·
आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त
एक एक्टीवा, देशी कट्टा, जिंदा
कारतूस, तलवार, चाकू, छुरा
व बेसबाल का डंडा बरामद ।
·
आरोपियो के विरुद्ध पूर्व में भी हत्या
का प्रयास, लूट, अवैध
शराब विक्रय, अवैध हथियार रखने एवं मारपीट के कई
अपराध पंजीबद्ध है।
इन्दौर
दिनांक 20 जून 2020 - पुलिस
उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मे चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती
एवं संपत्ति संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया
गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष
बागरी एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस
अधीक्षक श्री निहित उपाध्याय के द्वारा थाना प्रभारी हीरानगर श्री अभय नेमा को
दिशा निर्देश देकर धरपकड करने हेतु निर्देशित किया था।
इसी कडी मे कार्यवाही के दौरान दिनांक 19/20.06.2021 की
रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कनकेश्वरी ग्राउण्ड मंगल परिसर गार्डन
इन्दौर के पीछे बैठकर कुछ लोग तलवार, चाकू, डंडा
एवं अन्य सामग्री के साथ पेट्रोल पंप को लूटने की बात कर रहे है। उक्त सूचना की
गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल मौके पर पहुचकर बदमाशों की घेराबंदी के लिए
पुलिस टीम को 03 अलग-अलग टीमों में बांटकर विधिवत
घेराबंदी कर 05 आरोपियो को पकडा गया। पूछताछ करनें पर
अपना नाम (1) विशाल उर्फ विशू पिता बहादुर पवार उम्र
19 साल निवासी 315
कबीटखेडी मेन रोड इन्दौर। (2) राहुल पिता मोहनलाल प्रजापत उम्र 22
साल निवासी ग्राम रूपाखेडी तहसील नागद उज्जैन। (3) रोहित
उर्फ गटका पिता संतोष कहार उम्र 21 साल निवासी 261
कबीटखेडी मेन रोड इन्दौर। (4) राहुल उर्फ डब्ल्यू पिता राजू पडाले
उम्र 20 साल निवासी
299 AS 3तक स्कीम 78
विजयनगर जिला इन्दौर (5) हर्ष उर्फ सीनू पिता गणपत चैधरी उम्र 19
साल निवासी 251 स्कीम न. 136 निरंजनपुर खालसा चैक जिला इन्दौर का होना
बताया। गिरफ्तार किये गये आरोपियो के विरुद्ध थाना हीरानगर के अलावा अन्य थानो पर
भी विभिन्न किस्म के आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।
उक्त आरोपियो के विरुद्ध धारा 399, 402, भादवि
तथा 25ध्27
आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपियो के
विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण की गयी तथा आरोपियो के कब्जे से जब्त एक्टीवा का
मिलान करते थाना हीरनागर के अप.क्र. 408ध्21
धारा 379 में चोरी होना पायी गयी है। आरोपियो से अन्य
घटनाओ के संबंध मे भी सख्ती से पूछताछ की जा रही है, जिससे
अन्य घटनाओ के खुलासा होने की भी संभावना है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में उनि. संजय धुर्वे, उनि.
कमल किशोर, सउनि किशनलाल, सउनि
विजय मिश्रा, प्र.आर. महेन्द्र सिह, प्र.आर.
विनोद पटेल प्र.आर. सुधीर, प्र.आर. गोविन्द मीणा, आर.
इमरत यादव, आर. सुनिल बाजपेयी. आर. विशाल जादौन, आर.
विजय सिंह गौर, आर. जितेन्द्र गोयल, आर.
जितेन्द्र मण्डलोई, आर. अनिल परमार, सै.
मुद्रिका प्रसाद की सराहनीय भुमिका रही है।
No comments:
Post a Comment