Tuesday, April 6, 2021

घर से निकलकर रास्ता भटकने से गुम 02 मासूम बच्चियों को डायल-100 स्टाफ ने त्वरित कार्यवाही कर परिजनो से मिलाया

 

            आज दिनाँक 06-04-2021 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला इंदौर थाना लसुडिया के अंतर्गत बीजूखेड़ी में दो बच्चियाँ उम्र 06 एवं 07  वर्ष की गुम हो गई है ,पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना प्राप्ति पर इंदौर जिले के थाना लसुडिया के अंतर्गत डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र.13 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक गौतम पाल और पायलेट गोविंद दुबे द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर बच्चियों के परिजन से मिले गुम बच्चियों की फोटो एवं जानकारी लेकर आस-पास क्षेत्र में तलाश एवं पूछताछ की गई। टीम द्वारा लगातार ढूढने पर क्षेत्र की प्रीमियम सिटी में डायल-100 स्टाफ को बच्चियाँ मिली, जिन्हे एफ.आर.व्ही. से माता-पिता के पास लाया गया। जहाँ बच्चियों द्वारा परिजन की पहचान व सत्यापन उपरांत उनके सुपुर्द किया गया। परिजन ने बताया कि हम लोग बीजू खेड़ी मे किराए से रहते है एटीएम से पैसे निकालने गए हुए थे बच्चियाँ घर मे अकेली थी जो घर से निकलकर रास्ता भटक गयी। बच्चियों के मिलने पर उनके माता-पिता ने पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया।



No comments:

Post a Comment