Tuesday, April 6, 2021

· कुख्यात गुण्डा व जिलाबदर बदमाश, क्राईम ब्रांच व थाना तुकोगंज की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार।

 

·        आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध है पूर्व के 10 अपराध ।

 

·        आरोपी को उसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए किया गया था 6 माह के लिए जिलाबदर।

 

इंदौर - दिनांक 06 अप्रेल 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर)  इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा फरार,स्थाई वारण्टियों व जिलाबदर बदमाशों की धरपकड़ हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को फरार तथा स्थाई वारण्टियों एवं जिलाबदर बदमाशों के संबंध में सूचना संकलित कर उनकी धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।

            इसी अनुक्रम में फरार स्थाई वारण्टियों व जिलाबदर आरोपी की पतारसी के दौरान क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि थाना तुकोगंज क्षेत्र मे एक जिला बदर बदमाश संदिग्ध अवस्था मे 56 दुकान के बगीचे के पास घूम रहा है जिसे थाना तुकोगंज व क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा । आरोपी का नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम रोहित उर्फ रिंकू पिता राजू गौहर उम्र 29 साल नि.26/4 न्यू पलासिया हरिजन मोहल्ला इंदौर का होना बताया । बदमाश रोहित उर्फ रिंकू थाना तुकोगंज का सूचीबद्ध बदमाश हैं, जिसके विरुध थाना परदेशीपुरा, संयोगितागंज, लसुडिया ,एरोड्रम मे हत्या, हत्या का प्रयास ,अवैध शराब ,मारपीट ,चोरी व अवैध हथियार रखने के प्रकरण पंजीबध्द होकर माननीय न्यायलय में विचाराधीन है । जिस  पर कुल 10 अपराध पंजीबध्द पाये गये है जिसके विरुध थाना तुकोगंज के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला इन्दौर द्वारा दिनांक 02/03/2021 से 6 माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर की राजस्व सीमा से बाहर चले जाने का निष्कासन आदेश पारित किया गया था किन्तु बदमाश द्वारा उक्त आदेश की अवेलना करने पर  पुलिस द्वारा पकड़ा गया । बदमाश रोहित उर्फ रिंकू विरुद्ध थाना तुकोगंज पर अपराध क्र. 221/21 दिनांक 05/04/2021 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधि.1990 की धारा 14 के तहत् गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।

No comments:

Post a Comment