Tuesday, April 6, 2021

इलैक्ट्रिक शॉक लगने से घायल हुए व्यक्ति की, डायल-100 टीम ने तत्काल अस्पताल पहुँचाकर बचाई जान

 

दिनाँक 06-04-2021 को जिला इंदौर के थाना बड़गोंदा अंतर्गत केसर बर्डी फाटा में इलैक्ट्रिक शॉक लगने से एक व्यक्ति के घायल हो जाने की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर इंदौर जिले के थाना बड़गोंदा अंतर्गत डायल-100 वाहन क्र.32 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. में तैनात आरक्षक विशाल मंडलोई और पायलेट अर्जुन चौधरी ने घटना स्थल पर पहुँचकर देखा कि, एक निर्माणाधीन मकान में काम करते समय इलैक्ट्रिक शॉक लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया था, जिसकी सूचना मिलते ही डायल-100 स्टाफ द्वारा एफ.आर.व्ही. वाहन से शासकीय अस्पताल महू पहुँचाया गया जहाँ घायल व्यक्ति को उपचार मिला।  इस प्रकार डायल-100 टीम की त्वरित कार्यवाही से घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सकी



No comments:

Post a Comment