Friday, September 30, 2011

०२ आदतन, २४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २९ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा २४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०३ स्थाई, ०१ फरारी, ६६ गिरफ्तारी व १५८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ३० सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २९ सितम्बर २०११ को ०३ स्थाई, ०१ फरारी, ६६ गिरफ्तारी व १५८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० सितम्बर २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २९ सितम्बर २०११ को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर साउथ तुकोगंज इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले सचिन, तुषार तथा कैलाष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६३३५ रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २९ सितम्बर २०११ को १९.०० बजे मैकेनिक नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले रामकृष्णबाग कॉलोनी खजराना इंदौर निवासी दरबार पिता जगदीष बंजारा (३१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८५० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २९ सितम्बर २०११ को २१.३० बजे तंजीम नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले ताहिक, इमामर्रहमान, अब्दुल कय्‌यूम तथा रईस खान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २७६० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० सितम्बर २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २९ सितम्बर २०११ को १३.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नयापुरा राऊ इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले प्रहलाद पिता भगवानदास (४५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९०० रूपये कीमत की ३० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक २९ सितम्बर २०११ को २०.२० बजे चंद्रभागा पुल के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले कबूतर खाना इंदौर निवासी सुभाष पिता तुकाराम मराठा (३९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४० रूपये कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २९ सितम्बर २०११ को ०९.०० बजे ग्राम पैडमी से अवैध शराब बेचते हुये मिले उदयनगर देवास निवासी कालू पिता रायला भील (४०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० सितम्बर २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २९ सितम्बर २०११ को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बंगाली चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजेन्द्र पिता लक्ष्मीनारायण भाटिया (४६) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ गुप्ती बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २९ सितम्बर २०११ को २३.०० बजे विधुर नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले अहिरखेड़ी निवासी पप्पू उर्फ सुनिल पिता बद्रीलाल (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, September 29, 2011

पुलिस प्रषिक्षण विद्यालय, इंदौर में प्रषिक्षरत ६४वे नव आरक्षक बुनियादी प्रषिक्षण के प्रषिक्षणार्थियों का दिक्षान्त परेड समारोह सम्पन्न






इन्दौर -दिनांक २९ सितम्बर २०११- पुलिस प्रषिक्षण विद्यालय, इंदौर में प्रषिक्षरत ६४वे नव आरक्षक बुनियादी प्रषिक्षण के प्रषिक्षणार्थियों का दिक्षान्त परेड समारोह माननीय गृहमंत्री महोदय, मध्यप्रदेष शासन, श्री उमाषंकरजी गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री राजेन्द्र कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक, प्रषिक्षण, पुलिस मुख्यालय भोपाल, श्री आर.सी.पंवार, पुलिस अधीक्षक एवं विषेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्रीमती मनीषा पाठक सोनी एवं जिले के समस्त वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
        ६४वां नव आरक्षक बुनियादी प्रषिक्षण सत्र दिनांक २५ नवम्बर २०१० से प्रारम्भ हुआ। प्रषिक्षण सत्र में कुल २४४ पुरूष एवं १७५ महिला इस प्रकार कुल ४१९ प्रषिक्षणार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से ३६ प्रषिक्षणार्थी ग्रामीण एवं २०३ प्रषिक्षणार्थी शहरी क्षेत्र से है।
        इन प्रषिक्षणार्थीयों में एक अन्तराष्ट्रीय स्तर का, २० राष्ट्रीय स्तर के एवं २० प्रषिक्षणार्थी राज्य स्तर के खिलाड़ी है।
        इस सत्र में कुल १७५ महिला प्रषिक्षणार्थीयों द्वारा प्रषिक्षण प्राप्त किया गया जो अब तक के प्रषिक्षण इतिहास की सर्वाधिक संख्या है।
        पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि प्रषिक्षण निदेषालय द्वारा तैयार किये ''नव आरक्षक बुनियादी प्रषिक्षण पाठ्यक्रम वर्ष २०११'' के अनुसार प्रषिक्षार्थियों को प्रषिक्षित किया गया। प्रषिक्षण पाठ्यक्रम ०९ माह की अवधि तक निर्धारित कर दो सेमेस्टर परीक्षायें आयोजित की गई। बाह्‌य प्रषिक्षण एवं आन्तरिक प्रषिक्षण को समान वरियता दी गई है। बाह्‌य प्रषिक्षण में शरीर सौष्ठव, निहत्थी लड़ाई, योग एवं विभिन्न प्रकार की बाधाओं को लांघना एवं शारिरिक क्षमता विकास पर विषेष बल दिया गया।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ सितम्बर २०११- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २८ सितम्बर २०११ के २०.५० बजे नई बसेरा गांधी नगर इंदौर निवासी अमित पिता रवि डागर (१९) के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
            पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी अमित डागर एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत ०७ से अधिक अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक ०६ अगस्त २०११ से ०६ माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी अमित पिता रवि डागर (१९) निवासी नई बसेरा गांधी नगर इंदौर को २८ सितम्बर २०११ को २०.०० बजे अनमोल ढाबा के पास गांधी नगर इंदौर के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस एरोड्रम द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०३ आदतन, ११ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २८ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०५ स्थाई, ७८ गिरफ्तारी व २०३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २९ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २८ सितम्बर २०११ को ०५ स्थाई, ७८ गिरफ्तारी व २०३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ सितम्बर २०११- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक २८ सितम्बर २०११ को १२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आड़ाबाजार इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले परिहार कॉलोनी इंदौर निवासी अजय पिता घनष्याम तोमर (३२) तथा सिधीं कॉलोनी इंदौर निवासी बंटी उर्फ योगेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३००० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २८ सितम्बर २०११ को १८.३० बजे ग्राम काकरिया से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मनोज तथा डोंगरसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७८० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २८ सितम्बर २०११ को १२.३० बजे बर्फानीधाम इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले महेष साहू तथा अषोक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५६० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ सितम्बर २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २८ सितम्बर २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजेन्द्र थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले महादेव नगर निवासी राहुल पिता विपिन चौधरी (१९) तथा न्यू भीम नगर निवासी अषोक पिता जगदीष को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८९० रूपये कीमत की ५२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २८ सितम्बर २०११ को २१.३० बजे जोषी मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले महूनाका निवासी प्रभाकर पिता तुलसीराम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २८ सितम्बर २०११ को २१.३० बजे महादेव फैक्ट्री के सामने इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले नई बजरंग काकड़ निवासी जयप्रकाष पिता भवंरपाल (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ सितम्बर २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २८ सितम्बर २०११ को १०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मायापुरी कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले कमल पिता बरदा बौरासी (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरी बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस प्रषिक्षण विद्यालय, इंदौर में प्रषिक्षरत ६४वे नव आरक्षक बुनियादी प्रषिक्षण के प्रषिक्षणार्थियों का दिक्षान्त परेड समारोह सम्पन्न





इन्दौर -दिनांक २९ सितम्बर २०११- पुलिस प्रषिक्षण विद्यालय, इंदौर में प्रषिक्षरत ६४वे नव आरक्षक बुनियादी प्रषिक्षण के प्रषिक्षणार्थियों का दिक्षान्त परेड समारोह माननीय गृहमंत्री महोदय, मध्यप्रदेष शासन, श्री उमाषंकरजी गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री राजेन्द्र कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक, प्रषिक्षण, पुलिस मुख्यालय भोपाल, श्री आर.सी.पंवार, पुलिस अधीक्षक एवं विषेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्रीमती मनीषा पाठक सोनी एवं जिले के समस्त वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
        ६४वां नव आरक्षक बुनियादी प्रषिक्षण सत्र दिनांक २५ नवम्बर २०१० से प्रारम्भ हुआ। प्रषिक्षण सत्र में कुल २४४ पुरूष एवं १७५ महिला इस प्रकार कुल ४१९ प्रषिक्षणार्थी सम्मिलित हुए जिनमें से ३६ प्रषिक्षणार्थी ग्रामीण एवं २०३ प्रषिक्षणार्थी शहरी क्षेत्र से है।
        इन प्रषिक्षणार्थीयों में एक अन्तराष्ट्रीय स्तर का, २० राष्ट्रीय स्तर के एवं २० प्रषिक्षणार्थी राज्य स्तर के खिलाड़ी है।
        इस सत्र में कुल १७५ महिला प्रषिक्षणार्थीयों द्वारा प्रषिक्षण प्राप्त किया गया जो अब तक के प्रषिक्षण इतिहास की सर्वाधिक संख्या है।
        पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि प्रषिक्षण निदेषालय द्वारा तैयार किये ''नव आरक्षक बुनियादी प्रषिक्षण पाठ्यक्रम वर्ष २०११'' के अनुसार प्रषिक्षार्थियों को प्रषिक्षित किया गया। प्रषिक्षण पाठ्यक्रम ०९ माह की अवधि तक निर्धारित कर दो सेमेस्टर परीक्षायें आयोजित की गई। बाह्‌य प्रषिक्षण एवं आन्तरिक प्रषिक्षण को समान वरियता दी गई है। बाह्‌य प्रषिक्षण में शरीर सौष्ठव, निहत्थी लड़ाई, योग एवं विभिन्न प्रकार की बाधाओं को लांघना एवं शारिरिक क्षमता विकास पर विषेष बल दिया गया।

Wednesday, September 28, 2011

चोरी करने की नियत से घुसा बदमाश रंगे हाथ गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २८ सितम्बर २०११- पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०११ के २३.०० बजे फरियादी शेलेन्द्र पिता चंदनसिंह भण्डारी (४०) निवासी ३९ शेषाद्री कॉलोनी इंदौर की रिपोर्ट पर भारत पिता नारायण सुनहरे के विरूद्व धारा ४५७ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक २७ सितम्बर २०११ के रात्री २२.०० बजे फरियादी के ३९ शेषाद्री कॉलोनी स्थित घर में चोरी करने की नियत से आरोपी भारत पिता नारायण सुनहरे ने प्रवेश किया । फरियादी तथा आसपास के लोगो की मदद से उपरोक्त आरोपी को मौके पर पकड लिया गया ।
        पुलिस सदरबाजार द्वारा आरोपी भारत पिता नारायण सुनहरे निवासी गणेष मंदिर के पास जूनारिसाला इंदौर को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०६ आदतन, ०७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा ०७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ स्थाई, ३८ गिरफ्तारी व १४६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २८ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २७ सितम्बर २०११ को ०४ स्थाई, ३८ गिरफ्तारी व १४६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले १० आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ सितम्बर २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०११ को २०.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इसाक कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले युनुस, चांदखॉ, शब्बीर तथा इरफान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८४० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०११ को ११.३० बजे ब्रह्‌मबाग कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजेन्द्र, पिन्टू, राजेष तथा राघव को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५४५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०११ को १२.१५ बजे मालवीय नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रवि तथा सिकन्दर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४६० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ सितम्बर २०११- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०११ को १५.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बक्षीबाग इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले रवि पिता मदनलाल गौड़ (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०११ को १५.०० बजे ग्राम बलगारा से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले आत्माराम पिता कालू ढोली (६५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११२० रूपये कीमत की २८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०७ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ सितम्बर २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०११ को २२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लैन्टर्न चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले राजनगर इंदौर निवासी श्याम पिता नारायण प्रसाद (३३) तथा तिलकपथ इंदौर निवासी राहुल पिता अषोक जोषी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ चाकू बरामद किये गये।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०११ को १२.४५ बजे टेलीफोन नगर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले अजयबाग इंदौर निवासी आनंद उर्फ टिक्का पिता कमल मालवीय (२२) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०११ को १६.३० बजे किला मैदान इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले आड़ाबाजार इंदौर निवासी गौरव पिता मोहन दुबे (१८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०११ को २०.३० बजे हवाबंगला इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सुखनिवास रोड़ इंदौर निवासी मोहन पिता देवीलाल (२६) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०११ को १६.३० बजे ग्राम बलगारा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सुरेष पिता रामप्रसाद ढोली (३१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०११ को १९.०० बजे ०७ मील असरावद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले विनोद पिता शंकर (२८) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, September 27, 2011

२५ लाख का माल रायपुर से अफरा तफरी करने वाले आरोपियों को क्राईम ब्रांच द्वारा पकड़ा गया




इन्दौर -दिनांक २७ सितम्बर २०११- अति० पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज राय ने बताया कि क्राईम ब्रांच को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ व्यक्ति रायपुर से २५ लाख रूपये का लोहा लेकर निकले थे जिनके द्वारा रास्ते में माल अफरा तफरी कर दिया हैं, जिस पर थाना अमानाका जिला रायपुर में अप०क्र० ४१३/११ धारा ४०७ भादवि का पंजीबद्ध किया गया हैं, जिसकी तलाश में एक पुलिस दल इन्दौर आया था, जिस पर श्री मनोज राय द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम जितेन्द्र सिंह के निर्देशन मे एक टीम निरीक्षक जयंतसिंह राठौर, आर० इफि्‌तखार, ,बशीर खान ,ओंकार पाण्डे , सैनिक संजय भदौरिया को इस काम में लगाया था जो टीम द्वारा आरोपी अहमद खान पिता बाबू खान मुसलमान नि० जिंसी चौराहा भोपाल हाल मुकाम खजराना इन्दौर तथा शक्ति उर्फ इसरार पिता अब्दुल रहमान ३४ साल नि० तंजीम नगर खजराना इन्दौर को पकड़कर रायपुर पुलिस के हवाले किया । उल्लेखनीय हैं कि शक्ति उर्फ इसरार नि० तंजीम नगर थाना खजराना का निगरानी बदमाश हैं, उक्त दोनों व्यक्ति ट्रक पर फर्जी नंबर एमपी ०९ केबी २६०७ लगाकर रायपुर से माल लाये थे जिसे भोपाल में एक स्क्रेप व्यापारी को बेच दिया था। रायपुर पुलिस द्वारा भोपाल जाकर माल की बरामदगी की कार्यवाही की जा रही हैं।

०४ आदतन, २४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा २४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ५७ गिरफ्तारी व १५६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २७ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २६ सितम्बर २०११ को ०२ स्थाई, ५७ गिरफ्तारी व १५६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ सितम्बर २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०११ को २२.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुषवाह नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले राकेष पिता षिवराज कुषवाह (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५०० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ सितम्बर २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा दिनांक २५ सितम्बर २०११ को २०.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर  सिमरोल पेट्रोल पंप के पास हरसोला फाटा से मोटरसायकल पर अवैध शराब ले जाते हुये मिले सत्यसाई कॉलोनी इंदौर निवासी विनोद पिता अनोखीलाल ठाकुर (२८) तथा दिनेष पिता राधेष्याम पाटीदार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६५० रूपये कीमत की ५५ लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ सितम्बर २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०११ को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वल्लभ नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ३६ वंषी प्रेस इंदौर निवासी विषाल पिता दषरथ (३३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, September 26, 2011

०१ आदतन, १५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २६ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, २४ गिरफ्तारी व ८९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २६ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २५ सितम्बर २०११ को ०१ स्थाई, २४ गिरफ्तारी व ८९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २६ सितम्बर २०११- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०११ को २२.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर १० महावीर बाग एरोड्रम रोड़ इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले छत्रपति नगर इंदौर निवासी मोहित पिता जगदीष चौहान, मुकेष पिता रामलाल, विजय पिता मोहन सेन, दिनेष पिता पृथ्वीराज शर्मा तथा सुखदेव नगर निवासी आषीष पिता बालकिषन गेहलोत को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ टीवी, ०५ मोबाईल फोन, १३०५ रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०११ को १६.४० बजे सियागंज इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले इरफान, मोहम्मद फिरोज तथा नूर मोहम्मद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९००० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०११ को १६.०० बजे नगीन नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले प्रकाष, गजानंद तथा अषोक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०११ को १९.५० बजे न्यू प्रकाष नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मुकेष, राजेष, रमेष तथा अन्य को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४४० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २६ सितम्बर २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०११ को ११.२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर  संजय नगर राऊ इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले संतोष पिता तेजराम बोराना (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १७ हजार रूपये कीमत की ४०० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०११ को २०.०० बजे गुरवा नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले मुराई मोहल्ला इंदौर निवासी सरवन पिता कमराज जायसवाल (२२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०११ को १६.१० बजे कनाड गोकन्या ग्राम से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले अर्जुन पिता तुलसीराम यादव (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०११ को १६.४० बजे काकड़पुरा से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले राहुल पिता ओमप्रकाष (१९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २६ सितम्बर २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०११ को १४.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पिगडम्बर काकड़ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम सोनवाय निवासी सिकंदर पिता अहमद नायता पटेल (२१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी कट्टा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २५ सितम्बर २०११ को १२.०० बजे ग्राम कम्पैल से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मदन पिता जालम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ गुप्ती बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, September 25, 2011

०५ आदतन, १० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २४ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३१ गिरफ्तारी व १२३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २५ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २४ सितम्बर २०११ को ३१ गिरफ्तारी व १२३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले ०९ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ सितम्बर २०११- पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक २४ सितम्बर २०११ को १६.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बंडा बस्ती से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अब्दुल रषीद, प्यारेलाल तथा जगदीष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५१०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २४ सितम्बर २०११ को २१.४५ बजे टापू नगर पुलिया इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जितेन्द्र, योगेष तथा शाहरूख को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २१२० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २४ सितम्बर २०११ को १७.०० बजे आकाषवाणी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले श्याम, राजू तथा अजय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ सितम्बर २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २४ सितम्बर २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लसूड़िया थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले श्रीराम नगर काकड़ निवासी विक्की पिता भूषण शर्मा (२३), ग्राम लसूड़िया निवासी मलखान पिता सुजानसिंह पवांर (३९) तथा स्वामी विवेकानंद नगर इंदौर निवासी दयाराम पिता सीताराम सोलंकी (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७१०० रूपये कीमत की १०१ क्वाटर देषी शराब तथा १३ बियर बरामद की गई।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २४ सितम्बर २०११ को ११.२५ बजे लुनियापुरा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले विषाल पिता राम सिलावट (२३) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की १० हॉफ देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २४ सितम्बर २०११ को १३.३० बजे देवगुराड़िया से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले राधेष्याम पिता रामनाथ कुर्मी (५५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६५ रूपये कीमत की १९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, September 24, 2011

नकली नागमणी देकर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, संपूर्ण राषी १६ लाख रूपये बरामद

इन्दौर -दिनांक २४ सितम्बर २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी जोन-२ श्री महेषचंद जैन ने बताया कि दिनांक १४.०९.११ को थाना छोटी ग्वालटोली क्षैत्रांतर्गत फरियादी सोहेब खान पिता इमरान खान निवासी रामगंज बाजार जयपुर ने रिपोर्ट की थी कि आरोपी श्रवण बंजारा, रोहित बत्रा तथा प्रताप राजपूत ने मेहराज खान निवासी मलाड बाम्बे के साथ मिलकर नागमणी को बेचने का सौदा करने के लिये संपंर्क कर नागमणी दिखलायी तथा घटना दिनांक को सोलह लाख रूपये धोखाधड़ी कर ठग लिये। आरोपीगण घटना दिनांक को अपनी इण्डिका कार नं. एमपी-०९/एचडी/६५४० से हाजी लॉज में आकर फरियादी को नकली नागमणी देकर सोलह लाख रूपये लेकर चले गये थे। फरियादी ने नागमणी नामक रत्न को बाद में देखने पर नकली होने पर थाना छोटी ग्वालटोली पर रिपोर्ट की, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना छोटी ग्वालटोली पर अपराध धारा ४२०,३४ भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई. मनोहर, पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा के मार्गदर्षन में, थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली अनिल सिंह राठौर व उनकी टीम के सउनि रमेष पिपलोदिया, प्रआर. संजय पुरोहित, आरक्षक मायाराम, सुेरष रामनारायण तथा राजाराम ने विवेचना के दौरान खण्डवा पुलिस व फरियादी की सूचना पर जानकारी एकत्र कर, उक्त जानकारी के आधार पर उपरोक्त आरोपिगणो १. श्रवण पिता तेजू बंजारा निवासी ग्राम तारापाटी बुरहानपुर, २. रोहित पिता श्याम बाबा बत्रा निवासी शाह बाजार बुरहानपुर तथा प्रताप सिंह पिता रामसिंह राजपूत निवासी जौनाबाद बुरहानपुर को गिरफ्तार कर सघन पूछताछ तो इन्होने अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपियो को न्यायालय प्रस्तुत कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया, दौराने पुलिस रिमाण्ड मुख्य आरोपी श्रवण पिता तेजू बंजारा निवासी ग्राम तारापाटी बुरहानपुर से संपूर्ण राषी सोलह लाख रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी। प्रकरण में अन्य तथ्यो पर विवेचना जारी है।

क्राईम ब्रांच द्वारा चोरी का ट्रक, चालक सहित पकडा

इन्दौर -दिनांक २४ सितम्बर २०११- श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इंदौर श्री ए.साई.मनोहर ने शहर में बढती हुई चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतू अति० पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री मनोज राय को निर्देशित किया था जिस पर श्री राय ने उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री जितेन्द्र सिंह के निर्देशन मे एक टीम उप निरीक्षक किशन सिंह पंवार, प्रआर० ओम प्रकाश तिवारी, आरक्षक जितेन्द्र सिंह परमार, महेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह कुशवाह, विजयसिंह, रामप्रकाश वाजपेयी, रामपाल, राजभान, औंकार शुक्ला, सुभाष सूर्यवंशी, अ०अजीज खान की बनाई गईं । टीम द्वारा वाहनो की चेकिंग के दौरान ट्रक क्रंमाक एचआर ३८ पी ४४०८ को चैक करने पर गाडी के कागजात में ट्रक का चेचिस नंबर मिटाया हुआ पाया गया एंव ट्रक पर फर्जी चेचिस नंबर ४४८०२६ एचएसजेड ७३३९८८ खुदा हुआ पाया गया । टाटा कंपनी से इंजन नंबर का मिलान किया गया तो ट्रक का असली नंबर न होकर गलत पाया गया जबकि असली चेचिस नंबर ४४८०२६जी४२७३३९११ व इंजन नंबर६०एफ६२५१७२०२ होना पाया गया । ट्रक पर रजिस्ट्रेशन नंबर एचआर-३८-४४०८ डाला गया था जिसकी आरटीओ विभाग से जानकारी प्राप्त करने पर रजिस्टे्रशन नंबर भी फर्जी पाया गया।     
        ट्रक की कीमत करीब ०८ लाख रूपये होना पाई गई। आरोपी राम आसरे यादव पिता कौशल यादव निवासी रेणुकुट जिला सोढावस उ०प्र० को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतू थाना लसूडिया को सुर्पूद किया गया।    

उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह सिसोदिया सेवा से पदच्युत

इन्दौर -दिनांक २४ सितम्बर २०११- पुलिस अधीक्षक, सीबीआई, नई दिल्ली के द्वारा अवगत किया गया था कि उप निरीक्षक एम.एस.सिसोदिया के केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो में कार्य किये जाने के दौरान अमित तिवारी की षिकायत पर प्रथम सूचना पत्र क्रमांक- आरसी नंबर ०२ (ए) २००४ पुलिस थाना : सीबीआई,  एसीयू .टप्प्प्ए नई दिल्ली में पंजीबध्द किया गया था। जबकि अपचारी महेंद्रसिंह सिसोदिया, भ्रष्टाचार निरोधक इकाई जबलपुर में विवेचना अधिकारी होकर अमित तिवारी अन्य के विरूध्द पंजीबध्द प्रकरण क्र आरसी/८ (ए) /२००२ /सीबीआई/एसीबी/जबलपुर  की विवेचना कर रहे थे। इस दौरान सीबीआई से दल के अधिकारियों के द्वारा २५०००/- रूपये की रिष्वत लिये जाने के लिये अपचारी महेंद्रसिंह सिसोदिया पकड़ा गया था। इस प्रकरण में प्रथम सूचना पत्र क्रमांक- आरसी नंबर/०२/(ए) २००४ -एसीयू.टप्प्प् धारा ७ एवं १३ (२) तध्ू १३;१द्ध;कद्ध च्ण्ब्ण् ।बजए १९८८ए पुलिस थाना : सीबीआय,  एसीयू .टप्प्प्ए नई दिल्ली केस आयडी नंबर - ०२४०४ आर ६२८४९०२००४ में पारित निर्णय में उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह सिसोदिया को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम १९८८ की धारा ७ के अंतर्गत दोषी पाया जाकर ४ वर्ष के सश्रम कारावास एवं २५०००/- अर्थदण्ड की सजा तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम १९८८ की धारा १३ (२) के अंतर्गत दोषी पाया जाकर ६ वर्ष के सश्रम कारावास एवं २५०००/- रूपये अर्थदण्ड किया गया था।
        मध्य प्रदेष षासन, सामान्य प्रषासन विभाग, ज्ञापन एफ क्रमांक ६-२/८०/३ भोपाल दिनांक ६ अक्टूबर १९८०, आपराधिक मामलों में दोष सिद्ध पाये जाने पर षासकीय सेवकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के संबंध में है। जिसके अनुसार शासकीय सेवक को उसे अधिरोपित की जाने वाली शास्ति की सूचना दी जाकर उस पर उत्तर देने के लिये अवसर दिया जाकर शास्ति अधिरोपित की गयी।
.    इस प्रकार उक्त सम्पूर्ण प्रकरण का सम्यक्‌ विचारोपरान्त उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह सिसोदिया के द्वारा किये गये आचरण पर विषेष न्यायालय द्वारा दोषसिद्धी की गंभीरता के मद्देनजर सेवा से पदच्युत ;क्पेउपेंस तिवउ ेमतअपबमद्ध किये जाने का दण्ड दिया गया।

०२ आदतन, १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २३ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४४ गिरफ्तारी व १०६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २४ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २३ सितम्बर २०११ को ४४ गिरफ्तारी व १०६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ सितम्बर २०११- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २३ सितम्बर २०११ को १४.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पॉच महुऑ सिमरोल से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले पोरसिंह पिता सिलदार बारेला भील (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ सितम्बर २०११- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक २३ सितम्बर २०११ को २२.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंजाबी ढाबा देवास इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले सोमनाथ पिता ठाकुरदास (४५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये कीमत की ०६ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ सितम्बर २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २३ सितम्बर २०११ को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजीव नगर खजराना इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मुमताजबाग निवासी शौकत पिता फैयाद (२७) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, September 23, 2011

०१ आदतन, २० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २३ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २२ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा २० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०४ स्थाई, ४९ गिरफ्तारी व १४७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २३ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २२ सितम्बर २०११ को ०४ स्थाई, ४९ गिरफ्तारी व १४७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २३ सितम्बर २०११- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक २२ सितम्बर २०११ को १४.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पेनजॉन कॉलोनी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले निहालपुर इंदौर निवासी अरविंद पिता मांगीलाल (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०७५ रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २३ सितम्बर २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २२ सितम्बर २०११ को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस स्टैण्ड भवरकुऑ इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले मालवीय नगर इंदौर निवासी बबलू पिता शंकरसिंह (३४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल ३००० रूपये कीमत की १२ बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २२ सितम्बर २०११ को २०.०० बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले कमलेष पिता भीमराव मराठा (३२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५०० रूपये कीमत की ५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २२ सितम्बर २०११ को २०.४० बजे राजनगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले पंचमूर्ति नगर इंदौर निवासी मोनू पिता अषोक (२०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २२ सितम्बर २०११ को १७.३० बजे घाटाबिल्लौद से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले गब्बू पिता छीता नायता (५०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २३ सितम्बर २०११- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २२ सितम्बर २०११ को १३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चांदेर रोड़ बड़ला देपालपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले चांदेर निवासी कमल पिता बाबूलाल (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, September 22, 2011

०१ आदतन, १८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा १८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

६५ गिरफ्तारी व १६६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २२ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २१ सितम्बर २०११ को ६५ गिरफ्तारी व १६६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ सितम्बर २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०११ को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मार्तण्ड नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले रमजान पिता फरीद खान (५५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ सितम्बर २०११- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले संजय पिता राजेष मालवीय, गोलू पिता गणपत मामा तथा संजू पिता नारायण मराठा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल ३९५० रूपये कीमत की १३८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०११ को १८.३० बजे जसपाला ढाबा गेट के पास से अवैध शराब बेचते हुये मिले द्वारकापुरी इंदौर निवासी नरेन्द्र पिता प्यारसिंह (५२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०६० रूपये कीमत की ०६ बॉटल देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०११ को २१.०० बजे ग्राम चीराखान चौराहा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही ग्राम चीराखान निवासी रामेष्वर पिता सावन खाती (६५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०११ को १७.४० बजे लालघाटी दतोदा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले बाबू पिता जमनालाल (२३) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २२ सितम्बर २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २१ सितम्बर २०११ को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ट्रांसपोट नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्रीन पार्क कॉलोनी इंदौर निवासी मोईउद्दीन पिता फिरोजउद्दीन (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी कट्टा ३२ बोर बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, September 21, 2011

किषोर न्याय अधिनियम एवं बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम पर कार्यषाला का शुभारंभ

इन्दौर -दिनांक २१ सितम्बर २०११- पुलिस प्रषिक्षण विद्यालय इंदौर में प्रषिक्षणरत ६४वे नव आरक्षक बुनियादी प्रषिक्षण के प्रषिक्षणार्थियों के लिए ''यूनिसेफ'' द्वारा दिनांक २१ सितम्बर २०११ से दिनांक २५ सितम्बर २०११ तक '' किषोर न्याय अधिनियम २००० एवं चाईल्ड लाईन १०९८ बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम'' चार दिवसीय कार्यषाला का शुभारंभ श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, प्रभारी, पुलिस अधीक्षक एवं श्री एस.पी.दुबे पुलिस उप अधीक्षक, पुलिस प्रषिक्षण विद्यालय, इंदौर की अध्यक्षता में प्रारम्भ किया गया।
        इस कार्याषाला में मुख्य रूप से श्री दीपेष चौकसे, सहायक प्राध्यापक, इंदौर स्कूल ऑफ सोषल वर्क एवं श्री मयु सरवैय्‌या, सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्रीमती अंजली खत्री, संचालक, वामा संस्था एवं शेल्टर होम उपस्थित हुए जिनके द्वारा उक्त विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये।
        इस कार्यषाला में २४४ पुरूष नव आरक्षक एवं १७५ महिला नव आरक्षक कुल ४१९ प्रषिक्षणार्थी सम्मिलित होगें। इस कार्यषाला से प्रषिक्षणार्थी किषोर न्याय अधिनियम एवं बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम से भली भांति अवगत हो जायेगें, जो उनके दैनन्दिन कार्य के लिये अत्यंत लाभान्वित सिद्व होगा।

चोरी करने की नियत से घुसा बदमाश रंगे हाथ गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २१ सितम्बर २०११- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०११ के ०३.३० बजे फरियादी प्रकाष पिता काषीराम (३५) निवासी ग्राम दतोदा की रिपोर्ट पर यही ग्राम दतोदा निवासी मुकेष पिता देवा ढोली के विरूद्व धारा ४५७ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक २० सितम्बर २०११ के रात्री ०१.०० बजे फरियादी प्रकाष के घर में चोरी करने की नियत से आरोपी मुकेष ढोली ने प्रवेश किया । फरियादी के जाग जाने पर तथा शोर मचाने पर आरोपी मुकेष पिता देवा ढोली निवासी ग्राम दतोदा को आसपास के लोगो की मदद से मौके पर पकड लिया गया ।
        पुलिस सिमरोल द्वारा उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

घरेलू गैस टंकी का व्यवसायिक उपयोग करते ०२ आरोपियान के विरूद्व‌ प्रकरण दर्ज

इन्दौर - दिनांक २१ सितम्बर २०११- पुलिस थाना अन्न्पूर्णा द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०११ को २०.४० बजे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग की रिपोर्ट पर ८६ सच्चिदानंद नगर इंदौर निवासी राहुल पिता मोरकुमार शर्मा (२७) तथा नावदापंथ मेनरोड़ निवासी प्रकाष पिता बद्रीलाल चौधरी (४०) के विरूद्व धारा ३/७ आवष्यक वस्तु अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार उपरोक्त आरोपियान उषानगर इंदौर पर अपनी दुकान में घरेलू गैस टंकियो का अवैध रूप से व्यवसायिक उपयोग कर रहे थे । पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा उपरोक्त आरोपियान राहुल शर्मा तथा प्रकाष चौधरी को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ०७ गैस सिलेंडर, ०२ गैस भट्टी ३० लीटर केरोसिन कुल कीमती १० हजार ५८६ रूपये का मश्रुका जप्त कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०७ आदतन, १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०३ स्थाई, ७० गिरफ्तारी व १७४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २१ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २० सितम्बर २०११ को ०३ स्थाई, ७० गिरफ्तारी व १७४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १० आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ सितम्बर २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा दिनांक १९ सितम्बर २०११ को २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोहिनूर कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मुकेष, सरफराज, नारायण, समर, जुबेर, वहाब, फरीद, देवकरण तथा अखिलेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० हजार ४५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०११ को ०८.०० बजे हरिफाटक महूॅ से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले अनूप पिता गंगाराम धोबी (४८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ सितम्बर २०११- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०११ को १७.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम दतोदा से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले रमेष पिता बाबूलाल (३८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०११ को १८.४५ बजे देवगुराड़िया से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले राजू पिता प्रमोद जैन (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६२० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०११ को १८.३० बजे नाले के किनारे महूॅ से अवैध शराब बेचते हुये मिले पेंषनपुरा महूॅ निवासी अनिल पिता कन्हैयालाल (३४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

चोरी करने वाली महिलाये पकडाई

इन्दौर -दिनांक २० सितम्बर २०११- शहर में बढती नकबजनी व चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने व नकबजनों की पतारसी व गिरफतारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए सांई मनोहर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध श्री मनोज कुमार राय को आदेशित किया था, इस पर अति०पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री राय द्वारा क्राईम ब्रांच में पदस्थ अधीनस्थ कर्मचारी/अधिकारियों को आदेशित किये जाने पर उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिह के निर्देशन में निरीक्षक जयंत राठौर की टीम के प्रआर दीपक पंवार एवं प्रआर रज्जाक खान को सूचना की तस्दीक हेतु लगाया गया था । सही पाये जाने पर अपराध शाखा के सउनि अशोक गुर्जर, प्रआर दीपक पंवार, प्रआर रज्जाक खान, म०प्र०आर० उषा पंवार, आर० चंदरसिह, आर० जितेन्द्र सेन, आर० रवि शक्तावत, म०आर० पुष्पलता आर्य ने भवरकुआ थाना क्षेत्र के जानकी नगर से १.भूरी बाई पिता यसुफ उम्र ३० वर्ष निवासी महादेव नगर, २. सुशीला पति उमेश उम्र ३२ वर्ष निवासी महादेवनगर  को पकडकर सख्ती से पूछताछ की तो उक्त दोनो आरोपी द्वारा इंदौर शहर के विभिन्न  क्षेत्रों से चोरी की कई वारदाते करना कबुल किया तथा चोरी का माल आजाद नगर निवासी सेफू कबाडी पिता एहमदनूर उम्र ४२ वर्ष निवासी आजाद नगर कोहिनुर कालोनी को चोरी का सारा सामान उसकी कबाडी की दुकान तीन इमली पर बेचना बताया । पकडाई गई महिलाये  पिछले करीब ०१ वर्ष से प्रातः ४ बजे से कचरा बिनने के बहाने टामी से ताले तोडकर घर का सामान सोने/चांदी के जेवरात एवं गेस की टंकिया व घरेलु अन्य सामान , चार पहिया वाहनों की बेटरियॉ चुरा लिया करती थी।
    पकडे गये आरोपीयो से थाना भवंरकुआ, जुनी इंदौर, एम०जी०रोड क्षेत्र की कई वारादातों का खुलासा हुआ है । इनसे दो लाख पचास हजार के सोने-चांदी के जेवरात व गेस की टंकिया ,चार पहिया वाहनों की बेटरिया एवं अन्य घरेलु सामान बरामद किया गया   है ।
    पकडे गये आरोपीयो पर पूर्व में भी विभिन्न थानों पर नकबजनी  के प्रकरण दर्ज है, इनसे पूछताछ में अन्य नकबजनी की  वारदातों के खुलासा होने की संभावना है ।

Tuesday, September 20, 2011

०७ आदतन, २२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १९ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन तथा २२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

७५ गिरफ्तारी व १७२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २० सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १९ सितम्बर २०११ को ७५ गिरफ्तारी व १७२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले १४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० सितम्बर २०११- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक १९ सितम्बर २०११ को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गाड़ी अड्डा पानी की टंकी के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विजय, राम, मुकेष, धीरेन्द्र, अषोक, गोविंद, नारंग, सोनू, बद्री, चन्द्रेष तथा महेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८१५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक १९ सितम्बर २०११ को १४.४५ बजे बड़ा गणपति के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मोहम्मद इमरान, मोहम्मद युनूस तथा गोलू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० सितम्बर २०११- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक १९ सितम्बर २०११ को १५.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तलाई नाका से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले बबलू पिता मदनलाल कुषवाह (२८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक १९ सितम्बर २०११ को २०.०० बजे बिज्जूखेड़ी से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले गब्बू पिता दुलीचन्द्र (३५), मुकेष पिता बाबूलाल मकवाना (२२) तथा ढाबली निवासी संतोष पिता छीतर (४५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०० रूपये कीमत की ११ लीटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० सितम्बर २०११- पुलिस थाना एमजीरोड़ द्वारा कल दिनांक १९ सितम्बर २०११ को ११.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नगर निगम चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले आजाद नगर इंदौर निवासी समीर पिता रफीक अंसारी (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी पिस्टल बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १९ सितम्बर २०११ को २१.०० बजे कुमारखाड़ी मंदिर के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बादल का भट्टा निवासी सोनू उर्फ देवेन्द्र पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, September 19, 2011

राजेन्द्र नगर थाने से भागा कुख्यात डकैत जफर पिता बाबु खॉ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ सितम्बर २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इंदौर श्री ए.साई.मनोहर द्वारा थाना राजेन्द्र नगर से पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए कुख्यात डकैत जफर पिता बाबु खॉ को पकडने हेतु क्राईम ब्रांच को लगाया गया था। उपपुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में निरीक्षक जयंतंिसह राठौर व आर. इफ्तखार खान  उनकी टीम के सदस्य प्रआर. संजय भदौरिया, आर. बशीर खान, एवं प्रेमचंद्र प्रजापति को सूचना की तस्दीक हेतु लगाया गया।   
        उक्त निर्देशन पर आर. इफ्तखार खान द्वारा सूचना एकत्रित की गई तथा निरीक्षक जयंतसिंह राठौर को अवगत कराया गया। जयंतंिसह राठौर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देशन प्राप्त कर टीम के आर. इफ्तखार खान, प्रआर. संजय भदौरिया, आर. बशीर खान, एवं आर. प्रेमचंद्र प्रजापति को कुख्यात डकैत जफर पिता बाबू खॉ को पकडने हेतु लगाया गया। क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा कुख्यात डकैत जफर पिता बाबू खॉ को औरंगाबाद से पकडा गया। उक्त डकैत को पकडकर पूछताछ की तो पता चला कि वह विगत दिनों राजेन्द्र नगर थाने से भाग गया था एवं भागने के उपरांत वह इंदौर से शाजापुर तथा शाजापुर से औरंगाबाद जाकर फरारी काटने लगा। उक्त फरार डकैत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इंदौर द्वारा १०,०००/- रू. के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी। उक्त डकैत को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना-राजेन्द्र नगर के सुपूर्द किया गया।
उक्त आरोपी के विरूद्ध अपराधिक रिकॉर्ड निम्नानुसार हैं।
क्रं.    थाना    अप. क्रं.    धारा
१    थाना गढी, जिला-बालाघाट    ०८/१०    ३९५/३९७/१२०बी भादवि
२    चिमनगंज मंडी, उज्जैन    १३/०५    ३९३/१२०बी भादवि व २ स्थायी वारंट
३.    माणक चौक जिला-रतलाम    ४८२/०४    ३७९ भादवि
४.    शाजापुर कोतवाली    ६६४/०४    ३७९ भादवि
५.    नागदा जिला-उज्जैन    १५३/०६    ३७९ भादवि
६.    राजेन्द्रनगर, इंदौर    ४७८/११    २२४ भादवि

०२ पिस्टल, ०२ कारतूस तथा चोरी के मश्रुका सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ सितम्बर २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम इंदौर जोन-२ श्री राकेष कुमार सिंह ने बताया कि थाना चंदननगर क्षैत्र में दिनांक ०१.०९.११ को अज्ञात चार लड़को ने एल बाई पति पद्मसिंह निवासी प्रजापत नगर इंदौर को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी थी जिसका उपचार एमव्हायएच इंदौर में चल रहा है। फरियादीया अनिता की रिपोर्ट पर थाना चंदननगर पर अपराध पंजीबद्व कर विवेचना की जा रही है। पुलिस अधीक्षक पष्चिम इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर के मार्गदर्षन में, थाना प्रभारी चंदननगर पवन मिश्रा व उनकी टीम के उपनिरीक्षक बी.पी. शर्मा, सउनि गौरीषंकर ओझा, प्रआर. सखाराम, आरक्षक अरविन्द तथा संजय की मदद से आज तीन लड़को अंकित, श्याम तथा संदीप को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
        उपरोक्त आरोपियो १. अंकित उर्फ कैलाष पिता सुरेष यादव निवासी आकाष नगर इंदौर, २. संदीप पिता भागीरथ कुमावत (१९) निवासी दलोट जिला प्रतापगढ़ राजस्थान हाल आकाष नगर इंदौर तथा ३. श्याम पिता भागीरथ कुमावत (२०) निवासी सदर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ०२ पिस्टल, ०२ कारतूस बरामद की गई, पूछताछ में उक्त बदमाषो ने चार चोरीयॉ भी करना स्वीकार किया है, इनकी निषादेही पर ०२ टीवी, ०२ गैस टंकी व सोने चांदी के जेवर कुल कीमती करीबन ३० हजार रूपये के बरामद किये गये है। आरोपियो का एक साथी रवि पिता कन्हैयालाल अभी फरार है जिसकी तलाष की जा रही है। पकड़े गये उपरोक्त आरोपियो का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है इनसे अभी और भी वारदातो की जानकारी मिलने की प्रबल संभावना है।

०३ आदतन, १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ३८ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १९ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को ०१ स्थाई, ३८ गिरफ्तारी व १३७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले २४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ सितम्बर २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को १७.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बर्फानीधाम इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले दिलीप, मनीष, राजू, रोहित, सुरेष तथा सूरज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५३०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को २१.३० बजे मुराई मोहल्ला इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले योगेष, विजय, गणेष तथा प्रवीण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२४६ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को १८.३० बजे महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मोहम्मद जाहिद, मजीद, किषोर, उमाषंकर तथा कैलाष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७७५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को १७.१५ बजे खुड़ैल थाना क्षैत्रांतर्गत से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले शादाब, सादिक, शेर मोहम्मद, शफीक बाबा तथा धर्मेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६८० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये ०७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ सितम्बर २०११- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को ०९.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कछालिया से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले छतरसिंह पिता दरयावसिंह (५४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल ८८० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को २०.२० बजे भील कॉलोनी मूसाखेड़ी से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले दीपक पिता सुभाष भील (२४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २१ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को २०.३० बजे सिंधी बड़ोदा से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले सुनिल पिता अजयसिंह ठाकुर (२१) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को २०.४५ बजे हरनियाखेड़ी काकड़ से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले रवि पिता सीताराम (३२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को हातोद थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिले ग्राम बधाना निवासी कैलाष पिता बुद्वा (५०), दिनेष पिता बाबूलाल (२६) तथा चंदर पिता मोती (५०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५० रूपये कीमत की ०९ लीटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ सितम्बर २०११- पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को १६.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोरड़िया पातालपानी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले दिनेष पिता राजाराम (२८) तथा महेष पिता राजाराम (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ तलवार बरामद की गई।
    पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १८ सितम्बर २०११ को १७.१५ बजे राजावाड़ा चौराहा बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजेष पिता बलराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, September 18, 2011

अवैध हथियार बेचने वाला गिरोह पकड़ाया

इन्दौर -दिनांक १८ सितम्बर २०११- श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इन्दौर श्री मनोज कुमार राय को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग अवैध हथियार के धंधे में लिप्त होकर शहर में हथियारों की ब्रिकी कर रहे है। सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय ने उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में निरीक्षक जयंतसिंह राठौर व उनकी टीम को इस सूचना की तस्दीक हेतु लगाया। टीम के सदस्य प्रआर. संजय भदौरिया ,रजाक खान ,दीपक पंवार ,महेश यादव ,आर. बशीर खान ,चंदरसिंह ,रणवीर ,जितेन्द्रसेन ,इफ्तखार खान ,सैनिक रवि शक्तावत ने सदर बाजार थाना क्षैत्र व एम.जी. रोड थाना क्षैत्र में दबिश देकर आरोपियान शब्बू उर्फ इमरान पिता उस्मान नि. भिश्ती मोहल्ला ,आरिफ पिता निसार एहमद नि. सदर बाजार भिश्ती मोहल्ला ,जफर खान पिता सलीम खान नि. अशरफ नगर खजराना व कमाल खान पिता हमीद खान नि. हबीब कालोनी खजराना, समीर पिता रफीक अंसारी २४ साल नि० आजाद नगर काली पुलिया कालका मंदिर के पास इन्दौर को पकड़कर उनके कब्जे से दो ३१५ बोर के कट्टे व तीन देशी पिस्टल जप्त कर अग्रिम कार्यवाही थाना सदरबाजार एवं एम.जी. रोड के जिम्मे किया है। उल्लेखनीय है कि जफर एवं शिब्बू उर्फ इमरान प्रापर्टी ब्रोकर का काम करते है ,इनके ओर साथियों की तलाश की जा रही है।  

०३ आदतन, १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १७ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व १०३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १८ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १७ सितम्बर २०११ को ०१ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व १०३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ सितम्बर २०११- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १७ सितम्बर २०११ को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टेंषन चौराहा सांवेर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले पछाड भैरू मंदिर के पास सांवेर निवासी इसरफ पिता नसरत (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २८५ रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक १७ सितम्बर २०११ को १३.४५ बजे कैलोद कांकड रेल्वे क्रासिंग के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले कैलोद कांकड निवासी मौसम पिता अंतरसिंह (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८६५ रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक १७ सितम्बर २०११ को १५.०० बजे चौरसिया धर्मषाला के सामने महू से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १०९ बरली हाउस जीपीओ निवासी निवासी संजय पिता पूरनलाल तथा गोकुलगंज महू निवासी कमलेष पिता ओमप्रकाष  को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल ६०० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक १७ सितम्बर २०११ को १३.३० बजे कम्पले बस स्टेण्ड चौराहा के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले कंपेल निवासी बाबूलाल पिता सावंतराम खाती (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ सितम्बर २०११- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १७ सितम्बर २०११ को १९.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निरंजनपुर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले फूलचंद पिता दुलजी तथा सीमा पति बहादुर चौहान (३२) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल ५०० रूपये कीमत की ७ लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १७ सितम्बर २०११ को १७.४५ बजे आरोपी के घर के सामने चितावली से अवैध शराब बेचते हुये मिले सावन पिता घनष्याम (२४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की २ लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।   
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ सितम्बर २०११- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक १७सितम्बर २०११ को १०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेषन के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जूना रिसाला इंदौर निवासी रवि पिता धन्नालाल नागर (२०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
    पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १७सितम्बर २०११ को २३.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर षिवाजी नगर के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ७३३ भागीरथपुरा इंदौर निवासी अंकित पिता किस्मत कुमायु (१९) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ गुप्ती बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, September 17, 2011

चोरी के लैपटॉप, मोबाईल, तथा कैमरा सहित ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १७ सितम्बर २०११- पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति कृष्णावेणी देसावतु के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक परदेषीपुरा जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्षन में, थाना प्रभारी हीरानगर आर.के.सोनकर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ०१ व्यक्ति कम दामो में लैपटॉप, मोबाईल व कैमरा लेकर मारूती नगर इंदौर में बेचने की फिराक में घूम रहा है संभवतः उक्त मश्रुका चोरी का हो सकता है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी हीरानगर द्वारा एक टीम गठित की जिसमें सउनि बी.आर. सिसोदिया, आरक्षक राजेन्द्र रघुवंषी तथा प्रदीप पांडे को रवाना किया तो पुलिस टीम ने संदेही कौषल आहूजा पिता जयंत आहूजा (२४) निवासी ९४ गोयल विहार कॉलोनी इंदौर को पकड़ा तथा इसके कब्जे से ०८ मोबाईल फोन, ०१ लैपटॉप चोरी की शंका में मिलने पर पूछताछ करने पर इसने उक्त मश्रुका चोरी का होना स्वीकार किया।
        पुलिस हीरानगर द्वारा उपरोक्त आरोपी कौषल आहूजा से विस्तृत पूछताछ करने पर इसने चोरी का ०१ लैपटॉप तथा ०१ कैमरा रतनसिंह निवासी स्कीम नं. ५४ इंदौर को तथा ०१ लैपटॉप मुस्तफा निवासी बद्रीबाग कॉलोनी इंदौर को बेचना बताया। कौषल की निषादेही पर रतनसिंह पिता छितरसिंह (२२) निवासी स्कीम नं. ५४ इंदौर तथा मुस्तफा पिता निसार हुसैन (२७) निवासी बद्रीबाग कॉलोनी इंदौर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी के लैपटॉप व कैमरा बरामद किये गये। आरोपी कौषल ने लैपटॉप, कैमरा व मोबाईल थाना एमजी रोड़, पलासिया व तुकोगंज क्षैत्र से चुराना बताये है जिनके संबंधित थानो पर प्रकरण पंजीबद्व होकर विवेचना में है। इस प्रकार पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियान को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से करीबन ०२ लाख रूपये से अधिक का मश्रुका बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आरोपियो को न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहॉ से आरोपी कौषल का रिमाण्ड प्राप्त कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है इससे अभी और भी चोरी की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

घरेलू गैस टंकी से मारूती वैन में गैस भरते आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १७ सितम्बर २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०११ को २०.३० बजे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग प्रदीप पिता सुदंरलाल जैन (४९) की रिपोर्ट पर तरूण पिता हेमंत कुमार (३६) निवासी द्रविड़ नगर इंदौर के विरूद्व ३/७ आवष्यक वस्तु अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार उपरोक्त आरोपी तरूण पिता हेमंत कुमार ४२ द्रविड़ नगर इंदौर पर वाहनो में घरेलू गैस टंकियो से अवैध रूप से गैस भर रहा था। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा आरोपी तरूण पिता हेमंत कुमार (३६) निवासी द्रविड़ नगर इंदौर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से १० गैस सिलेंडर, ०३ विद्युत चलित मोटर तथा अन्य उपकरण कुल कीमती करीबन २२ हजार ४५० रूपये के जप्त कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०३ आदतन, २२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा २२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ५६ गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १७ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १६ सितम्बर २०११ को ०२ स्थाई, ५६ गिरफ्तारी व १०२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ सितम्बर २०११- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०११ को १४.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेस्ट हाऊस के पास सांवेर से ताष सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले चंद्रभागा सांवेर निवासी पप्पू उर्फ रोहित पिता अब्दुल गफूर (४२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७७० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०११ को २०.५० बजे नट बोल्ट फैक्ट्री के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले पटेल कॉलोनी मांगलिया निवासी मनीष पिता कैलाष बौरासी (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५५० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ सितम्बर २०११- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०११ को १२.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आजाद नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले महेन्द्र पिता मूलचंद्र सिलावट को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०११ को १७.३० बजे ग्राम मेढ़कवास से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले ओंकारसिंह पिता घीसाजी (५९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०११ को १२.३० बजे ग्राम मेंमदी आमरोड़ से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले लीलाधर पिता रामसिंग (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०११ को ०९.०० बजे ग्राम राधा से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले संतोष पिता रामसिंह कलौता (३८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २०० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, September 16, 2011

फर्जी मार्कषीट के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ सितम्बर २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध श्री मनोज कुमार राय ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि टयूटर कोचिंग क्लासेस का संचालक प्रकाश वर्मा ग्रामीण अंचल के भोले-भाले छात्रों से १०वी, १२वी की परीक्षा में एडमिशन दिलाकर पास कराने की ग्यारंटी देकर छात्रों के साथ ठगी कर रहा है।
        सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक, अपराध जितेन्द्रसिंह के नेतृत्व में टीम प्रभारी महेन्द्रसिंह परमार, नरेन्द्रसिंह गौर, सुरेश मिश्रा, योगेश परमार, मनीष तिवारी एवं प्रेमचंद्र प्रजापति को सूचना की तस्दीक करने हेतु लगाया गया। टयुटर कोचिंग क्लासेस के संचालक प्रकाश पिता स्व. नीरज वर्मा (३५) निवासी ५२ पवनपुरी कालोनी से पूछताछ की तो पाया कि  उसके द्वारा छात्र राहुल नामदेव व राहुल कुमरावत से ४२०००/- रू. लेकर राहुल नामदेव को १०वी की इलाहबाद बोर्ड की किसी अन्य छात्र की अंकसूची को स्केन करके राहुल नागदे के नाम से अंकसूची तैयार कर अंकसूची की फोटो कॉपी देकर उसे मूल अंकसूची दिलवाने का आश्वासन देकर छात्रों के साथ धोखाधडी की हैं।
        आरोपी के विरूद्ध धोखाधडी का प्रकरण दर्ज करने हेतु एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना-भंवरकुआ के सुपूर्द किया गया है।

०९ आदतन, २९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १५ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन तथा २९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०९ स्थाई, ६८ गिरफ्तारी व १५३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १६ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १५ सितम्बर २०११ को ०९ स्थाई, ६८ गिरफ्तारी व १५३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले १७ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ सितम्बर २०११- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक १५ सितम्बर २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कालानी नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले पप्पू, गब्बू, कमल, विजय, मनोज तथा जितेन्द्र तथा विकास को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०४० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक १५ सितम्बर २०११ को १७.१० बजे कनार रोड़ दतोदा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले भारत, बद्री, राधाकिषन तथा मोहन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६७० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १५ सितम्बर २०११ को २०.३० बजे हरिजन कॉलोनी न्यू पलासिया इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले नितिन, मिथुन, हरीष, राहुल तथा अंकित को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६६० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक १५ सितम्बर २०११ को १३.१५ बजे जवाहर मार्ग पटेल ब्रिज के पास से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले आनंद नगर रेल्वे पुल के पास इंदौर निवासी रामचंद्र पिता भरतलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४८० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ सितम्बर २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १५ सितम्बर २०११ को १४.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अन्नपूर्णा मंदिर के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सुदामा नगर झोपड़पट्टी इंदौर निवासी अर्जुन पिता छोगालाल पारदी (३५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १५ सितम्बर २०११ को १३.०० बजे प्रगति नगर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले चंद्रबाग इंदौर निवासी संजय पिता गोपाल सोनी (३४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ गुप्ती बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपिायो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, September 15, 2011

१३२० लीटर अवैध डीजल ले जाते हुये आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ सितम्बर २०११- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक १४ सितम्बर २०११ को १०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ३१२ गुलाब बाग कॉलोनी ग्राम सुरलाखेड़ी तिराहा से टाटा मेटाडोर क्रं. एमपी-०९/एलआर/०३१४ में ४५ केनो में अवैध रूप से डीजल ले जाते राजेष पिता सीताराम सोनी निवासी रघुवंषी कॉलोनी को पकडा गया। पुलिस क्षिप्रा द्वारा कलेक्टर कार्यालय खाद्य विभाग के सुनिल पिता कल्याणमल (३५) की रिपोर्ट पर उपरोक्त आरोपी राजेष सोनी के विरूद्व ३/७ ईसी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर आरोपी को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त ४५ केनो में भरा हुआ १३२० लीटर डीजल कीमती करीबन ०२ लाख ३० हजार २५० रूपये का बरामद किया है। पुलिस द्वारा प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०६ आदतन, ३० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १४ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा ३० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ६१ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १५ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १४ सितम्बर २०११ को ०२ स्थाई, ६१ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ सितम्बर २०११- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा दिनांक १३ सितम्बर २०११ को ०३.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ३३१ विजयश्री नगर की चाल मैदान इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले बंटी, बबलू, धर्मेन्द्र, मोहम्मद रफीक तथा विमल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २००० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये ०५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ सितम्बर २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १४ सितम्बर २०११ को १४.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुखलिया तिराहा इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले १३८ राजाबाग कॉलोनी इंदौर निवासी परेड पिता देवीलाल मालवीय को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक १४ सितम्बर २०११ को १८.४० बजे जयहिन्द नगर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही की रहने वाली शषी पति किषनलाल पाटीदार (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १४ सितम्बर २०११ को हातोद थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिले जम्बूड़ी हप्सी निवासी अमरसिंह पिता नंदाजी (४२), बड़ी कलमेर निवासी अंबाराम पिता छीताजी (४४) तथा सरदार पिता जगन्नाथ (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९०० रूपये कीमत की ११ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ सितम्बर २०११- पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०११ को ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कोदरिया भगतसिंह चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले लोधी मोहल्ला कोदरिया निवासी संजय पिता काषीराम लोधी (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, September 14, 2011

१४ आदतन, १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १४ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए १४ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

६२ गिरफ्तारी व १५१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १४ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १३ सितम्बर २०११ को ६२ गिरफ्तारी व १५१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०८ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १४ सितम्बर २०११- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०११ को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बायपास रोड़ इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मोहम्मद अलीम तथा मोहम्मद शमषेर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०११ को ११.०० बजे देषी कलाली के पीछे देपालपुर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले संतोष, रवि तथा पदमसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४३० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०११ को २१.०० बजे चम्पाबाग नाले के पास इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले अब्दुल सलाम पिता नसरूद्दीन (४५) तथा इमरान पिता अब्दुल सलाम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६८० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०११ को १३.०० बजे पाकीजा शोरूम के पास एबीरोड़ इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले सेठीनगर इंदौर निवासी अजय पिता नानूसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५५ रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १४ सितम्बर २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा दिनांक १२ सितम्बर २०११ को ०९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोविंद नगर खारचा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले बाणगंगा मेनरोड़ इंदौर निवासी जीतू ठाकुर पिता विक्रम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११ हजार २०० रूपये कीमत की ३२० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०११ को १६.०० बजे देपालपुर थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिले बड़ोदिया निवासी कालू पिता सज्जनसिंह (४०) तथा उजालिया निवासी भैरूलाल पिता रंगनाथ ढोली (४५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४४० रूपये कीमत की ०९ बॉटल देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०११ को १६.३० बजे संजय गांधी नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले रघुनाथ पिता रामसिंह बागड़ी (६०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९६० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, September 13, 2011

०२ आदतन, ११ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १३ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १२ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।