·
आरोपियों से चोरी की एक स्विफ्ट डिजायर
कार कीमती करीब 5,00,000/- की जप्त ।
·
आरोपी कार को चोरी कर, उस
पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहे थे।
इंदौर
- दिनांक 21 जून 2021- पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा संपत्ति संबंधी वारदातों, वाहन
चोरी तथा चोरी/नकबजनी संबंधी अपराधों अंकुश लगाने हेतु अपराधों में संलिप्त
बदमाशों की पतारसी के लिए इंदौर पुलिस को
निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)
श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच)
श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर में वाहन चोरी की घटनाओं की पतारसी कर
वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया
था।
इसी
कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि
बाणगंगा क्षेत्र में दो व्यक्ति संदीग्ध अवस्था मे चोरी की हुयी एक स्विफ्ट डिजायर
कार बेचने की फीराक में खड़े हुए है । मुखबिर की सूचना पर क्राईम
ब्रांच की टीम ने उक्त व्यक्तियों को
घेराबंदी कर मुताबिक योजना के, कार सहित पकडा। आरोपियो ने अपना नाम 1. अभय
पिता सुनील गुप्ता उम्र 23 वर्ष नि अजीत रघुवंशी का मकान अटल
द्वार अमृत धाम एलआईजी चौराहा इंदौर स्थाई पता 1056 सराफा
बाजार दीनारा जिला शिवपुरी 2. सूरज
पिता विष्णु तरवलिया उम्र 27 वर्ष
नि 279 जगजीवन राम नगर एम.आय.जी. इंदौर का
रहना बताया । आरोपियों के कब्जे से एक स्विफ्ट डिजायर कार MP09CM4055 को बरामद किया। आरोपियों से विस्तृत
पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त कार पर फर्जी नम्बर प्लेट क्रमांक. MP09CM4055 बनवाकर
लगाई तथा कार को इसी नम्बर से चला रहे थे । उक्त कार का सही रजिस्ट्रेशन नम्बर MP09TA6545 हैं ,उन्होने
उक्त कार को नर्मदा ब्लाँक के सामने किला मैदान से चुराई थी । जिस पर थाना बाणगंगा में अपराध क्रमांक 1048 / 2019
धारा 379 भादवि
का पंजीबद्ध होने से आरोपियों तथा स्विफ्ट कार को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना
बाणगंगा के सुपुर्द किया । आरोपियों से शहर की अन्य वाहन चोरियों के संबंध मे
विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment