आरोपी के विरुद्ध विभिन्न प्रकार के कुल 09 अपराध हैं पंजीबद्ध ।
इंदौर - दिनांक 20 जून 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर में फरार,ईनामी एवं जिलाबदर अपराधियों धरपकड हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे फरार ईनामी एवं जिलाबदर आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना सदर बाजार का जिलाबदर संदीप उर्फ बायलर नि 51 बक्षीबाग इंदौर का सदर बाजार क्षेत्र में घुम रहा हैं। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर मुताबिक योजना के आरोपी संदीप उर्फ बायलर पिता दुर्गाप्रसाद गौड उम्र 29 वर्ष नि. 51 बक्षीबाग इंदौर को जिलाबदर अवधि में प्रतिबंधित क्षेत्र में घुमते पकडा । आरोपी चोरी, वाहन चोरी, जुआ, अवैध शराब, अवैध हथियार ,अवैध वसुली, मारपीट,जान से मारने की धौस देना जैसे अपराध कारित करने का आदतन बदमाश हैं। बदमाश के विरूद्ध शहर के थाना सदर बाजार में कुल 09 अपराध पंजीबद्ध हैं ।
आरोपी की आपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं जन सामान्य में शांति बनाये रखने के लिए जिला दण्डधिकारी द्वारा दिनांक 02.03.2021 से 06 माह के लिये इंदौर तथा उसके सीमावर्ती राजस्व जिलों से जिलाबदर किया गया । उक्त आरोपी थाना सदर बाजार का जिलाबदर होने से आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सदर बाजार के जिम्मे किया जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना सदर बाजार पर अपराध क्रमांक 219/ 2021 धारा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया ।
No comments:
Post a Comment