Sunday, January 31, 2021

*राष्ट्रीय महिला आयोग दिल्ली द्वारा कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी अभिन्न सेवाओं के लिए, जिला इंदौर के पुलिस थाना रावजी बाजार की टीआई श्रीमती सविता चौधरी को किया सम्मानित।*


राष्ट्रीय महिला आयोग के 29 वें स्थापना दिवस के अवसर पर, आज दिनांक 31 जनवरी 2021 को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कोरोना काल में अपने अपने कर्तव्यों के तहत उत्कृष्ट योगदान देने पर *कोरोना वुमंस वॉरियर्स* *असली हीरो* के रूप में पूरे देश से महिला कर्मचारियों  का चयन कर, उन्हें सम्मानित किया गया।  जिसमे मध्यप्रदेश से कोविड -19 लॉक डाउन के दौरान विपरीत परिस्थितियों में कोरोना संकमण से प्रभावितों के लिए कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों में से  पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश द्वारा  निरीक्षक श्रीमती सविता चौधरी,  थाना प्रभारी रावजी बाजार, इदौर   का चयन किया गया था। 


राष्ट्रीय महिला आयोग के उक्त कार्यक्रम में इंदौर पुलिस का गौरव बढ़ाते हुए माननीय केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर जी, माननीय केंद्रीय जल संसाधन मंत्री श्री रतन लाल कटारिया जी, महिला आयोग की अध्यक्ष सुश्री रेखा शर्मा व अन्य पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षक श्रीमती सविता चौधरी को उनके द्वारा की गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।







No comments:

Post a Comment