Monday, February 1, 2021

· 70 करोड़ की 70 किलो एम.डी. ड्रग्स के मामले में 02 अन्य आरोपियों को क्राईम ब्रांच इंदौर ने किया गिरफ्तार।

 


·         कई दिनों से राजस्थान में  जायरीन, खादिम और फकीर बनकर डेरा डाले हुए थी क्राइम ब्रांच की टीम, आरोपियों को अजमेर से गिरफ्तार करने में मिली सफलता।

·          दोनों आरोपी है सगे भाई अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों में लगभग 20 वर्षों से हैं संलिप्त।

·         दोनों आरोपियों के विरुद्ध पूर्व से दो दर्जन से भी अधिक प्रकरण हैं दर्ज, कई मामलों में काट चुके हैं सजा।

·         अजमेर एवं आसपास के सीमावर्ती जिलों में सप्लाय करने के साथ ही, दरगाह पर आने वाले देशी एवं विदेशी पर्यटकों को एमडी ड्रग्स पुड़िया बनाकर बेचते थे आरोपीगण।

·          मामले में हो चुकी है अब तक 20 लोगों की गिरफ्तारी।

·          गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर की जायेगी विस्तृत पूछताछ।

 

इंदौर -दिनांक 01 फरवरी 2021- मध्यप्रदेश में शासन के दिशा निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा विभिन्न प्रकार के मनोत्तेजक ड्रग्स सप्लाय करने वाले तस्करों व ड्रग्स पैडलरों के खिलाफ अभियान ’’प्रहार’’ चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री योगेश देशमुख इंदौर जोन इंदौर द्वारा इंदौर जोन के समस्त जिलों में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने हेतु जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया था जिसमें अन्य राज्यों के तस्करों तथा ड्रग्स सप्लायरों के विरूद्ध आसूचना संकलित कर कार्यवाही करने के लिये समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे। पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इंदौर, व पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री  अरविन्द तिवारी द्वारा पूर्व में 70 किलो एमडी ड्रग्स के साथ पकड़े गए आरोपियों के संदर्भ में दर्ज प्रकरण की विवेचना और पतारसी हेतु क्राइम ब्रांच की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन अतिरिक्त अधीक्षक (अपराध शाखा) जिला इंदौर श्री गुरूप्रसाद पाराशर के नेतृत्व में  कर उसको अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध योजनाबद्ध तरीके से समुचित कार्यवाही करने के लिये दिशा निर्देश जारी किये गये।

 

ज्ञातव्य है कि दिनांक 05 जनवरी 2021 को क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा हैदराबाद तेलंगाना व इंदौर म0प्र0 के ड्रग्स तस्करों को पकड़ा गया था जिनसे 70 करोड़ रूपये कीमत की 70 किलो एमडी ड्रग्स बरामद हुई थी जिनके विरूद्ध थाना क्राईम ब्रांच में अपराध क्रमांक 01/21 धारा 08/22, 8/25, 8/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा विवेचनाधीन है।

 

 पुलिस रिमाण्ड के दौरान ज्ञात आरोपियों के संबंध में विवेचना दल की टीम द्वारा पतारसी कर लगातार महाराष्ट्र राजस्थान और मप्र के कई शहरों में दविश दी गई जिसके द्वारा  अब तक ड्रग्स की खरीदी बिक्री व तस्करी से जुड़े तकरीबन 20 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

 

मामले में गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी से कड़ी जोकर गहन पूछताछ की गई जिसमें अजमेर राजस्थान के तस्करों के सम्बन्ध में भी क्राइम ब्रान्च को सुराग मिले थे इसलिए पिछलेकई दिनों से आरोपियो की तलाश में क्राइम ब्रांच इंदौर, राजस्थान में जायरीन और खादिम का भेष बनाकर डेरा डाले हुए थी। टीम ने कड़ी मेहनत और लगन से लगातार सम्भावित ठिकानों में राजस्थान में छापामार कार्यवाहियां की जहाँ से 02 एम0डी0 ड्रग्स के तस्करों को दबोचने में सफलता अर्जित की।

 

1. खुर्शीद आलम उर्फ कुड़ी बाबा खान पिता अहमद नूर उम्र 46 वर्ष निवासी पीली खान नई बस्ती अजमेर स्थाई पता गंगवाना गांव राजस्थान को अजेमर से हिरासत में लिया। आरोपी कक्षा आठवीं तक पढ़ा है तथा रोडवेज बस स्टैंड अजमेर पर चाय एवं नाश्ते की दुकान चलाता है चाय नाश्ते की दुकान की आड़ में आरोपी पूर्व से ब्राउन शुगर गांजा और चरस बेचने का अवैध गोरख धंधा करता था इस अवैध कारोबार के चलते आरोपी कई बार पुलिस गिरफ्त में आया जिसके विरुद्ध अब तक राजस्थान के थाना सिविल लाइन अजमेर, थाना कोतवाली, थाना क्लॉक टावर, थाना अलवर गेट, थाना प्रताप नगर, एवं थाना पुष्कर मैं लगभग दो दर्जन अपराध विभिन्न संगीन धाराओं में पूर्व से पंजीबद्ध है। आरोपी ने बताया कि वह कई मामलों में सजायाफ्ता भी रहा है तथा वर्तमान में इसके विरुद्ध लगभग 10 प्रकरण अलग-अलग धाराओं में माननीय न्यायालय में विचाराधीन है आरोपी ने बताया कि वह अब तक राजस्थान के विभिन्न जिलों में 10 क्विंटल से अधिक गांजा एवं 15 से 20 किलो के आसपास अवैध चरस भेज चुका है तथा वर्तमान में एमडी ड्रग्स की तस्करी एवं बिक्री कर रहा था आरोपी ने बताया कि वह अजमेर में दरगाह पर आने वाले देशी- विदेशी पर्यटकों एवं दर्शनार्थियों को भी ड्रग्स मुहैया कराता था जो लोग नशा करने के शौकीन होते थे उन्हें चाय नाश्ते की दुकान की आड़ में एमडी ड्रग्स उपलब्ध कराता था चूँकि आरोपी के कई अन्य परिचित तस्कर भी इस प्रकार की ड्रग्स की तस्करी में संलिप्त थे जिनसे वह ड्रग्स खरीद कर अजमेर के नशेड़ियों सहित वहां आने वाले देशी विदेशी लोगों को मुहैया कराता था आरोपी ने बताया कि वह राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र और  मध्य प्रदेश के तस्करों के संपर्क में था जिनसे ड्रग्स खरीदता था तथा उन्हें ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करता था एवं कभी कभी कैश में भी लेनदेन करना आरोपी ने स्वीकार किया है। आरोपी के अनुसार अजमेर में गांजा चरस भांग हीरोइन और एमडी ड्रग्स का नशा काफी लोगों द्वारा किया जाता है अतः वहां पर अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी व खरीदी बिक्री में कई लोग लीन हैं आरोपी ने बताया कि वह अब तक तकरीबन पचास लाख रुपए से अधिक कि ड्रग्स खपा चुका है।

 

2. आरोपी रज्जाक पिता अहमद नूर उम्र 52 वर्ष निवासी दारू के ठेके के पास लोहा खान पीली खान नई बस्ती अजमेर स्थाई पता गांव गंगवाना राजस्थान को भी क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम ने पतारसी कर गिरफ्तार किया है जोकि आरोपी खुर्शीद आलम का भाई है यह दोनों भाई ड्रग्स की तस्करी में कई वर्षों से संलिप्त है। आरोपी रज्जाक पर लगभग 29 अपराध अजमेर एवं उसके अन्य सीमावर्ती जिलों में पूर्व से दर्ज हैं अतः दोनों भाइयों का विस्तृत आपराधिक रिकॉर्ड पूर्व से दर्ज है उक्त आरोपी स्वयं एवं अपने भाई के साथ मिलकर राजस्थान के कई जिलों में पूर्व में ब्राउन शुगर, गांजा, चरस, जैसे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करता था लेकिन गत दो-तीन वर्षों से यह एमडी ड्रग्स की तस्करी व बिक्री में संलिप्त था आरोपी ने बताया कि वह महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश के तस्करों के संपर्क में था जिनसे उसने अब तक लगभग 10 किलो से अधिक ड्रग्स खरीदी है तथा राजस्थान के विभिन्न जिलों में सप्लाई भी कर दी है आरोपी ने कई अन्य नामों का भी खुलासा किया है जिनको वह ड्रग्स बेचता था अथवा जिनसे ड्रग्स खरीदता था। उक्त आरोपी भी कई प्रकरणों में सजा काट चुका है लेकिन लगातार अवैध मादक पदार्थों की खरीदी बिक्री के मामले में वर्तमान में भी सक्रिय था अजमेर की दरगाह पर आने वाले जायरीन लोगों के साथ रहकर यह स्वयं  ड्रग्स का नशा करने का आदी हुआ उसके बाद उसने महसूस किया कि एमडी ड्रग्स के नशे के बाद शरीर में फुर्ती आती है जिसके बाद इसने अन्य राज्यों के तस्करों से सम्बन्ध बनाकर ड्रग्स खरीदी शुरू की और अजमेर में आने वाले विभिन्न देशों के पर्यटकों को पुड़िया बनाकर ड्रग्स बेचना आरंभ किया तथा धीरे-धीरे राजस्थान के कई जिलों में अपने गुर्गे स्थापित कर लिए जिनके माध्यम से वह ड्रग्स का अच्छा खासा मार्केट तैयार कर चुका था।

 

 पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से की गई विस्तृत पूछताछ में उपरोक्त दोनों आरोपियों के नामों का खुलासा हुआ था जिनकी पतारसी के हर संभव प्रयास क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा किया जा रहा था इन्हें अजमेर से गिरफ्तार करने में सफलता टीम को मिली है थाना क्राइम ब्रांच के अपराध क्रमांक 1/ 21 धारा 8 /22, 8/ 25 और 8 / 29 एनडीपीएस एक्ट के मामले में गिरफ्तारी ली गई है दोनों आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया जाकर विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से विस्तृत पूछताछ की जाएगी जिसमें अन्य कई नामों का खुलासा होने की भी संभावना है।

No comments:

Post a Comment