद के पीछे, खजराना इंदौर
|
दिनांक
१२ जुलाई २०१३ को महिला आभा आनंद के बेग में रखे लेपटॉप एवं कीमती सामान को
छीनकर ले जाने वाले बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया।
|
५.
|
श्री गोपा सैनी
पिता केदारलाल सैनी (४८) निवासी कृष्ण विहार कॉलोनी, छोटी मायापुरी, उज्जैन तथा
श्री मनोहर केवट पिता श्री मदनलाल केवट (३०) निवासी भैरूगढ़ जिला उज्जैन
|
खान नदी के
किनारे पर ३५ फीट गहराई में ५०० मीटर लंबी पाईप सुरंग में ४ फीट गाद के अंदर
जाकर दुर्गम स्थल तक पहुॅच कर मृतक विष्णू के शव को तलाश किया एवं बाहर निकाला
गया। जिससे हत्या के प्रकरण का पर्दाफाश हो सका।
|
६.
|
वरिष्ठ आरक्षक
२७०१ रायसिंह एवं आरक्षक २३०५ चंद्रशेखर काले थाना चंदननगर इंदौर
|
स्थायी वारण्ट
की तामिली का उत्कृष्ट कार्य मेहनत व लगन से किया गया।
|
७.
|
आरक्षक श्याम
पटेल, अपराध शाखा इंदौर
|
पुलिस थाना
विजयनगर में १० लाख रूपयें की लूट के प्रकरण में उत्कृष्ट स्तर का सूचना संकलन
कार्य किया जाकर प्रकरण में मश्रुका बरामदगी।
|
८.
|
प्रआर. ९०६ सरोज
पाण्डे, आरक्षक १६०८ जितेन्द्र सिंह, आरक्षक २०६५ चिरोंजीलाल यातायात इंदौर
|
अनेक महत्वपूर्ण
अवसरों पर यातायात कार्य निष्पादन मेहनत एवं लगन से किया गया।
|
९.
|
सहायक
उपनिरीक्षक अशोक शर्मा, सउनि लोकेन्द्र चौधरी, प्रआर. महेश पाण्डे, प्रआर.
कृष्णमुरारी दुबे
|
उत्कृष्ट स्तर
के कर्तव्य निष्पादन के लिए डीजीसीआर द्वारा पुरूस्कृत होने पर सम्मानित
|
10 आदतन, 26 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन तथा 26 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
03 स्थायी, 62 गिरफ्तारी, 199 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 जनवरी 2014 को 03 स्थायी, 62 गिरफ्तारी व 199 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2014- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्यू इन्दिरा एकता नगर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें मूसाखेड़ीनिवासी रामेश्वर पिता भीमाजी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 775 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
जिला इन्दौर अन्तर्गत पुलिस थाना एमजी रोड़, एमआईजी, छत्रीपुरा एवं बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2014 को सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सूर्यकांत, हीरालाल, किशोर, शाहिद, कपिल, बाबुराव तथा विष्णु को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4940 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2014- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2014 को 12.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कालासुरा फाटा धार रोड़ से अवैध शराब ले जाते मिले सफर पिता रामप्रकाश (30), ससुराज पिता चरणसिंह पारदी (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3000 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2014 को 10.50 बजे, ग्राम सिलोदिया से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासीअर्जुन पिता माधव (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 640 रूपयें कीमत की 16 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2014 को 14.50 बजे, धार रोड़ वन विभाग नाके के पास से अवैध शराब ले जाते मिले शांति नगर निवासी अर्जुन पिता किशन(21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 630 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2014 को केन्टोमेन्ट कालोनी महूं से अवैध शराब ले जाते मिले पीठा रोड़ महूं निवासी नौशाद पिता बाबुराव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2014 को 13.00 बजे, हाथीपाला कलाली के पास से अवैध शराब ले जाते मिले मुराई मोहल्ला निवासी दीपक पिता हरीश तिवारी (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 25 जनवरी 2014- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रिंगरोड़ चौराहा एवं जमजम चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, खिजराबाद निवासी-इस्तेयार पिता फैज मोहम्मद तथा सम्राट नगर निवासी-अहमद पिता हैदरअली को पकडा गया। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों के कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 24 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हाथीपाला कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, मुराई मोहल्ला निवासी-दीपक पिता हरीश तिवारी तथा छोटी ग्वालटोली निवासी-अजय पिता महादेव पाण्डेय को पकडा गया। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों के कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Friday, January 24, 2014
05 लाख 45 हजार रूपयें चुराने वाला संदिग्ध आरोपी
पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान बैंक के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये गये है, तथा संदिग्ध को चिन्हित किया गया है। किसी व्यक्ति को घटना कारित करने वाले संदिग्ध अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी होने पर कृपया पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र इंदौर के मोबाईल नं. 9479555560, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली के मोबाईल नं. 9479993370, थाना प्रभारी तुकोगंज के मोबाईल नं. 9479993406 या थाना तुकोगंज के टेलीफोन नं. 07312433100 पर सूचित करे। सूचना देने वाले को फरियादी द्वारा 51 हजार रूपयें नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है, साथ ही पुलिस द्वारा उचित ईनाम दिया जायेगा तथा सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।
हत्या के प्रयास में दोनों आरोपियों को 04 वर्ष का कठोर कारावास एवं 05 हजार रूपयें का अर्थदण्ड
इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2014- माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा सत्र प्रकरण कं्र. 352/13 आरोपी अंकित वर्मा तथा उमेश वर्मा के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. अंकित पिता धर्मेन्द्र वर्मा (21) निवासी 445, जबरन कॉलोनी इंदौर तथा 2. उमेश पिता मुन्नालाल वर्मा (23) निवासी 52 बी जबरन कॉलोनी, इंदौर को धारा 307,34 भादवि 25(1-बी) शस्त्र अधिनियम के अपराध में दोषी पाते हुये आरापियों को 04 वर्ष के कठोर कारावास एवं 05 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 02 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश दिये गयें।
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि तत्कालिन थाना प्रभारी जूनी इंदौर आर.एस. राजपूत को इलाका गश्त के दौरान प्रधान आरक्षक दुलारेसिंह से प्राप्त सूचना के आधार पर रोज. सा. पर दर्ज सूचना की जांच हेतु एम.व्हाय.एच. पहुॅचकर मजरूह अमन पिता कालू वर्मा की मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त किया। मजरूह से पूछताछ कर उसके बताये अनुसार देहाती नालसी अपराध क्रं. 0/13 धारा307,294,34 भादवि के तहत आरोपी अंकित एवं उमेश के विरूद्व लेख की गयी। जिसके अनुसार अमन जबरन कॉलोनी में रहता है तथा बीकॉम की पढ़ाई करता है दिनांक 27.03.13 के रात लगभग 10.30 बजे उसके साथी नवीन खत्री के घर के सामने बैठा था उसके साथ उसके अन्य साथी थे तथा मोहल्ले के अंकित एवं उमेश वर्मा आये व मॉ-बहन की गालियॉ देने लगे, अमन द्वारा विरोध करने पर उसे जान से मारने की नियत से चाकू से वार किया व चाकू दाहिने पैर की जांघ में लगा। झगड़े का कारण पुरानी रंजीश है। अनुसंधान उपरांत अभियुक्तों के विरूद्व 294,307,34 भादवि के अंतर्गत अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई एजीपी इंदौर द्वारा की गयी।
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि तत्कालिन थाना प्रभारी जूनी इंदौर आर.एस. राजपूत को इलाका गश्त के दौरान प्रधान आरक्षक दुलारेसिंह से प्राप्त सूचना के आधार पर रोज. सा. पर दर्ज सूचना की जांच हेतु एम.व्हाय.एच. पहुॅचकर मजरूह अमन पिता कालू वर्मा की मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त किया। मजरूह से पूछताछ कर उसके बताये अनुसार देहाती नालसी अपराध क्रं. 0/13 धारा307,294,34 भादवि के तहत आरोपी अंकित एवं उमेश के विरूद्व लेख की गयी। जिसके अनुसार अमन जबरन कॉलोनी में रहता है तथा बीकॉम की पढ़ाई करता है दिनांक 27.03.13 के रात लगभग 10.30 बजे उसके साथी नवीन खत्री के घर के सामने बैठा था उसके साथ उसके अन्य साथी थे तथा मोहल्ले के अंकित एवं उमेश वर्मा आये व मॉ-बहन की गालियॉ देने लगे, अमन द्वारा विरोध करने पर उसे जान से मारने की नियत से चाकू से वार किया व चाकू दाहिने पैर की जांघ में लगा। झगड़े का कारण पुरानी रंजीश है। अनुसंधान उपरांत अभियुक्तों के विरूद्व 294,307,34 भादवि के अंतर्गत अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई एजीपी इंदौर द्वारा की गयी।
जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 13.30 बजे महेश यादव नगर निवासी अनिल पिता अजबसिंह ठाकुर (30) के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी अनिल ठाकुर एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्वहोकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी अनिल पिता अजबसिंह ठाकुर (30) निवासी 661 महेश यादव नगर इंदौर को 23 जनवरी 2014 को 13.00 बजे उसके घर से पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस बाणगंगा द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी अनिल ठाकुर एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्वहोकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी अनिल पिता अजबसिंह ठाकुर (30) निवासी 661 महेश यादव नगर इंदौर को 23 जनवरी 2014 को 13.00 बजे उसके घर से पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस बाणगंगा द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
09 आदतन, 15 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन तथा 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02 स्थायी, 49 गिरफ्तारी, 176 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 जनवरी 2014को 02 स्थायी, 49 गिरफ्तारी व 176 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त 25 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2014- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रविदास नगर एवं हीरानगर कलाली के पीछे से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें टिल्लू, पूरण, धीरज, लल्लू, राहुल, आनंद, राजेश को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1880 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को सामर्स पार्क कालोनी से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें कुंदन पिता कैलाश, मुकेश पिता कन्हैयालाल, महेश पिता जामजी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1480 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को महेश यादव नगर कम्युनिटी हाल के पीछे से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें संजू, कुलदीप, अरूण, राजेश, सुरेश, अजय कोपकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 780 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 15.05 बजे, लाला का बगीचा कुएं के पास से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें विक्की पिता मदनलाल, राकेश पिता कैलाश को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 550 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को खिजराबाद कालोनी चौराहा, जमजम चौराहा एवं कालका माता मंदिर के पास झोपड़पट्टी से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें फारूख पिता शुमसुडद्दीन निवासी-रामकृष्ण बाग खजराना, मो. सैजाद पिता मा.े आमीन निवासी-हीना कालोनी तथा अमजद पिता बशीर निवासी-हीना कालोनी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 हजार 200 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को भेरू मंदिर के पीछे की गली धार नाका महू से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें थांदला खेड़ी बड़गौंदा निवासी दीपक पिता रमेश चौहान (25) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 930 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद कियेगये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 28/6 परदेशीपुरा से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी जितेन्द्र पिता गोकुल भारतीय (34) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 650 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को शनि मंदिर गौतमपुरा से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी पूनमचंद्र पिता औंकारजी गारी (36) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 315 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को सुलभ काम्पलेक्स उषागली छावनी से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सुबोध पिता हरिसिंह राजपूत (45) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 130 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को सामर्स पार्क कालोनी से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें कुंदन पिता कैलाश, मुकेश पिता कन्हैयालाल, महेश पिता जामजी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1480 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को महेश यादव नगर कम्युनिटी हाल के पीछे से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें संजू, कुलदीप, अरूण, राजेश, सुरेश, अजय कोपकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 780 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 15.05 बजे, लाला का बगीचा कुएं के पास से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें विक्की पिता मदनलाल, राकेश पिता कैलाश को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 550 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को खिजराबाद कालोनी चौराहा, जमजम चौराहा एवं कालका माता मंदिर के पास झोपड़पट्टी से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें फारूख पिता शुमसुडद्दीन निवासी-रामकृष्ण बाग खजराना, मो. सैजाद पिता मा.े आमीन निवासी-हीना कालोनी तथा अमजद पिता बशीर निवासी-हीना कालोनी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 हजार 200 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को भेरू मंदिर के पीछे की गली धार नाका महू से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें थांदला खेड़ी बड़गौंदा निवासी दीपक पिता रमेश चौहान (25) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 930 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद कियेगये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 28/6 परदेशीपुरा से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी जितेन्द्र पिता गोकुल भारतीय (34) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 650 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को शनि मंदिर गौतमपुरा से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी पूनमचंद्र पिता औंकारजी गारी (36) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 315 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को सुलभ काम्पलेक्स उषागली छावनी से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सुबोध पिता हरिसिंह राजपूत (45) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 130 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 20 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2014- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीसूचना के आधार पर नंदलालपुरा चौराह से अवैध शराब ले जाते मिले सुदामा नगर निवासी मनोज पिता रमन (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12980 रूपयें कीमत की 24 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 15.30 बजे, ई-सेक्टर चंदन नगर से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी संजू उर्फ संजय पिता भेरूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12000 रूपयें कीमत की 08 पेटी (60 लीटर) अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को खातीवाला टैंक एवं टावर चौराहे से अवैध शराब ले जाते मिले धर्मेन्द्र पिता कैलाश नि-पंचशील नगर एवं दीपक पिता टीकाराम नि-लालबाग लाईन जयपाल की चाल इन्दौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर देशी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 14.00 बजे, विराट नगर नाले के पास से अवैध शराब ले जाते मिले इन्दिरा एकता नगर मूसाखेड़ी निवासी आकाश पिता धरम वर्मा (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25 क्वाटरअवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 18.20 बजे, महावर नगर से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी मनीष पिता शिवकरण सिंह (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 13.30 बजे, साउथ गाडरा खेड़ी से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी मनोज पिता छीतरसिंह चौहान (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 18.10 बजे, जोशी मोहल्ला से अवैध शराब ले जाते मिले जोशी मोहल्ला प्रजापत नगर निवासी आशीष पिता रमेश (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना भंवरकुंआ द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 19.50 बजे, भावना नगर से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी इतेन्द्र पिता छीतराम बलाई (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 840 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैधदेशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 15.30 बजे, खातीपुरा मेन रोड़ से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी भूपेन्द्र पिता नाथूलाल यादव (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 19.00 बजे, डकाचिया पुल के नीचे से अवैध शराब ले जाते मिले ग्राम डकाचिया निवासी भगवान पिता रामसिंह (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 17.00 बजे, भील भरोडी रोड़ से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी सालिगराम पिता धाकड़ सिंह (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 19.50 बजे, टीचर कालोनी महूं से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी शिवकुमार पिता रामलाल (55) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशीशराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 18.05 बजे, दर्जनपुरा गायत्री ढाबे के पास से अवैध शराब ले जाते मिले करणदीप खली धार निवासी जीवन पिता गेंदालाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 15 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को तेजाजी चौक एवं मोसीखेड़ी बस स्टेण्ड सिमरोल से अवैध शराब ले जाते मिले दुर्गाशंकर पिता नंदराम नि-तेजाजी एवं मेवालाल पिता सोनीलाल नि-मोसीखेड़ी चौक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः 760 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर देशी तथा 250 रूपयें कीमत की 05 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 7 मील पुलिया के पास एवं पिपलदा घाटी से अवैध शराब ले जाते मिले योगेन्द्र पिता फूलसिंह नि-7 मील की पुलिया एवं महेश पिता किशन बागड़ी नि-पिपलदा घाटी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः 770 रूपयें कीमत की 23 क्वाटर देशी तथा 250 रूपयें कीमत की 05 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी2014 को 19.00 बजे, भील मोहल्ला लिम्बोदी से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं कें निवासी जगदीश पिता वेस्ता मण्डलोई (31) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 21.00 बजे, चमार मोहल्ला हातोद से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं कें निवासी तोपसिंह पिता सीताराम (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 रूपयें कीमत की 02 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 15.30 बजे, ई-सेक्टर चंदन नगर से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी संजू उर्फ संजय पिता भेरूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12000 रूपयें कीमत की 08 पेटी (60 लीटर) अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को खातीवाला टैंक एवं टावर चौराहे से अवैध शराब ले जाते मिले धर्मेन्द्र पिता कैलाश नि-पंचशील नगर एवं दीपक पिता टीकाराम नि-लालबाग लाईन जयपाल की चाल इन्दौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3000 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर देशी अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 14.00 बजे, विराट नगर नाले के पास से अवैध शराब ले जाते मिले इन्दिरा एकता नगर मूसाखेड़ी निवासी आकाश पिता धरम वर्मा (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25 क्वाटरअवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 18.20 बजे, महावर नगर से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी मनीष पिता शिवकरण सिंह (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 13.30 बजे, साउथ गाडरा खेड़ी से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी मनोज पिता छीतरसिंह चौहान (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 18.10 बजे, जोशी मोहल्ला से अवैध शराब ले जाते मिले जोशी मोहल्ला प्रजापत नगर निवासी आशीष पिता रमेश (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना भंवरकुंआ द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 19.50 बजे, भावना नगर से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी इतेन्द्र पिता छीतराम बलाई (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 840 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैधदेशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 15.30 बजे, खातीपुरा मेन रोड़ से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी भूपेन्द्र पिता नाथूलाल यादव (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 19.00 बजे, डकाचिया पुल के नीचे से अवैध शराब ले जाते मिले ग्राम डकाचिया निवासी भगवान पिता रामसिंह (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 17.00 बजे, भील भरोडी रोड़ से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी सालिगराम पिता धाकड़ सिंह (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 950 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 19.50 बजे, टीचर कालोनी महूं से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी शिवकुमार पिता रामलाल (55) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशीशराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 18.05 बजे, दर्जनपुरा गायत्री ढाबे के पास से अवैध शराब ले जाते मिले करणदीप खली धार निवासी जीवन पिता गेंदालाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 15 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को तेजाजी चौक एवं मोसीखेड़ी बस स्टेण्ड सिमरोल से अवैध शराब ले जाते मिले दुर्गाशंकर पिता नंदराम नि-तेजाजी एवं मेवालाल पिता सोनीलाल नि-मोसीखेड़ी चौक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः 760 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर देशी तथा 250 रूपयें कीमत की 05 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 7 मील पुलिया के पास एवं पिपलदा घाटी से अवैध शराब ले जाते मिले योगेन्द्र पिता फूलसिंह नि-7 मील की पुलिया एवं महेश पिता किशन बागड़ी नि-पिपलदा घाटी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः 770 रूपयें कीमत की 23 क्वाटर देशी तथा 250 रूपयें कीमत की 05 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी2014 को 19.00 बजे, भील मोहल्ला लिम्बोदी से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं कें निवासी जगदीश पिता वेस्ता मण्डलोई (31) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 21.00 बजे, चमार मोहल्ला हातोद से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं कें निवासी तोपसिंह पिता सीताराम (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 रूपयें कीमत की 02 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 24 जनवरी 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मरीमाता चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, दुर्गा कालोनी निवासी पंकज पिता बाबासाहब टुंडे (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4000 रूपये कीमत का 1 देशी कट्टा जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 18.10बजे, तलावली चांदा कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, इन्दिरा नगर मांगलिया निवासी सुंदरलाल पिता कालू सिंह (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 23 जनवरी 2014 को 18.10बजे, तलावली चांदा कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, इन्दिरा नगर मांगलिया निवासी सुंदरलाल पिता कालू सिंह (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Thursday, January 23, 2014
हत्या के प्रयास में 03 आरोपियों को 04 वर्ष का कठोर कारावास एवं 05 हजार रूपयें का अर्थदण्ड
इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2014- माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा सत्र प्रकरण कं्र. 425/12 आरोपी आशु अंसारी, नितिन, तरूण तथा शैलू उर्फ शेलेन्द्र के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. आशु अंसारी पिता अशोक अंसारी (19) निवासी 223 कबीटखेड़ी मेनरोड़ इंदौर, 2. नितिन पिता राजू (21) निवासी मेन रोड़ कबीटखेड़ी, सुकल्या इंदौर, तथा 3. तरूण पिता आनंदीलाल शाक्यवार (24) निवासी 184 लाहिया कॉलोनी, कबीटखेड़ी इंदौर को धारा 307,34 भादवि के अपराध में दोषी पाते हुये आरापियों को 04 वर्ष के कठोर कारावास एवं 05 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 02 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश दिये गयें।
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि फरियादी रविन्द्र सिंह ने थाना हीरानगर पर रिपोर्ट किया कि वह सी.डब्ल्यू. 270 सुखलिया इंदौर में निवास करता है और गौरीनगर में ऑटो पार्टस की दुकान है, इसका भतीजा सोनू राठौर कृष्णबाग कॉलोनीइंदौर में निवास करता है। दिनांक 03.01.12 को रात करीब 10.00 बजे यह इसके मकान पर था, मेरे घर के दरवाजे बंद थे तभी किसी व्यक्ति ने आवाज देकर कहा कि तुम्हारे भतीजे सोनू राठौर को कबीटखेड़ी पुलिया के पास चाकू मार दिये है। वहॉ कपड़े पहनकर बाहर आया तो वहॉ कोई नही दिखा, तब वह कबीटखेड़ी नाले की पुलिया के पास गया तो वहॉ पर सोनू राठौर खून से लथपथ मिला। उसने पूछा कि तूझे किसने मारा है तो सोनू ने बताया कि मुझे जान से मारने के आशय से सोनू मंजरा, आशु अंसारी, आशु नाइट्री ने चाकू मारे है। सोनू राठौर के शरीर पर जगह-जगह चाकू के घाव लगे होकर जोरो से खून बह रहा था वह सोनू राठौर को ईलाज के लिए लाईफ केयर अस्पताल ले गया जहॉ सोनू को भर्ती रखकर ईलाज करवाया। इस रिपोर्ट पर से अभियुक्तों के विरूद्व अपराध पंजीबद्व किया गया। साक्षियों के कथन लिए गये, अनुसंधान उपरांत अभियुक्तों के विरूद्व 307,34 भादवि के अंतर्गत अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। संदिग्ध शैलू उर्फ शैलेन्द्र को धारा 307,34 भादवि के आरोप से दोषमुक्त घोषित कर स्वतंत्र किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मलमण्डलोई लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।
फर्जी मार्कशीट बनाने वाला अंर्तराज्यीय गिरोह क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में
इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2014- क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि शहर में कुछ लोग जाली मार्कशीट स्कूल/कॉलेज के सर्टिफिकेट बनाकर बड़े स्तर पर कारोबार कर रहे है। इस सूचना पर प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं दिलीप सोनी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जिस पर कार्यवाही हेतु निरीक्षक सोमा मलिक के नेतृत्व में सउनि नाथूराम दुबे, नरेन्द्र गौर, भारतसिंह यादव, महेश यादव, प्रआर. रमेश योगेश्वर, तेजसिंह यादव, चंदरसिंह, ओंकार पाण्डे, आरक्षक श्याम पटेल, रणवीरसिंह, अजीत यादव, धर्मेन्द्र शर्मा, बलवंत इंगले, सुनील बिसेन, विशाल दीक्षित की टीम गठित की गई।
क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा सूर्यांश एग्जोटिक फ्लेट नं. 201 आलोक नगर कनाड़िया रोड़ इंदौर में दबिश दी गयी और मौके पर 1. आफताब उर्फ अप्पू पिता अल्ताफ हुसैन (32) निवासी हाजी कॉलोनी खजराना इंदौर, 2. मोहम्मद अथर खान उर्फ फरहाज पिता असरफ खान (40) निवासी माईग्रेशनरोड़ ग्रोवल फूड ट्रेडिंग दोहा कतर दुबई हाल निवासी फ्लेट नं. 201 आलोक नगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में जाली मार्कशीट, लेपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर, रबर स्टैम्प मिले। अभी तक की जांच में आरोपियों के पास से म.प्र. राज्य ओपन स्कूल, माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर की बी.एस.सी. कम्प्यूटर सांईस, बीकॉम, बी.बी.ए., बी.सी.ए. की कई मार्कशीट, बुंदेलखण्ड यूनिवर्सिटी झांसी की मार्कशीट आर.जे.पी.वी. (राजीव गांधी प्रोद्योगिकी संस्थान), दिल्ली हाईस्कूल बोर्ड आदि की मार्कशीट जप्त की गयी है, साथ ही साथ लाखों का हिसाब किताब भी जप्त किया गया है। इस गिरोह की जड़े न केवल मध्यप्रदेश बल्कि विभिन्न प्रदेशों जिसमें उ.प्र., बिहार, गुजरात आदि राज्यों से भी जुड़े है। आरोपियों के विरूद्व थाना कनाड़िया पर अपराध पंजीबद्व किया गया। विस्तृत पूछताछ जारी है, आरोपियों के साथीदारान एवं पूरे नेटवर्क की जानकारी एकत्रित करने एवं धरपकड़ हेतु थाना कनाड़िया एवं क्राईम ब्रांच की टीम गठित की गयी है। क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा किये गये सराहनीय कार्य हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर द्वारा पुरूस्कृतकरने की घोषणा की गयी है।
04 आदतन,16 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04 स्थायी, 29 गिरफ्तारी, 187 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को 04 स्थायी, 29 गिरफ्तारी व 187 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त 21 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2014- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तंजीम नगर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑखेलते मिलें रमजान, इम्तियाज, आरिफ, मुन्नू, शकील, निजाम एंव अब्दुल रशीद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 19750 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अयोध्या कालोनी से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें राहुल पिता सुरेश, साकेत पिता वाहिद हुसैन, जावेद पिता मुंशी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 310 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को रेडियो चौक बिजयबानी से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी भूरा पिता मांगीलाल सालवी (42), मुकेश पिता मांगीलाल सालवी (39) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7525 रूपयें नगदी, 02 मोबाईल, 02 केल्क्युलेटर तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को नंदानगर रोड़ नं.-03 से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी राजू पिता कैलाश कुशवाह (30) एवं रविन्द्र पिता तुलसीराम मराठा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें नगदी तथा सट्टाउपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को बीमा अस्पताल के पीछे से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें भागीरथपुरा निवासी गणेश पिता लक्ष्मीनारायण (26) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 600 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को चोईथराम चौराहा एवं पवनपुत्र नगर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें रघु पिता राम बंजारा (38), निवासी-अमर पैलेस कालोनी तथा राजेश पिता शंकरलाल सोलंकी (42), निवासी-पवनपुत्र नगर इन्दौर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 510 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को लाला का बगीचा कुएं के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी प्रवीण पिता लक्ष्मीनारायण वर्मा (23) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 230 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को इन्दौर बायपास सांवेर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सांवेर निवासी महेश पिता इन्दरमल लौहार एवं इमरानपिता नसरत को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 210 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 23 जनवरी 2014- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पानदा नावदा रोड़ एवं ग्राम हरसोला से अवैध शराब ले जाते मिले सालिगराम पिता अम्बाराम (45) निवासी-खेड़ा नावदा तथा बाबूलाल पिता मोहनलाल (37) निवासी-हरसोला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1110 रूपयें कीमत की 37 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना छोटीग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को 19.30 बजे, मधुर कोरियर के पास छोटीग्वालटोली से अवैध शराब ले जाते मिले मालवीय नगर निवासी राजेश पिता कालू बलाई (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 29 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जीरा फैक्ट्री के पास कीझोपड़पट्टी एवं धार रोड़ चंदू वाला रोड़ से अवैध शराब ले जाते मिले बबलू पिता मुन्नवर (40) निवासी-माली मोहल्ला लाबरिया भेरू तथा राजूबाई पति कालू सिसोदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर देशी एवं 20 क्वाटर देशी मसाला अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को 09.30 बजे, अरण्डिया बायपास से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के निवासी प्रितमसिंह पिता सागर सिंह (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को 10.30 बजे, जबरन कालोनी मरीमाता के बगीचे से अवैध शराब ले जाते मिले सिंधी कालोनी निवासी कैलाश पिता हरिराम राजपूत (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को 20.55 बजे, नयापुरा से अवैध शराब ले जाते मिले नयापुरा अलवासा निवासी मोहन पिता जमनालाल (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 05 लीटरअवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 22 जनवरी 2014 को 15.30 बजे, भील मोहल्ला लिम्बोदी से अवैध शराब ले जाते मिले ग्राम लिम्बोदी निवासी लीलाबाई पति मोहनलाल (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 रूपयें कीमत की 02 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)