Wednesday, January 29, 2014

अवैध शराब सहित 12 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 जनवरी 2014- पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हिम्मत नगर पालदा एव तीन ईमली चौराहा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले सचिन पिता मुकेश, गणेश पिता रमेश चावरे एवं गोलू उर्फ योगेन्द्र पिता सुरेश कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2550 रूपयें कीमत की 59 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
           पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को खातीवाला टैंक, साजन नगर एवं हिम्मत नगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले मोहन, प्रकाश एवं संतोष  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 66 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
           पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राहुल गांधी नगर के सामन एवं लक्की ढाबे के पास बायपास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले राहुल गांधी नगर निवासी-मेथ्यु पिता चम्पालाल भील एवं अरण्डिया बायपास निवासी-विजय पिता संसार सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2050 रूपयें कीमत की 46 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिसथाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को 11.00 बजे, चम्बल नाला गौतमपुरा से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के निवासी अर्जुन पिता रामप्रसाद गारी (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को 20.00 बजे, छोटी भमोरी पुलिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले छोटी भमोरी निवासी संतोष पिता कन्हैयालाल (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को 20.50 बजे, मलैया एग्रो. रेल्वे ग्राउण्ड के पास बाणगंगा से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले भागीरथपुरा निवासी दीपक पिता मानसिंह (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 880 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 28 जनवरी 2014 को 15.30 बजे, जोशी मोहल्ला महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के निवासी गौरव पिता कमल धानुक (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 700 रूपयें कीमत की 18क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment