Thursday, January 30, 2014

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 जनवरी 2014- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2014 को 18.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नन्दलालपुरा चौराहा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें शिवपार्वती नगर पालदा निवासी दिनेश पिता सदाशिव चौहान (39) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2750 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2014 को 19.00 बजे, शिव नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी नाथू पिता मोहनलाल (39) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 810 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2014 को 19.20 बजे, फिरोज गांधी नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी सोनू उर्फ महेन्द्र पिता विजय तिवारी (30) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 580 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
             पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2014 को 16.30 बजे, टप्पा के सामने सेक्षिप्रा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें ग्राम पीर कराड़िया निवासी माणक पिता बाबूलाल अग्रवाल (62) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 160 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
             पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2014 को 18.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्टैट बैंक के पीछे अनाज मंडी इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें राहुल पिता रमेश, नाथूराम पिता हरभिलाले एवं संजय पिता मुकदारसिंह बघेला को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 740 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment