· आरोपियो के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त कार एवं मोटर सायकल बरामद ।
इन्दौर- दिनांक 20 जून 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मे उद्घोषित / फरार अपराधियो की पतारसी हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी, अति. पुलिस अधीक्षक श्री शशिकान्त कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक श्री निहित उपाध्याय ने थाना प्रभारी हीरानगर अभय नेमा को प्रकरणो में उद्घोषित / फरार आरोपियो की धरपकड करने हेतु निर्देशित किया था ।
इसी कडी मे कार्यवाही करते हुए दिनांक 19.06.2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना हीरा नगर के दुष्कर्म व अपहरण के प्रकरण फरार आरोपी जो कि आरोपी अजय उर्फ बाबू तंवर के दोस्त राजेन्द्र उर्फ नर्मदा सिंह तथा संदीप उर्फ बिटटू यादव जो चन्द्रगुप्त चौराहे के पास खड़े होकर कही जाने वाले है। मुखबिर की सूचना पाकर मय हमराह फोर्स के चन्द्रगुप्त चौराहे पर पहुँचा जहां पर दो व्यक्ति मुखबिर के बताये हुलिये अनुसार मिले जिनसे नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम क्रमशः 1. संदीप उर्फ बिटटू यादव पिता संजय यादव उम्र 20 साल निवासी ई 135 लवकुश आवास विहार कालोनी सुखलिया इन्दौर व 2. राजेन्द्र उर्फ नर्मदा सिंह पिता दिलीप सिंह सेंगर उम्र 42 साल निवासी 22 कृष्णा फार्म हाउस परमाणु नगर के पीछे राजेन्द्र नगर इन्दौर का बताया। उक्त दोनो से पूछताछ करते दोनो आरोपियों ने अपराध क्रमांक 302/2021धारा 363, 376(2) (N), ipc, 5L/6, 3/4 पाक्सो में पीड़िता को जबरदस्ती पकड़कर अपनी गाड़ी में बिठाकर आरोपी अजय उर्फ बाबू पिता अनिल तंवर के पास ले जाकर अपहरण करने का अपराध करना स्वीकार किया गया। अपराध स्वीकार करने पर दोनो आरोपियो के विधिवत गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना हीरानगर के उप निरीक्षक संजय धुर्वे, आर. जितेन्द्र गोयल, आर जितेन्द्र मण्डलोई आर. विशाल जादौन, आर. अर्पित की सराहनीय भूमिकामिका रही ।
No comments:
Post a Comment